असम की बाढ़ की स्थिति में थोड़ा सा सुधार जरूर हुआ है, लेकिन 27 जिलों में 22 लाख से अधिक लोग अभी भी बाढ़ से जूझ रहे हैं। असम में बाढ़ में मरने वालों की संख्या 72 तक पहुंच गई है।
राज्य भर में 91 राजस्व मंडलों के तीन हजार एक सौ से अधिक गांव बाढ़ से प्रभावित हैं और उन्नचास हजार हेक्टेयर से अधिक फसल क्षेत्र को नुकसान पहुंचा है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों ने कल दो सौ 18 लोगों को बचाया।
ब्रह्मपुत्र, बराक और उनकी सभी सहायक नदियाँ खतरे के स्तर से ऊपर बह रही हैं। बाढ़ के कारण कल एक सौ 27 सड़कों और दो पुलों के अलावा अन्य बुनियादी ढांचे को भी नुकसान पहुंचा।
राज्य सरकार ने दो सौ 45 राहत शिविर और दो सो 98 राहत वितरण केंद्र खोले हैं। 53 हजार से ज्यादा लोग राहत शिविरों में हैं ।