इस्पात और भारी उद्योग मंत्री एच.डी. कुमारस्वामी ने आज नई दिल्ली में भारत स्टील के आधिकारिक लोगो और वेबसाइट का अनावरण किया। संपूर्ण इस्पात मूल्य श्रृंखला में विकास, नवाचार और स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता के अंतर्गत द्वितीयक इस्पात क्षेत्र के लिए आयोजित एक कार्यशाला के दौरान यह अनावरण किया गया।
भारत स्टील, इस्पात पारिस्थितिकी तंत्र पर मंत्रालय का प्रमुख अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन सह प्रदर्शनी है, जो अगले वर्ष राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित की जाएगी। इसका उददेश्य देश में सबसे बड़ी इस्पात प्रदर्शनी का आयोजन करना । इसमें वैश्विक उद्योग जगत के नीति निर्माता, प्रौद्योगिकी प्रदाता और निवेशक एक साथ आएंगे। यह आयोजन देश की क्षमताओं का प्रदर्शन करेगा, हरित तथा टिकाऊ इस्पात निर्माण और घरेलू तथा अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में अवसरों को बढ़ावा देगा।