अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प कनाडा में जी7 शिखर सम्मेलन को बीच में ही छोड़कर वाशिंगटन लौट आए है। व्हाइट हाउस ने बताया कि इस्राइल और ईरान के बीच बढ़ते तनाव और संघर्ष के मद्देनजर ट्रंप ने यह फैसला लिया है। विश्व नेताओं द्वारा पश्चिम एशिया में तनाव कम करने का आग्रह करने वाला संयुक्त बयान जारी करने के कुछ ही घंटों के बाद ट्रंप इस बैठक से अमरीका रवाना हो गए।
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रोन ने कहा है कि ट्रम्प ने साथी जी7 नेताओं से कहा था कि इस्राइल और ईरान के बीच युद्ध विराम सुनिश्चित करने के लिए चर्चा चल रही है। हालांकि, ट्रम्प ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि उनके जाने का युद्ध विराम से कोई लेना-देना नहीं है और यह उससे कहीं बड़ी चीज से प्रेरित है, हालांकि उन्होंने विस्तार से नहीं बताया।
ट्रम्प के बाहर निकलने से कुछ समय पहले, जी7 – जिसमें अमेरिका, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान और ब्रिटेन शामिल हैं – ने इस्राइल-ईरान संघर्ष के समाधान और क्षेत्र को स्थिर करने के लिए व्यापक प्रयास का आह्वान किया।
हाल के दिनों में, राष्ट्रपति ने अमेरिकी नागरिकों को तेहरान खाली करने की चेतावनी दी और सुझाव दिया कि जब तक ईरान अपने क्षेत्रीय उकसावे से पूरी तरह से अलग नहीं हो जाता, तब तक संघर्ष बढ़ सकता है। हिंसा का नया दौर शुक्रवार को शुरू हुआ, जब इस्राइली सेना ने ईरानी क्षेत्र में मिसाइल हमलों की एक श्रृंखला शुरू की। ईरान ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए इस्राइल के कई शहरों को निशाना बनाया।