अगस्त 2, 2024 4:29 अपराह्न

printer

आईसीएमआर को संयुक्त रूप से कोवैक्सिन विकसित करने के लिए बीबीआईएल से रॉयल्टी के रूप में 172 करोड़ रुपये मिले

 

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद – आईसीएमआर को संयुक्त रूप से कोवैक्सिन विकसित करने के लिए भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड- बीबीआईएल से रॉयल्टी के रूप में 172 करोड़ रुपये मिले। आज लोकसभा में स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि कोवैक्सिन के लिए पेटेंट दाखिल करने के दौरान सह-स्वामित्व और सह-आविष्कारक के रूप में आईसीएमआर का नाम नहीं डालने पर सरकार की आपत्ति के बाद, बीबीआईएल ने अपनी गलती स्वीकार की और उन्होंने इसमें सुधार किया है। यह अब आईसीएमआर, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी सहित तीन वैज्ञानिक कोवैक्सिन के सह-मालिक और सह-आविष्कारक हैं।  

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला