सेवा पखवाड़े के अंतर्गत आज नई दिल्ली में, आकाशवाणी परिसर में स्वच्छता शपथ का आयोजन किया गया। आकाशवाणी के महानिदेशक राजीव कुमार जैन ने अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ दिलाई।
आकाशवाणी के महानिदेशक राजीव कुमार ने शपथ लेने वाले सदस्यों से आग्रह किया कि वे स्वच्छता के लिए हर वर्ष कम से कम 100 घंटे समर्पित करने का आग्रह किया। शपथ में इस बात पर ज़ोर दिया गया कि न तो स्वयं कूड़ा फैलाएं और न ही दूसरों को फैलाने दें, साथ ही अधिक से अधिक लोगों को भी स्वच्छता की शपथ लेने के लिए प्रेरित करें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर कल शुरू हुआ सेवा पखवाड़ा 2 अक्टूबर को गांधी जयंती तक चलेगा।