मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 15, 2025 8:08 अपराह्न

printer

आईएनएस निस्तार सिंगापुर में बहुराष्ट्रीय अभ्यास प्रशांत क्षेत्र 2025 में ले रहा है भाग

भारतीय नौसेना का नवीनतम स्वदेशी रूप से डिज़ाइन और निर्मित डाइविंग सपोर्ट वेसल आईएन एस निस्तार सिंगापुर में बहुराष्ट्रीय अभ्यास प्रशांत क्षेत्र 2025 में भाग ले रहा है। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि आज से शुरू हुए इस द्विवार्षिक अभ्यास में 40 से अधिक देश भाग लेंगे। मंत्रालय ने कहा कि गहरे जलमग्न बचाव वाहनों के लिए मदरशिप के रूप में, निस्तार आगामी सप्ताह में अन्य भाग लेने वाले देशों के साथ बहुराष्ट्रीय पनडुब्बी बचाव अभ्यास और विषय वस्तु विशेषज्ञ आदान-प्रदान में भाग लेगा।

 

यह अभ्यास मुख्य रूप से दो चरणों में आयोजित किया जाएगा, जिसमें बंदरगाह और समुद्री चरण शामिल हैं। सप्ताह भर चलने वाले बंदरगाह चरण में पनडुब्बी बचाव प्रणालियों पर गहन चर्चा, विषय वस्तु विशेषज्ञ आदान-प्रदान, एक चिकित्सा संगोष्ठी और भाग लेने वाले देशों के बीच क्रॉस-डेक दौरे शामिल होंगे। अभ्यास के समुद्री चरण में आइएनएस निस्तार और पनडुब्बी बचाव इकाई ई दक्षिण चीन सागर में भाग लेने वाली संपत्तियों के साथ कई हस्तक्षेप और बचाव कार्यों में शामिल होंगे।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला