जनवरी 7, 2026 10:03 अपराह्न

printer

अमरीकी सेना ने उत्तरी अटलांटिक महासागर में वेनेजुएला के रूसी ध्वज वाले तेल टैंकर ‘मरीनारा’ को जब्त किया

अमरीकी  सेना ने  उत्तरी अटलांटिक महासागर में वेनेजुएला के रूसी ध्वज वाले तेल टैंकर ‘मरीनारा’ को जब्त कर लिया है। पहले ‘बेला 1’ नाम से जाना जाने वाला यह जहाज स्कॉटलैंड के उत्तर-पश्चिम में अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र में अमरीकी प्रतिबंधों के कथित उल्लंघन के आरोप में पकड़ा गया है।
 
 
अमरीकी यूरोपीय कमान ने कहा कि यह कार्रवाई अमरीकी न्याय विभाग और गृह सुरक्षा विभाग ने सेना के समन्वय से की है। आरोप है कि यह टैंकर अमरीकी प्रतिबंधों का उल्लंघन करते हुए वेनेजुएला, रूस और ईरान के लिए तेल की तस्करी करने वाले गुप्त बेड़े का हिस्सा है। अमरीका की सेना ने कहा कि अमरीकी  प्रतिबंधों के उल्लंघन के लिए और यूएससीजीसी मुनरो द्वारा पीछा किए जाने के बाद अमरीकी संघीय अदालत द्वारा जारी वारंट के तहत टैंकर को जब्त किया गया। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, इससे पहले रूस ने अटलांटिक महासागर के पार टैंकर को सुरक्षा प्रदान करने के लिए एक पनडुब्बी और अन्य जहाजों को तैनात किया था। 
 
 
इसी से संबंधित एक घटनाक्रम में, अमेरिकी सेना ने कैरिबियाई सागर में वेनेजुएला से जुड़े एक और टैंकर को जब्त कर लिया है। अमेरिकी दक्षिणी कमान ने बताया कि उसने एक प्रतिबंधित और अवैध टैंकर को पकड़ा है। कमान ने कहा कि सोफिया नामक यह जहाज अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र में था और कैरिबियाई सागर में अवैध गतिविधियों में लिप्त था। उसने बताया कि तटरक्षक बल टैंकर को अमेरिका ले जा रहा है।