अल्मोड़ा के सोबन सिंह जीना विश्व विद्यालय परिसर में राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। विश्वविद्यालय परिसर के दृश्य कला एवं चित्रकला के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर शेखर चंद्र जोशी ने बताया कि युवा संसद महोत्सव के तहत तीन चरणों में प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। उन्होंने बताया कि जिला स्तर, राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता का विषय विकसित भारत रखा गया है। उन्होंने कहा कि युवा संसद महोत्सव कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए अग्रसर करना है।
वहीं प्रतिभागी छात्रा, गीतांजलि ने कहा कि देश को विकसित करने के लिए, बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ, स्वच्छता, स्वास्थ्य, शिक्षा समेत मूलभूत आवश्यकताओं से जुड़े सभी कार्यक्रमों पर ध्यान देना होगा।
गौरतलब है कि हर साल आयोजित होने वाले युवा संसद महोत्सव का उद्देश्य युवाओं को लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं से जोड़ना और देश के प्रति उनकी सोच को एक बड़ा मंच देना है।