आज विश्व रेडियो दिवस है। इस अवसर पर गोड्डा जिला उद्योग केंद्र में गोड्डा रेडियो श्रोता संघ द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य हाजी इकरारुल हसन आलम समेत कई अतिथियों ने रेडियो के स्वर्णिम युग को याद किया।
Site Admin | फ़रवरी 13, 2025 9:39 अपराह्न
आज विश्व रेडियो दिवस है
