राज्य की अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉक्टर नेहा अरोड़ा ने बताया कि अब तक कुल 805 प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है। उन्होंने बताया कि जमशेदपुर पूर्वी और पश्चिमी से सबसे ज्यादा और खूंटी और सिमरिया विधानसभा सीट से सबसे कम उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है।
उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता उल्लंघन में अब तक 19 प्राथमिकी दर्ज की गई है। साथ ही कहा कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में आयोग ने राजनीतिक दलों और उनके उम्मीदवारों को एडवाइजरी दी है।