अमरीकी फेडरल रिजर्व ने ब्याज दर में शून्य दशमलव दो पांच प्रतिशत अंकों की कमी की है। पिछले वर्ष दिसंबर के बाद से ब्याज दर में यह पहली कटौती है। अमरीका बढ़ती बेरोजगारी और मंहगाई के कारण धीमी आर्थिक वृद्धि से जूझ रहा है। इस कटौती के बाद फेडरल फंड्स रेट अब चार से चार दशमलव दो पांच प्रतिशत के बीच हो गया है। पहले यह सवा चार प्रतिशत से साढ़े चार प्रतिशत के बीच था।
फेडरल रिजर्व के नए गवर्नर स्टीफन मिरान ने इस पर असहमति व्यक्त करते हुए कहा कि यह कटौती आधा प्रतिशत होनी चाहिए। अमरीका के शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बीच रिकॉर्ड ऊंचाई दर्ज की गई और वॉल स्ट्रीट पर शेयर बाजारों में मिला-जुला रुख रहा, क्योंकि फेडरल रिजर्व ने व्यापक रूप से अपेक्षित ब्याज दरों में कटौती की और मौद्रिक नीति में ढील के संकेत दे दिए।