अफगानिस्तान में बाल कुपोषण तेजी से बढ़ रहा है। विश्व खाद्य कार्यक्रम -डब्ल्यूएफपी ने कहा है कि कमजोर परिवारों की मदद के लिए पांच हजार 390 लाख डॉलर की आवश्यकता है। अफगानिस्तान की एक चौथाई आबादी खाद्य असुरक्षा का सामना कर रही है। यहां तीन में से एक बच्चा कुपोषण से प्रभावित है। डब्ल्यूएफपी ने कहा कि पिछले दो वर्षों में आपातकालीन खाद्य सहायता में कमी से बाल कुपोषण में बढ़ोतरी हुई है। डब्ल्यूएफपी में अमरीका आधे से अधिक चार अरब पचास करोड डॉलर की सहायता प्रदान करता था। अमरीका ने अप्रैल में खाद्य सहायता में कटौती की थी। साथ ही पड़ोसी देशों अवैध प्रवासियों की वापसी से हालात बिगड़ गए हैं। पिछले दो महीनों में ईरान ने साठ हजार से अधिक अवैध प्रवासियों को वापस भेजा है।
Site Admin | अगस्त 5, 2025 8:11 अपराह्न
अफगानिस्तान में बाल कुपोषण तेजी से बढ़ रहा है
