आईआईटी भुवनेश्वर में लगभग 5 करोड़ रूपये की लागत से ‘नमो सेमीकंडक्टर प्रयोगशाला’ स्थापित की जाएगी। इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्यौगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसकी मंज़ूरी दे दी है। इस प्रयोगशाला में सेमीकंडक्टर प्रशिक्षण, डिज़ाइन और निर्माण के लिए आवश्यक उपकरण और सॉफ्टवेयर उपलब्ध होंगे। मंत्रालय के अनुसार, इस प्रयोगशाला में युवाओं को उद्योग के अनुकूल कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा।
यह लैब देश में बढ़ते सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम के लिए उत्प्रेरक का काम करेगी जिससे ‘मेक इन इंडिया’ तथा ‘डिज़ाइन इन इंडिया’ पहलों को बढ़ावा मिलेगा।