इतालवी अभियोजकों ने आज कहा कि वे गूगल के खिलाफ कर चोरी की जांच को खत्म करने की मांग करेंगे, क्योंकि प्रौद्योगिकी दिग्गज ने 32 करोड 60 लाख यूरो का भुगतान करने पर सहमति जताई है। मिलान के अभियोजकों ने 2015-2019 के दौरान इटली में आय पर करों का भुगतान न करने के लिए गूगल के खिलाफ जांच शुरू की थी।
Site Admin | फ़रवरी 19, 2025 9:08 अपराह्न
इतालवी अभियोजक गूगल के खिलाफ कर चोरी की जांच को खत्म करने की मांग करेंगे