मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 2, 2025 12:13 अपराह्न

printer

आज सकारात्मक रुख के साथ हुई भारतीय बेंचमार्क सूचकांकों की शुरुआत

जीएसटी परिषद की दो दिवसीय बैठक से पहले निवेशकों के आशावादी बने रहने से आज भारतीय बेंचमार्क सूचकांकों की शुरुआत सकारात्मक रुख के साथ हुई। निवशेकों को दरों में बड़े बदलाव की उम्मीद है। शेयर बाजार शुरुआती कारोबार में संसेक्‍स लगभग 316 अंक चढ़ा और 80,680 पर पहुंच गया  जबकि निफ्टी 108 अंक चढकर 24,733 के ऊपर रहा।