इरान के विदेश मंत्री सईद अब्बास अराघची ने कहा है कि ईरान और अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी-आईएईए एक नये सहयोग समझौते के करीब बहुत करीब पहुंच गये हैं। उन्होंने यह बात तेहरान में एक सम्मेलन के दौरान कही। ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी इरना के अनुसार उनकी यह टिप्पणी शुक्रवार को ईरान और आईएईए के बीच शुरू हुई, ताजा बातचीत के बाद सामने आई है।
श्री अराघची ने अमरीका के साथ संभावित परमाणु वार्ता का भी संकेत दिया। उन्होंने बताया कि मध्यस्थों के जरिये संदेशों का आदान-प्रदान हुआ है। ईरान और अमरीका ने गत 15 जून को ओमान में परोक्ष वार्ता के छठे दौर की योजना बनाई थी, लेकिन 13 जून को इस्राइल द्वारा ईरान के परमाणु और सैन्य ठिकानों पर हमलों के बाद यह बैठक रद्द कर दी गई थी। अमरीका ने भी 22 जून को ईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर हमले किये थे।
इन हालात को देखते हुए ईरान की संसद ने अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के साथ सहयोग स्थगित करने का विधेयक पारित किया। यह कानून IAEA निरीक्षकों को ईरानी परमाणु स्थलों तक पहुँचने से प्रतिबंधित करता है, जब तक कि सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सुरक्षा और संप्रभुता की रक्षा की पुष्टि न कर दे।