लेबनान के स्थानीय अधिकारियों और सुरक्षा सूत्रों के अनुसार दक्षिणी लेबनान के क्षेत्रों को निशाना बनाकर किए गए इस्राइल के कई हवाई हमलों में लगभग पांच लोग मारे गए हैं। ये हमले आज तड़के हुए हैं। इस क्षेत्र के कई स्थानों को निशाना बनाया गया है। इस कारण पहले से ही अशांत क्षेत्र में तनाव और बढ़ गया है।
लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार नागरिकों सहित कई लोग हताहत हुए हैं। हालांकि पीडितों की पहचान को लेकर व्यापक जानकारी अभी नही दी गई है। इन हवाई हमलों में प्रभावित क्षेत्रों में आवासीय भवनों और सड़कों सहित बुनियादी ढांचे बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं।
सुरक्षा सूत्रों ने संकेत दिया कि इजराइल की सेना सदिग्ध लड़ाकों के ठिकानों को निशाना बना रही है। हालांकि इस्राइल के किसी अधिकारिक वक्तव्य में इन अभियानों के सटीक उद्देश्य की पुष्टि नही की गई है। दक्षिणी लेबनान में इजराइल और सशस्त्र गुटों के बीच जारी सीमापार से तनावों के बीच ये हवाई हमले हुए हैं।
नवम्बर 2024 में एक संघर्षविराम समझौता हुआ था, लेकिन हिजबुल्लाह गुट की गतिविधियों को निशाना बनाने की दावेदारी करके इजराइली बलों ने दक्षिणी लेबनान में लगभग रोजाना हमले किए।