ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन ने कहा है कि अगर वाशिंगटन तेहरान के खिलाफ बल प्रयोग करने से परहेज करता है, तो अमरीका के साथ समझौता संभव है। उन्होंने कल तेहरान में कतर के प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान बिन जसीम अल थानी के साथ बैठक के दौरान यह बातें कही।
ओमान के विदेश मंत्री सैय्यद बद्र बिन हमद बिन हामूद अलबुसैदी के साथ एक अलग बैठक में राष्ट्रपति पेजेशकियन ने तेहरान और वाशिंगटन के बीच अप्रत्यक्ष वार्ता की मेजबानी में ओमान की “प्रतिबद्ध और रचनात्मक” भूमिका की प्रशंसा की। उन्होंने उम्मीद जताई कि ये वार्ताएं पश्चिम एशिया में स्थायी स्थिरता सुनिश्चित करने में सक्षम एक निष्पक्ष समझौते की ओर ले जाएंगी।