ડાઉનલોડ
મોબાઈલ એપ

android apple
signal

સામાજિક ફીડ

સપ્ટેમ્બર 10, 2025 8:00 એ એમ (AM)

समाचार प्रभात

printer

मुख्‍य समाचार :-

  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता में सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति ने नेपाल के घटनाक्रम पर चर्चा की। भारतीय एयरलाइनों ने काठमांडू के लिए उड़ानें रद्द कीं।

  • नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन ने दूसरे सर्वोच्च संवैधानिक पद पर अपने निर्वाचन को राष्ट्रवादी विचारधारा की जीत बताया। भारत को वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में  कार्य करने का संकल्प लिया।

  • इसरो ने कहा भारत ने अंतरिक्ष अन्वेषण में नौ प्रमुख विश्व रिकॉर्ड हासिल किए। आगामी वर्षों में 8 से 10 और रिकॉर्ड बनाने की राह पर।

  • अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा - अपने अच्छे दोस्त प्रधानमंत्री मोदी से बात करने के लिए उत्सुक। भारत-अमरीका व्यापार वार्ता के सफल परिणाम की आशा व्यक्त की।

  • इज़राइली सेना ने कतर की राजधानी दोहा में शीर्ष हमास नेताओं की हत्या के प्रयास की पुष्टि की।

  • क्रिकेट में, अफगानिस्तान ने एशिया कप के पहले मैच में हांगकांग को 94 रन से हराया। आज दुबई में, भारतीय टीम मेज़बान यूएई से अपना पहला मैच खेलेगी।

******

नेपाल के घटनाक्रम पर चर्चा के लिए प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में कल केन्द्रीय मंत्रिमंडल की सुरक्षा समिति की बैठक हुई। एक सोशल मीडिया पोस्ट में श्री मोदी ने कहा कि नेपाल में हिंसा हृदयविदारक है। उन्होंने नेपाल में युवाओं की जान हानि पर अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि नेपाल में स्थिरता, शांति और समृद्धि अत्यंत महत्वपूर्ण है। श्री मोदी ने नेपाल के लोगों से शांति के प्रयास को समर्थन देने की अपील की।

******

इस बीच, नेपाल में आंदोलनकारी युवाओं और सेना के बीच मध्‍यरात्रि में जंगी अड्डा स्थित सैन्‍य मुख्‍यालय में बातचीत हुई। सूत्रों के अनुसार आंदोलनकारी युवाओं के विभिन्‍न समूहों के प्रतिनिध‍ियों ने देर रात सेना प्रमुख अशोक राज सिगडेल से मुलाकात की और अपने मुद्दे उनके समक्ष रखे। सेना के वरिष्‍ठ अधिकारी ने इसे किसी औपचारिक वार्ता की जगह युवाओं के विचारों को समझने का प्रारंभिक प्रयास बताया।

 

ताजा जानकारी के लिए सीधे बात करते है- नेपाल से हमारी संवाददाता श्‍वेता सिंह से-

 

 प्रश्‍न-1 श्‍वेता, आपके पास क्‍या ताजा जानकारी है।

******

एयर इंडिया और इंडिगो सहित कई एयरलाइनों ने कल काठमांडू जाने वाली अपनी उड़ानें रद्द कर दी। नेपाल की राजधानी में बड़े पैमाने पर सरकार विरोधी-प्रदर्शन के बीच हवाई अड्डा अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। नेपाल एयरलाइंस ने भी कल दिल्ली से काठमांडू जाने वाली अपनी उड़ान रद्द कर दी थी। एयर इंडिया और स्पाइसजेट ने भी आज के लिए काठमांडू आने-जाने वाली अपनी उड़ानें रद्द कर दी हैं।

******

सरकार ने भारतीय नागरिकों को स्थिति ठीक होने तक नेपाल की यात्रा न करने की सलाह दी है। सरकार ने नेपाल में भारतीय नागरिकों को अपने वर्तमान निवास स्थानों पर ही रहने, सड़कों पर जाने से बचने और पूरी सावधानी बरतने को कहा है। किसी भी सहायता की आवश्यकता होने पर, सरकार ने काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास के हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। नंबर हैं +977 - 980 860 2881 और +977 - 981 032 6134

******

नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन ने दूसरे सर्वोच्च संवैधानिक पद पर अपने निर्वाचन को राष्ट्रवादी विचारधारा की जीत बताया है। श्री राधाकृष्णन ने वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में कार्य करने का संकल्प लिया। जीत के बाद श्री राधाकृष्‍णन ने मीडिया को बताया कि विपक्षी गठबंधन ने कहा था कि यह चुनाव वैचारिक लड़ाई है, लेकिन मतदान के पैटर्न से हम समझते हैं कि राष्ट्रवादी विचारधारा विजयी हुई है।

 

वहीं, विपक्ष के प्रत्‍याशी सुदर्शन रेड्डी ने चुनाव में हार के बाद कहा है कि वे विनम्रतापूर्वक परिणाम स्‍वी‍कार करते हैं। उन्होनें श्री राधाकृष्‍णन को नई भूमिका के लिए शुभकामनाएं दी।

 

सी पी राधाकृष्णन भारत के 15वें उपराष्‍ट्रपति होंगे। राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के प्रत्‍याशी और महाराष्ट्र के राज्‍यपाल श्री राधाकृष्‍णन ने आई.एन.डी.आई. गठबंधन के प्रत्‍याशी और सर्वोच्‍च न्‍यायालय के पूर्व न्यायाधीश बी सुदर्शन रेड्डी को 152 वोटों से हराया। मतगणना के बाद राज्‍यसभा के महासचिव और रिटर्निंग ऑफिसर पी सी मोदी ने यह जानकारी दी।

 

श्री राधाकृष्णन उपराष्‍ट्रपति के पद पर आसीन होने वाले तमिलनाडु के तीसरे नेता हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने श्री राधाकृष्णन को उप-राष्‍ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी। सोशल मीडिया पोस्ट में, राष्ट्रपति ने कहा कि श्री राधाकृष्णन का दशकों का सार्वजनिक जीवन में समृद्ध अनुभव देश की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान देगा। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने श्री सी.पी. राधाकृष्णन से मुलाकात कर उन्हें उपराष्ट्रपति चुनाव जीतने पर बधाई दी। गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी उन्‍हें बधाई दी।

******

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन-इसरो के अध्यक्ष वी. नारायणन ने कहा है कि भारत ने अंतरिक्ष में खोज के क्षेत्र में 9 बड़े विश्व रिकॉर्ड कायम किये हैं और आगामी वर्षों में 8 से 10 और कीर्तिमान बनाने की ओर अग्रसर है। नई दिल्ली में एक कार्यक्रम में श्री नारायणन ने चंद्रयान मिशन से लेकर मंगल ऑर्बिटर मिशन और क्रायोजेनिक प्रौद्योगिकी सहित भारत की विभिन्न उपलब्धियों पर बात की। श्री नारायणन ने बताया कि इसरो की योजना अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी में आने वाले समय में 8 से 10 और विश्व रिकॉर्ड कायम करने की है।

******

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से दीपावली तक अगली पीढ़ी के वस्‍तु और सेवा कर-जीएसटी सुधारों की घोषणा की। तीन सितंबर को जीएसटी परिषद ने आम आदमी पर ध्यान केंद्रित करते हुए दरों को युक्तिसंगत बनाने को स्‍वीकृति दी। आज हम हस्‍तशिल्‍प क्षेत्र के लिए किए गए जीएसटी सुधारों की बात कर रहे हैं।

 

सरकार ने हस्त शिल्प वस्तुओं पर जीएसटी दर को बारह प्रतिशत से घटाकर पांच प्रतिशत कर दिया है। इस कदम से कारीगरों और पारंपरिक शिल्प क्षेत्र को बड़ा प्रोत्साहन मिलेगा। इस कदम का उद्देश्य भारतीय हस्त शिल्प को उपभोक्ताओं के लिए अधिक शुलभ और वैश्विक बाजार में अधिक प्रतिस्पर्धी बनाना है। इस कदम से सरकार का लक्ष्य भारत की सांस्कृतिक अर्थव्यवस्थाओं को मजबूत करना, ग्रामीण आजीविकाओं को सहारा देना और सदियों पुरानी शिल्प परंपराओं को संरक्षित करना है। चेंबर ऑफ कॉमर्स के वित्त सलाहकार, प्रवीण साहू ने इस जीएसटी सुधार का स्वागत किया। मध्यम वर्ग को बहुत राहत मिलेगी, कि जो पहले टैक्स की वजह से बहुत सारे लोग उसको खरीदने से अपने आप को दूर रखते थे। वैसे ही इंडस्ट्री में भी इसका बहुत बड़ा लाभ होगा। स्पेशली एमएसएमई सेक्टर में, की जिस तरह से जीएसटी के दर कम होने की वजह से स्थानीक मार्केट में उसकी डिमांड बढ़ेगी। उसको सरलता से खरीद पाएंगे। रोहन के साथ इशानी यादव, आकाशवाणी समाचार, दिल्ली।

******

अमरीका के राष्ट्रपति डॉनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि भारत के साथ व्यापार बाधाओं को दूर करने के लिए बातचीत जारी रहेगी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर पोस्ट में श्री ट्रम्प ने आने वाले हफ्तों में अपने बहुत अच्छे दोस्त, प्रधानमंत्री मोदी से बात करने के लिए उत्सुकता प्रकट की। राष्ट्रपति ट्रम्प ने आशा व्यक्त की है कि दोनों महान देशों के लिए सफल निष्कर्ष पर पहुँचने में कोई कठिनाई नहीं होगी।

******

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज कहा कि भारत और अमरीका करीबी दोस्‍त और स्‍वाभाविक साझेदार हैं। सोशल मीडिया पोस्‍ट में श्री मोदी ने विश्‍वास व्‍यक्‍त किया कि दोनों देशों के बीच व्‍यापार वार्ता से भारत-अमरीकी साझेदारी की असीम संभावनाओं के द्वार खुलेंगे। उन्‍होंने कहा कि दोनों देशों के दल वार्ता को जल्‍द से जल्‍द निष्‍कर्ष तक पहुंचाने के लिए काम कर रहे हैं।

******

इज़राइल की सेना ने क़तर की राजधानी दोहा में हमास के प्रमुख नेताओं को निशाना बनाकर किए गए हवाई हमले की पुष्टि की है। इज़राइली रक्षा बल और इज़राइल की आंतरिक सुरक्षा एजेंसी शिन बेट ने हमले की ज़िम्मेदारी ली है। क़तर की धरती पर इज़राइल की यह पहली सैन्य कार्रवाई है।

इस बीच, भारत ने दोहा में इज़राइली हमलों के बाद चिंता व्यक्त करते हुए संयम बरतने और कूटनीति से काम लेने का आह्वान किया है।

******

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कल हिमाचल प्रदेश के बाढ़, भूस्खलन और भारी वर्षा से प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया। इस दौरान, श्री मोदी ने हिमाचल प्रदेश के बाढ़ और बारिश प्रभावित क्षेत्रों के लिए पंद्रह सौ करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की। व्यौरा हमारे संवाददाता से---

 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हिमाचल प्रदेश दौरा आपदा प्रभावित लोगों के लिए राहत और भरोसा लेकर आया है। ज़मीनी स्तर पर पहुँचकर प्रभावित परिवारों से मुलाक़ात कर और राहतकर्मियों का उत्साह बढ़ाकर प्रधानमंत्री ने एक मज़बूत एकजुटता का संदेश दिया। प्रभावित परिवारों से मुलाक़ात के दौरान श्री मोदी ने संवेदनाएँ व्यक्त कीं और आश्वासन दिया कि केन्द्र सरकार घरों, स्कूलों, सड़कों और अन्य बुनियादी ढाँचे को पुनर्स्थापित करने में हर संभव मदद देगी। प्रधानमंत्री ने एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सेना और आपदा मित्र स्वयंसेवकों के त्वरित राहत व बचाव कार्यों में अथक प्रयासों की विशेष तौर पर सराहना की। रितेश कपूर, आकाशवाणी समाचार, शिमला।

******

प्रधानमंत्री ने बाढ़ प्रभावित पंजाब को एक हजार छह सौ करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। यह राशि राज्‍य को पहले दिए गए बार‍ह हजार करोड़ के अतिरिक्‍त है। इस बीच राज्‍य में बाढ़ से काफी नुकसान भी पहुंचा है।

******

भारत के पूर्वी और प्रायद्वीपीय क्षेत्रों में अगले 4 से 5 दिन के दौरान मूसलाधार बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार आज उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में तेज वर्षा हो सकती है। पूर्वी मध्य प्रदेश में आज और छत्तीसगढ़, बिहार और ओडिशा में अगले 3 से 4 दिन के दौरान तेज बारिश की संभावना है।

******

एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में, अफगानिस्तान ने कल रात अबू धाबी में हांगकांग पर 94 रनों की विशाल जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए, अफगानिस्तान ने निर्धारित बीस ओवरों में 6 विकेट पर 188 रन बनाए। जवाब में, हांगकांग बीस ओवरों में 9 विकेट पर 94 रन ही बना सका। प्रतियोगिता में आज भारत का सामना मेजबान संयुक्त अरब अमीरात से होगा।

 

उधर, एशियाई कप 2026 में भारतीय फुटबॉल टीम ने दोहा में ब्रुनेई को 6-0 से हराकर अपने अंडर-23 क्वालीफायर अभियान का समापन किया।

 

भारत तीन मैचों में छह अंकों के साथ ग्रुप एच में दूसरे स्थान पर रहा।

 

वहीं, मुक्केबाजी में, भारत की निकहत ज़रीन और मीनाक्षी, लिवरपूल में विश्व चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गईं। दो बार की विश्व चैंपियन निकहत ने महिलाओं के 51 किलोग्राम वर्ग में जापान की युमा निशिनाका को 5-0 से हराया।

******

आज के समाचार पत्रों की सुर्खियों के साथ :-

 

नेपाल में, प्रदर्शनकारियों द्वारा तोड़-फोड होने का समाचार आज सभी अखबारों की सुर्खी बनी है। जनसत्‍ता लिखता है-धधकता नेपाल, बरसते इस्‍तीफे। जेन-जी आंदोलन के आगे चरमराई सरकार। हिन्‍दुस्‍तान की सुर्खी है-नेपाल में नौजवानों ने किया तख्‍ता पलट, संसद जलाई।

 

भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्‍व वाले एनडीए के उम्‍मीदवार सी. पी. राधाकृष्‍णन के उपराष्‍ट्रपति होने का समाचार अमर उजाला ने सचित्र प्रकाशित किया है। पत्र लिखता है- राधाकृष्‍णन नए उपराष्‍ट्रपति, विपक्षी खेमे में बड़ी सेंध। 152 मतों से जीत। उपराष्‍ट्रपति चुनाव में जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी से मुलाकात करते हुए सी पी राधाकृष्‍णन की तस्‍वीर अधिकतर अखबारों ने प्रकाशित की है।

सोने की कीमत ने रचा इतिहास। पहली बार एक लाख दस हजार रूपए का आंकड़ा कर लिया पार। हरिभूमि की खबर है।

प्रधानमंत्री ने लिया बाढ़ग्रस्‍त इलाकों का जायजा। पंजाब के लिए 1600 और हिमाचल के लिए 1500 करोड़ का पैकेज, राष्‍ट्रीय सहारा की सुर्खी है।

 

हर तीन में से एक भारतीय की जान ले रही है दिल की बिमारी। रिपोर्ट में दावा। हार्टअटैक और कैंसर के मामले बढ़े। राजस्‍थान पत्रिका ने बढा खतरा शीर्षक से ये खबर प्रकाशित की है।

******

मुख्य समाचार एक बार फिर :-

  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता में सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति ने नेपाल के घटनाक्रम पर चर्चा की। भारतीय एयरलाइनों ने काठमांडू के लिए उड़ानें रद्द कीं।

  • नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन ने दूसरे सर्वोच्च संवैधानिक पद पर अपने निर्वाचन को राष्ट्रवादी विचारधारा की जीत बताया। भारत को वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में  कार्य करने का संकल्प लिया।

  • इसरो ने कहा भारत ने अंतरिक्ष अन्वेषण में नौ प्रमुख विश्व रिकॉर्ड हासिल किए। आगामी वर्षों में 8 से 10 और रिकॉर्ड बनाने की राह पर।

  • अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा - अपने अच्छे दोस्त प्रधानमंत्री मोदी से बात करने के लिए उत्सुक। भारत-अमरीका व्यापार वार्ता के सफल परिणाम की आशा व्यक्त की।

  • इज़राइली सेना ने कतर की राजधानी दोहा में शीर्ष हमास नेताओं की हत्या के प्रयास की पुष्टि की।

  • क्रिकेट में, अफगानिस्तान ने एशिया कप के पहले मैच में हांगकांग को 94 रन से हराया। आज दुबई में, भारतीय टीम मेज़बान यूएई से अपना पहला मैच खेलेगी।

*******