मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 25, 2024 10:00 अपराह्न | AIR

printer

आकाशवाणी का समाचार सेवा प्रभाग साप्‍ताहिक कार्यक्रम “पब्लिक स्पीक” में कल रात 09.30 बजे का विषय नेत्रदान के महत्व पर एक परिचर्चा प्रसारित करेगा

 

 

 

    आकाशवाणी का समाचार सेवा प्रभाग साप्‍ताहिक कार्यक्रम “पब्लिक स्पीक” में कल रात 09.30 बजे का विषय नेत्रदान के महत्व पर एक परिचर्चा प्रसारित करेगा। कार्यक्रम के लिए हमारे स्टूडियो में डॉ. शिखा जैन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, नेत्र रोग विभाग, डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल शामिल होंगी।

    कार्यक्रम के दौरान श्रोता विषय से संबंधित प्रश्‍न विशेषज्ञ से पूछ सकते हैं। टेलीफोन नंबर 011-23 42 10 50 और 011-23 31 44 44 पर प्रश्‍न पूछे जा सकेंगे। इसके अलावा वाट्सऐप नंबर 92-89-09-40-44 पर भी सवाल भेजे जा सकते हैं। हैशटैग आस्‍क ए.आई.आर. के साथ सोशल मीडिया एक्‍स पर भी सवाल पोस्‍ट किये जा सकेंगे।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला