इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि एआई नई औद्योगिक क्रांति है। उन्होंने हितधारकों से डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना के साथ एआई को एकीकृत करने के बारे में विचार साझा करने का आग्रह किया। दिल्ली में भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के कार्यक्रम में श्री वैष्णव ने कहा कि आधार कई पहलों का ‘आधार’ है।
इस अवसर पर प्राधिकरण ने सुरक्षित डिजिटल सत्यापन और क्यूआर-आधारित डेटा साझाकरण के लिए नया आधार ऐप शुरु किया।