इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि दस लाख नागरिकों को निःशुल्क आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इसमें ग्राम स्तरीय उद्यमियों को प्राथमिकता दी जाएगी। श्री वैष्णव ने आज नई दिल्ली के यशोभूमि सम्मेलन केंद्र में डिजिटल इंडिया के 10 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित ‘सीएससी दिवस’ कार्यक्रम में यह बात कही।
श्री वैष्णव ने सामान्य सेवा केंद्र कार्यकर्ताओं के प्रयासों और उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पूरे देश के ग्राम स्तरीय उद्यमियों ने डिजिटल इंडिया का लाभ प्रत्येक नागरिक तक पहुँचाकर एक उल्लेखनीय उदाहरण प्रस्तुत किया है।