अमरीका और ईरान के बीच परमाणु वार्ता का दूसरा दौर आज से इटली में शुरू हो गया है। दोनों पक्ष ईरान के असैन्य परमाणु कार्यक्रम और ईरान के खिलाफ अमरीकी पाबंदी को समाप्त करने के बारे में विचार-विमर्श कर रहे हैं। इस वार्ता में ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराकची और अमरीकी राष्ट्रपति के मध्य एशिया के लिए विदेश दूत स्टीव विटकॉफ भाग ले रहे हैं। इस बैठक की मेज़बानी इटली की राजधानी रोम स्थित ओमानी दूतावास कर रहा है।
पिछले सप्ताह मसकत में हुई पहले दौर की वार्ता में अराकची और विटकॉफ परोक्ष रूप से बातचीत में शामिल थे। इसकी मेज़बानी ओमान के विदेश मंत्री सैय्यद बद्र बिन हमाद बिन हमूद अलबूसैयदी ने की थी। बातचीत में ईरान के परमाणु कार्यक्रम और अमरीका की ओर से ईरान पर लगाए गए प्रतिबंध को समाप्त करने पर चर्चा की गई थी। इस बातचीत का प्रस्ताव अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किया था। उन्होंने चेतावनी दी थी कि अगर दोनों देशों के बीच राजनयिक वार्ता विफल रही तो ईरान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई की जा सकती है।
अमरीका चाहता है कि ईरान उच्च शक्ति के यूरेनियम का उत्पादन रोक दें, जिसका उद्देश्य परमाणु बम बनाना है। हालांकि ईरान का कहना है कि उसका परमाणु कार्यक्रम पूर्ण रूप से शांति बनाए रखना है। ईरान ने अमरीका की ओर से उसपर लगाए गए प्रतिबंध को हटाने के संदर्भ में अपने कार्यक्रम में कुछ कटौती करने के संबंध में बातचीत करने की इच्छा व्यक्त की है।