मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 12, 2025 6:55 पूर्वाह्न

printer

आईपीएल: कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को आठ विकेट से हराया

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) क्रिकेट में कल रात चेन्नई में कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को आठ विकेट से हरा दिया। चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुये निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 103 रन बनाये। कोलकाता नाइट राइडर्स के सुनील नरेन ने तीन, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा ने दो-दो विकेट लिए।

 

जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 11वें ओवर में ही विजयी लक्ष्य हासिल कर लिया। सलामी बल्लेबाज सुनील नरेन ने 18 गेंदों पर 44 रन बनाए। चेन्नई सुपर किंग्स के अंशुल कंबोज और नूर अहमद ने एक-एक विकेट लिया। सुनील नरेन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

 

प्रतियोगिता में आज लखनऊ में दोपहर बाद साढे तीन बजे गुजरात टाइटन्स का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा। एक अन्‍य मुकाबले में हैदराबाद में शाम साढे सात बजे पंजाब किंग्स का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से होगा।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला