महान अभिनेता, निर्देशक और निर्माता मोहनलाल को वर्ष 2023 का प्रतिष्ठित दादासाहेब फाल्के पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि दादासाहेब फाल्के पुरस्कार चयन समिति की सिफ़ारिश पर, सरकार ने भारतीय सिनेमा में उनके विशिष्ट योगदान के लिए मलयालम अभिनेता को यह पुरस्कार प्रदान करने का निर्णय लिया है।
सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने श्री मोहनलाल को इस पुरस्कार के लिए चुने जाने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि केरल की खूबसूरत धरती आदिपोली से लेकर दुनिया भर के दर्शकों तक, उनके काम ने भारत की संस्कृति और उसकी आकांक्षाओं को पहुंचाया है। सूचना और प्रसारण मंत्री वैष्णव ने कहा कि श्री मोहनलाल की विरासत भारत की रचनात्मकता की भावना को प्रेरित करती रहेगी।