उज़्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शौकत मिर्जियोयेव ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से फ़ोन पर बातचीत की। बातचीत के दौरान, राष्ट्रपति मिर्जियोयेव ने आगामी 79वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री और भारत की जनता को अपनी बधाई तथा शुभकामनाएं दीं। दोनों नेताओं ने व्यापार, संपर्क, स्वास्थ्य, प्रौद्योगिकी और द्विपक्षीय सहयोग के कई प्रमुख क्षेत्रों में हुई प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी चर्चा की और भारत तथा मध्य एशिया के बीच सदियों पुराने संबंधों को और मज़बूत करने की प्रतिबद्धता दोहराई।
Site Admin | अगस्त 12, 2025 9:43 अपराह्न
उज़्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शौकत मिर्जियोयेव ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से फ़ोन पर बातचीत की
