जून 17, 2025 5:04 अपराह्न

printer

इस्राइली धरती पर सबसे बड़े और सबसे तीव्र मिसाइल हमले की तैयारी जोरों पर: ईरानी मीडिया

ईरान और इस्राइल आज लगातार पाँचवें दिन भी एक-दूसरे पर हमले कर रहे हैं। दोनों देशों में फ्लैशपॉइंट क्षेत्रों में नागरिकों को हमलों का सामना करना पड रहा है। तेल अवीव और येरुशलम में विस्फोटों की आवाज़ सुनी गई। इस्राइल की सेना ने कहा कि ईरान ने मिसाइलों से नए हमले किए हैं। ईरान ने इस्राइली हमलों के जवाब में दो बार मिसाइलों से हमले किए। आज सवेरे, मध्य और उत्तरी इस्राइल के कुछ हिस्सों में हवाई हमले की चेतावनी दी गई।

ईरानी मीडिया ने बताया कि इस्राइली धरती पर सबसे बड़े और सबसे तीव्र मिसाइल हमले की तैयारी चल रही है। दूसरी ओर, इज़राइल की सेना ने कहा कि उसने पश्चिमी ईरान में सैन्य ठिकानों पर कई बड़े हमले किए। इस्राइल की सेना ने दावा किया कि उसने रात भर के हमले में ईरान के युद्धकालीन चीफ ऑफ़ स्टाफ़ और सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई के करीबी सहयोगी अली शादमानी को मार गिराया।

ईरान में, संघर्ष शुरू होने के बाद से कम से कम 224 लोग मारे गए हैं जबकि इज़राइल में 24 लोगों के मारे जाने की खबर है। इसी से संबंधित घटनाक्रम में, चीन ने आज अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर आरोप लगाया कि उनकी टिप्पणियों से ईरान और इस्राइल के बीच बढ़ते संघर्ष की आग को हवा मिल रही है।

इससे पहले ट्रंप ने तेहरान के निवासियों को तुरंत ईरानी राजधानी खाली करने की चेतावनी दी थी। इस बीच, अमरीकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने पश्चिमी एशिया में अतिरिक्त सेना तैनात करने का आदेश दिया है।