जल शक्ति मंत्री सी आर पाटिल ने कहा है कि केन्द्र सरकार ने देश में 15 करोड़ से अधिक घरों में नल के पानी के कनेक्शन उपलब्ध कराए हैं। उन्होंने कहा कि शेष चार करोड़ घरों में नल के पानी के कनेक्शन उपलब्ध कराने का काम वर्ष 2028 तक पूरा कर लिया जाएगा। नई दिल्ली में आज एक संवाददाता सम्मेलन में श्री पाटिल ने कहा कि सरकार ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर में सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराया है। उन्होंने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन का अनुमान है कि सुरक्षित रूप से प्रबंधित पेय जल ने डायरिया से होने वाली बीमारियों से हर वर्ष चार लाख मौतें रोकी हैं।