अमरीका की राजधानी वाशिंगटन डीसी में नेशनल गार्ड सैनिकों की तैनाती के विरोध में कल हजारों लोगों ने प्रदर्शन किया। इनमें बिना वैध दस्तावेज़ के रह रहे प्रवासी और फलस्तीन समर्थक भी शामिल थे।
इस समय दो हजार से ज्यादा सैनिक वाशिंगटन में गश्त कर रहे हैं।
इस बीच, राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने डेमोक्रेट पार्टी के शासन वाले शहरों में भी कार्रवाई करने और ख़ासकर शिकागो से प्रवासियों को वापस भेजने तथा नेशनल गार्ड की तैनाती का इरादा ज़ाहिर किया है।
श्री ट्रम्प ने वाशिंगटन डीसी में बढ़ते अपराधों को देखते हुए पिछले महीने नेशनल गार्ड को तैनात किया था।