आज विश्वभर में ईसाई धर्म के लोग आस्था और भाईचारे के साथ गुड फ्राइडे मना रहे हैं। ईसाई कैलेंडर में यह दिन आध्यात्मिक मनन और समर्पण का पावन दिन है। इसी दिन ईसा मसीह को सलीब पर चढ़ाया गया था। श्रद्धालु अपने पापों के लिये क्षमा मांगने और यीशु मसीह के बलिदान का आभार व्यक्त करने के लिए चर्च में एकत्र होते हैं।
इसाई बहुल राज्य, नागालैंड में इसके लिए विशेष तैयारियां की गयी हैं। राजधानी कोहिमा में, कैथोलिक मण्डली यीशु के अंतिम बलिदान के प्रतीक रूप में क्रॉस लेकर निकलेगी।
नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने कहा कि यीशु मसीह का निस्वार्थ प्रेम लोगों को क्षमा, दया और शाश्वत जीवन की आशा देता है। मुख्यमंत्री ने यीशु मसीह के बलिदान पर चिंतन-मनन करने का भी अनुरोध किया।