दूरसंचार विभाग और अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ ने आज नई दिल्ली में इंडिया मोबाइल कांग्रेस में संयुक्त रूप से एआई फॉर गुड इम्पैक्ट इंडिया सम्मेलन 2025 का आयोजन किया। इस शिखर सम्मेलन का उद्घाटन दूरसंचार सचिव डॉ. नीरज मित्तल और दूरसंचार मानकीकरण नीति विभाग के उप-निदेशक बिलेल जमौसी ने किया।
दूरसंचार सचिव ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता की दोहरी प्रकृति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एआई में नेटवर्क इंटेलिजेंस और ग्राहक सेवा को बेहतर बनाने की अपार क्षमता है। उन्होंने कहा कि लोगों को एआई के दुरुपयोग जैसे डीपफेक और वित्तीय धोखाधड़ी के प्रति सतर्क रहना चाहिए।