आज रात चलने वाली ट्रेन संख्या-22323 कोलकाता-गाजीपुर सिटी शब्दभेदी एक्सप्रेस गाजीपुर सिटी के बदले औड़िहार तक ही जाएगी। रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, पूर्वोतर रेलवे क्षेत्र के छपरा-औड़िहार के बीच सब-वे निर्माण को लेकर 27 और 31 दिसंबर के छह घंटे के ट्रैफिक ब्लॉक के कारण ट्रेन प्रभावित होगी।
Site Admin | दिसम्बर 26, 2024 3:23 अपराह्न
आज रात चलने वाली ट्रेन संख्या-22323 कोलकाता-गाजीपुर सिटी शब्दभेदी एक्सप्रेस गाजीपुर सिटी के बदले औड़िहार तक ही जाएगी
