मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 21, 2025 7:40 पूर्वाह्न

printer

अब 3 किलोवाट का रूफटॉप सोलर पैनल लगाने पर मिलेगी 30 हजार रुपये की सब्सिडी

दिल्‍ली मंत्रिमंडल ने तीन किलोवाट के रूफटॉप सौर पैनल स्‍थापित करने के लिए 30,000 रूपए की सब्सिडी मंजूर की है। यह निर्णय कल मुख्‍यमंत्री रेखा गुप्‍ता की अध्‍यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया। श्रीमती गुप्‍ता ने कहा कि यह निर्णय प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के अंतर्गत केन्‍द्र सरकार की 78 हजार रूपए की सब्सिडी का पूरक है।

 

श्रीमती गुप्‍ता ने बताया कि सरकार ने वायु प्रदूषण से निपटने के लिए धूल नियंत्रण योजना का भी शुभारंभ किया है। इस योजना के अंतर्गत सर्दियों से पहले 250 जल छिडकाव यंत्र, 210 जल छिड़काव यंत्र के साथ एकीकृत सत्‍तर एम.आर.एस मशीन, स्‍मॉग रोधी गन, 18 डंप वाहन और 18 जल टैंकरों की तैनाती की मंजूरी दी गयी है। मंत्रिमंडल ने मेधावी विद्यार्थियों के लिए मुख्‍यमंत्री छात्रवृत्ति योजना का नाम लाल बहादुर शास्‍त्री छात्रवृत्ति योजना करने के शिक्षा निदेशालय के प्रस्‍ताव को भी मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्‍ली सरकार नागरिकों को स्‍वच्‍छ ऊर्जा, स्‍वच्‍छ वायु और गुणवत्‍तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए वचनबद्ध है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला