उत्तराखंड उच्च न्यायालय में पंचायती राज चुनाव को लेकर आज भी सुनवाई जारी रहेगी। कल मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति जी० नरेन्द्र और न्यायमूर्ति आलोक मेहरा की खंडपीठ के समक्ष सुनवाई हुई। इस दौरान सरकार की ओर से न्यायालय में जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत और ग्राम प्रधानों की सभी सीटों का पूर्व का और नया विवरण प्रस्तुत किया गया।
याचिकाकर्ताओं के अधिवक्ताओं ने आरक्षण में अनियमितता संबंधी तर्क और दस्तावेज प्रस्तुत किए।