मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 18, 2025 8:54 अपराह्न

printer

ईरान और रूस जैसे स्वतंत्र देशों के बीच सहयोग वैश्विक एकध्रुवीयता के अंत का संकेत है: मसूद पेजेशकियान

ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियान ने कहा है कि ईरान और रूस जैसे स्वतंत्र देशों के बीच सहयोग वैश्विक एकध्रुवीयता के अंत का संकेत है। पेजेशकियान ने यह वक्‍तव्‍य तेहरान में रूसी ऊर्जा मंत्री सर्गेई त्सिविलेव के साथ अपनी बैठक के दौरान दी।

 

उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि देश बिना किसी एकतरफ़ा शक्तियों पर निर्भर हुए भी विकसित हो सकता है। श्री त्सिविलेव के साथ अपनी बैठक के दौरान, पेजेशकियान ने ईरान और रूस के बीच चल रहे सहयोग के प्रति आशा जताई साथ ही द्विपक्षीय समझौतों के कार्यान्वयन में तेज़ी लाने की बात कही। ईरान के राष्ट्रपति ने दोनों देशों द्वारा अपने समझौतों को साकार करने के लिए, विशेष रूप से परिवहन, ऊर्जा और बिजली उत्पादन क्षेत्रों में, साझा दृढ़ संकल्प पर भी ज़ोर दिया।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला