मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 4, 2025 9:19 अपराह्न

printer

आईसीजी चेन्नई तट पर आयोजित करेगा 10वां राष्ट्रीय प्रदूषण प्रतिक्रिया अभ्यास

भारतीय तटरक्षक बल -आईसीजी कल से तमिलनाडु के चेन्नई तट पर राष्ट्रीय स्तर के प्रदूषण प्रतिक्रिया अभ्यास -नैटपोलरेक्स-एक्स का 10वां संस्करण आयोजित करेगा। आईसीजी ने एक बयान में कहा कि यह दो दिवसीय अभ्यास समुद्री तेल रिसाव की घटनाओं से निपटने के लिए भारत की राष्ट्रीय तैयारियों का मूल्यांकन और उसे बढ़ाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह अभ्यास अंतर-एजेंसी सहयोग को और मज़बूत करेगा, सर्वोत्तम पद्धतियों को अपनाने को बढ़ावा देगा, और समुद्री पर्यावरण प्रबंधन, परिचालन तत्परता और तकनीकी एकीकरण में नए मानक स्थापित करेगा।

इस आयोजन में केंद्रीय मंत्रालयों, तटीय राज्य सरकारों, प्रमुख बंदरगाहों, तेल प्रबंधन एजेंसियों और समुद्री संगठनों सहित विभिन्न हितधारकों की सक्रिय भागीदारी की उम्मीद है। इस आयोजन में 32 देशों के 40 से अधिक विदेशी पर्यवेक्षक और 100 से अधिक राष्ट्रीय प्रतिनिधि भाग लेंगे, जिससे यह समुद्री प्रदूषण प्रतिक्रिया के लिए एक वैश्विक रूप से प्रासंगिक मंच बन जाएगा।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला