आयकर विभाग ने कल तक वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 19 लाख 21 हजार करोड रुपये का प्रत्यक्ष कर संग्रह किया है। यह कर संग्रह पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि की तुलना में बीस प्रतिशत अधिक है। इसमें नौ लाख 24 हजार करोड रुपये से अधिक के निगमित कर और नौ लाख 53 हजार करोड रुपये के गैर-निगमित कर शामिल हैं।
आयकर विभाग ने कल तक तीन लाख 38 हजार करोड रुपये से अधिक के रिफंड भी जारी किए हैं। शुद्ध प्रत्यक्ष कर में 16 प्रतिशत से अधिक वृद्धि के साथ 15 लाख 82 हजार करोड रुपये से ज्यादा का संग्रह किया गया है।