अगस्त 2025 में 15 वर्ष और उससे अधिक आयु के पुरूषों में बेरोजगारी दर घटकर पांच प्रतिशत रह गई है। नवीनतम आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण के अनुसार ग्रामीण पुरूषों में यह दर घटकर चार दशमलव पांच हो गई है।
सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने कहा है कि महिलाओं में कार्यकर्ता जनसंख्या अनुपात दो महीनों से लगातार बढ़ रहा है। अगस्त में यह 32 प्रतिशत हो गया है। जून में यह 30 प्रतिशत था। मंत्रालय ने कहा कि पिछले दो महीनों में ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में महिला कार्यबल की संख्या में वृद्धि हुई है।