मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 4, 2025 11:15 पूर्वाह्न

printer

अमरीकी ओपन के पुरुष डबल्‍स सेमीफाइनल में आज युकी भांबरी और माइकल वीनस की जोड़ी का सामना नील स्कुप्स्की और जो सैलिसबरी से होगा

 
 
अमरीकी ओपन के पुरुष डबल्‍स सेमीफाइनल में आज शाम भारत के युकी भांबरी और न्यूज़ीलैंड के माइकल वीनस का सामना ब्रिटिश जोड़ी नील स्कुप्स्की और जो सैलिसबरी से होगा। 
 
 
पुरुष सिंगल्‍स में नोवाक जोकोविच ने मंगलवार को अमरीका ओपन क्वार्टर फाइनल में टेलर फ्रिट्ज़ को 6-3, 7-5, 3-6, 6-4 से हराया और शुक्रवार को सेमीफाइनल में स्पेन के कार्लोस अल्काराज़ से मुकाबला करेंगे।
 
 
महिला सिंगल्‍स में अमरीका की अमांडा अनिसिमोवा ने क्वार्टर फाइनल में पोलैंड की इगा स्वियाटेक को 6-4, 6-3 से हराकर सेमीफाइनल में अपना स्‍थान पक्‍का किया। अनिसिमोवा अपने पहले अमरीका ओपन फाइनल में जगह बनाने के लिए दो बार की चैंपियन नाओमी ओसाका से मुकाबला करेंगी। ओसाका ने कैरोलिना मुचोवा को हराकर अपनी वापसी की और चार वर्ष में अपने पहले ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल में पहुंचीं। 
 
 
इस बीच, गत चैंपियन आर्यना सबालेंका क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मार्केटा वोंद्रोसोवा के घुटने की चोट के कारण मैच से हटने के बाद बिना खेले ही सेमीफाइनल में पहुंच गईं। अगले दौर में उनका सामना अमरीका की जेसिका पेगुला से होगा।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला