मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जनवरी 24, 2025 1:33 अपराह्न

printer

आज मनाया जा रहा है राष्‍ट्रीय बालिका दिवस

आज राष्‍ट्रीय बालिका दिवस मनाया जा रहा है। यह दिन बालिकाओं के अधिकारों, शिक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य और सुरक्षा पर समाज का ध्‍यान आकर्षित करने के उद्देश्‍य से मनाया जाता है। इसका उद्देश्‍य प्रत्‍येक बालिका के सम्‍मान और उन्‍हें आगे बढ़ने, पढ़ने के समान अधिकार उपलब्‍ध कराने के लिए प्रेरित करना भी है।

 

बालिकाओं की शिक्षा, उनके अधिकार और उन्‍हें विकास के सभी अवसर उपलब्‍ध कराने के लिए 22 जनवरी 2015 को प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की ओर से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरूआत की गयी थी। राष्‍ट्रीय बालिका दिवस 2025 का विषय है-उज्‍जवल भविष्‍य के लिए बालिकाओं का सशक्तिकरण।

 

महिला और बाल विकास मंत्रालय की ओर से भारत में पहली बार 2008 में राष्‍ट्रीय बालिका दिवस की शुरूआत की गई थी। इस दिन का उद्देश्‍य बाल विवाह, भूण हत्‍या और लैंगिक असमानता जैसे गंभीर मुद्दों की ओर समाज का ध्‍यान आकर्षित करना है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला