आईपीएल क्रिकेट में कल अहमदाबाद में गुजरात टाईटन्स ने मुम्बई इंडियंस को 36 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 196 रन बनाए। साई सुदर्शन ने 63 रन की पारी खेली। मुम्बई की ओर से हार्दिक पांड्या ने दो विकेट लिए।
जवाब में मुम्बई इंडियंस की टीम 20 ओवर में छह विकेट पर 160 ही बना सकी। सूर्य कुमार यादव ने 48 रन बनाए। गुजरात के लिए मुहम्मद सिराज और पी कृष्ण ने दो-दो विकेट लिए।
प्रतियोगिता में आज डेल्ही कैपिटल्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। मैच विशाखापट्टणम में दोपहर बाद तीन बजकर तीस मिनट से खेला जायेगा। गुवाहाटी में शाम साढ़े सात बजे राजस्थान रॉयल्स चेन्नई सुपर किंग्स से खेलेगा।