Download
Mobile App

android apple
signal

May 25, 2025 5:44 PM

printer

Parikrama

HEADLINES:

 

  • Prime Minister Narendra Modi lauds Indian soldiers for precision strikes using indigenous weapons and technology to destroy terror bases.

 

  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा – ऑपरेशन सिंदूर ने दुनिया भर में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में नया आत्मविश्वास और उत्साह भरा।

 

  • Drone Didis bringing new revolution in agriculture, Sugar boards being installed in schools to inculcate healthy life style in children, paper recycling and protection of honey bees also find mention in today’s Mann ki Baat.

 

  • प्रधानमंत्री ने नई दिल्ली में एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ सुशासन पर बैठक की अध्यक्षता की।

 

  • Bypolls for 5 Assembly seats in 4 states to take place on 19th of next month.

 

  • नौसेना के जहाज ने केरल के कोच्चि में संकटग्रस्त लाइबेरिया के मालवाहक जहाज के सभी 24 चालक दल सदस्यों को बचाया।

 

  • In Tennis, French Open begins in Paris today.

 

<><><> 

 

Now, time for our segment Dateline India, in which we take a look at the developments taking place at the national or global level.

 

Today, we will talk about: World Football Day and World Thyroid Day.

 

The song was the official anthem for the 2010 FIFA World Cup held in South Africa. It was a major global event, and this song became synonymous with the excitement and energy surrounding the World Cup. It’s still considered one of the most iconic World Cup songs ever.

 

The lyrics “This time for Africa” and the chorus “Waka Waka” (which means “do it” or “move forward” in some African languages) are motivational.

 

यह चुनौतियों का सामना करने के बारे में है, जो कि फुटबॉल का सार है – टीम वर्क, बाधाओं पर काबू पाना और जीत के लिए आगे बढ़ना! तो, दुनिया भर के फुटबॉल प्रशंसकों! आज विश्व फुटबॉल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ।

 

संयुक्त राष्ट्र महासभा ने सर्वसम्मति से 25 मई को विश्व फुटबॉल दिवस के रूप में घोषित किया है, जो दुनिया के सबसे लोकप्रिय खेल के वैश्विक उत्सव में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। आपसी समझ और सम्मान को बढ़ावा देने के साधन के रूप में फुटबॉल खेल को अपनाने का आह्वान किया गया है। देखा जाए तो फुटबॉल खेलते हुए जहां इंसान स्वस्थ रहता है, वहीं अनुशासन व एकजुटता को भी बढ़ावा मिलता है। इसलिए युवा पीढ़ी को विश्व फुटबॉल दिवस पर इस खेल को अपनाने और जीवन का हिस्सा बनाने का संकल्प लेना चाहिए।

 

2025 marks the 101 st anniversary of the first international football tournament in history with the representation of all regions, which took place on May 25, 1924, during the summer Olympic games held in Paris.

 

In recognition of this milestone, on May 7 last year the General Assembly passed Resolution proclaiming May 25 as World Football Day.

 

प्रस्ताव में फुटबॉल की वैश्विक पहुंच तथा वाणिज्य, शांति और कूटनीति सहित विभिन्न क्षेत्रों में इसके प्रभाव को स्वीकार किया गया है, तथा यह स्वीकार किया गया है कि फुटबॉल सहयोग के लिए स्थान बनाता है।

 

It also recognizes the fundamental role of Fédération Internationale de Football Association (FIFA), and the important role of regional and national soccer federations, as well as relevant associations, in promoting the game of football.

 

प्रस्ताव सभी देशों को शांति, विकास और महिलाओं और लड़कियों के सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के साधन के रूप में फुटबॉल और अन्य खेलों का समर्थन करने के लिए प्रोत्साहित करता है। और यह देशों को फुटबॉल और अन्य खेलों और शारीरिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए नीतियों और कार्यक्रमों को अपनाने के लिए भी प्रोत्साहित करता है।

 

The resolution invites all member states, organizations of the UN system, international organizations, academia, civil society and the private sector to observe World Football Day in line with national priorities and to disseminate the advantages of football for all, including through educational and public awareness-raising activities.

 

बेशक, जब हम इस खेल के बारे में बात कर रहे हैं, तो हम मेस्सी और रोनाल्डो का ज़िक्र करना नहीं भूल सकते- दो नाम जो इतिहास की किताबों में हमेशा के लिए दर्ज हो जाएँगे। मेस्सी, अपनी जूनून भरी ड्रिब्लिंग, दूरदर्शिता और फ़िनिशिंग क्षमता के साथ जिसने उन्हें अपने खेल का मास्टर बना दिया है। और क्रिस्टियानो रोनाल्डो- एथलीट, गोल स्कोरिंग मशीन, वो शख्स जिसने उम्र को चुनौती देते हुए अपना दबदबा कायम रखा है।

 

Let’s talk about the growing football culture right here in India.

 

Going back in time, well can you tell me Who is Father of Indian Football?

 

Well in 1872 – Nagendra Prasad Sarbadhakari, known as the Father of Indian Football, introduced the game to Calcuttans.

 

In 1892, Nagendra Prasad Sarbadhikari also played a crucial role setting up the Indian Football Association (IFA) – the de facto governing body of football in India before the formation of the All-India Football Federation (AIFF) in 1937.

 

हमने कई बेहतरीन प्रतिभाओं को उभरते देखा है, जैसे कि सुनील छेत्री, जो न केवल भारत के शीर्ष स्कोरर हैं, बल्कि एशिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं। छेत्री की निरंतरता और जुनून ने उन्हें हर घर में जाना-पहचाना नाम बना दिया है। वह अनगिनत युवा भारतीय खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा रहे हैं।

 

The Indian Super League (ISL) has brought a fresh wave of excitement, attracting both local talent and international players. Clubs like ATK Mohun Bagan, Bengaluru FC, and Kerala Blasters have massive fanbases that turn every match into a spectacle.

 

सॉफ्ट पावर किसी देश को दुनिया में अपनी छवि और प्रतिष्ठा बढ़ाने में मदद कर सकती है, खासकर अपने पड़ोसियों और रणनीतिक साझेदारों के बीच। इससे देश को दुनिया के कुछ हिस्सों में उसके बारे में मौजूद नकारात्मक धारणाओं और रूढ़ियों का मुकाबला करने में मदद मिल सकती है।

 

Football in India is on the rise. Keep supporting your local clubs, keep cheering for your favorite players, and keep the passion alive. 

 

“I see myself as the best footballer in the world. If you don’t believe you are the best, then you will never achieve all that you are capable of.”

    -Cristiano Ronaldo

 

”चाहे वह दोस्ताना मैच हो, या अंक के लिए, या फाइनल हो, या कोई भी खेल हो – मैं एक जैसा खेलता हूँ। मैं हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करता हूँ, सबसे पहले अपनी टीम के लिए, अपने लिए, प्रशंसकों के लिए, और जीतने की कोशिश करता हूँ।” -लियोनेल मेस्सी

 

<><><>

 

World Thyroid Day is observed every year on May 25. The day aims to raise awareness about thyroid disorders.

 

क्या आपने कभी सोचा है कि आपके शरीर में एक छोटी-से आकार की ग्रंथि कितनी जरूरी हो सकती है? जी हां, हम बात कर रहे हैं थायरॉइड ग्रंथि की, जिससे जुड़ी समस्याओं को हम अक्सर नजरअंदाज कर देते हैं। लोगों को थायरॉइड के प्रति जागरूक करने के लिए हर साल आज के दिन विश्व थायरॉइड दिवस मनाया जाता है।

 

इस वर्ष विश्व थायराइड दिवस का विषय हैं- “थायराइड रोग और कृत्रिम बुद्धिमत्ता” है। इस दिवस का मुख्य उद्देश्य थायरॉइड के बढ़ते मामलों और उनके बारे में जागरूकता की कमी को दूर करना है।

 

Women are significantly more likely to develop thyroid disorders than men. Hypothyroidism, for example, is up to ten times more common in women.

 

महिलाओं और पुरुषों के बीच शारीरिक और हार्मोनल अंतर के कारण, महिलाएं पुरुषों की तुलना में थायराइड की समस्याओं से अधिक प्रभावित होती हैं। ऐसा माना जाता है कि हर आठ में से एक महिला को अपने जीवनकाल में थायराइड की समस्या का सामना करना पड़ता है।

 

The thyroid is a small, butterfly-shaped gland located at the front of the neck, just below the voice box. It forms a part of the endocrine system and plays a vital role in regulating many of the body’s key functions. The gland produces hormones such as thyroxine and triiodothyronine , which help control how the body uses energy.

 

ये हार्मोन हृदय, मस्तिष्क, मांसपेशियों और पाचन तंत्र सहित लगभग हर अंग प्रणाली को प्रभावित करते हैं। वे शरीर के तापमान, वजन, मूड और पाचन तंत्र को विनियमित करने में भी मदद करते हैं। थायराइड हार्मोन के स्तर में मामूली असंतुलन भी शरीर के पूरी क्रियाओं में  बदलाव ला सकता है।

 

Because of its role in controlling hormones, the thyroid affects several organs and processes in the body, making proper function essential for maintaining overall health. When the gland produces too much or too little hormone, it can lead to disorders that affect both physical and mental health.

 

यह ध्यान रखना ज़रूरी है कि थायरॉइड विकारों को पूरी तरह से रोकना हमेशा संभव नहीं हो सकता है, लेकिन ऐसे कदम हैं जो जोखिम को कम करने में मदद कर सकते हैं:

 

संतुलित आहार बनाए रखना: आयोडीन, सेलेनियम और जिंक से भरपूर आहार थायरॉइड फ़ंक्शन का समर्थन करता है। आयोडीन के सेवन को संतुलित करना महत्वपूर्ण है, क्योंकि बहुत अधिक मात्रा हानिकारक हो सकती है। मछली, डेयरी और आयोडीन युक्त नमक जैसे खाद्य पदार्थ मदद कर सकते हैं, खासकर उन लोगों के लिए जिन्हें आयोडीन की कमी का खतरा है।

 

Routine check-ups and blood tests are vital for those at higher risk of thyroid issues, such as women over 60 or individuals with a family history of thyroid disease. Early detection allows for better management.

 

Chronic stress can disrupt hormone levels, including thyroid hormones. Managing stress through exercise, meditation, or adequate rest supports thyroid health.

 

जिन लोगों को थायरॉइड की समस्या है या उनके परिवार में इसका इतिहास है, उनके लिए समय रहते हस्तक्षेप करना बहुत ज़रूरी है। सक्रिय जीवनशैली बनाए रखना, अच्छा खाना-पीना और उपचार योजनाओं का पालन करना आगे की जटिलताओं को रोक सकता है।

 

World Thyroid Day is more than just a date it’s a movement toward better health and informed choices. Thyroid disorders may be common, but they are treatable and often preventable when recognised early.

 

जागरूकता को बढ़ावा देकर, हम यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि अधिक लोग अज्ञात थायरॉयड से मुक्त होकर स्वस्थ, संतुलित जीवन जी सकें।

 

<><><> 

 

क्षेत्रीय संवाददाता

 

In Jammu and Kashmir in a major step towards strengthening community-based security and harnessing the capabilities of former military personnel, the J&K Government has approved deployment of Ex Servicemen for the protection of critical infrastructure across the Union Territory. A report:

 

The Jammu and Kashmir Sainik Welfare Board had moved a proposal for mobilizing Ex-Servicemen (ESM) to safeguard vital infrastructure across the Union Territory. This proposal has now been formally approved by the J&K Government, setting the stage for a unique collaboration between veterans and civil authorities. As per the approved plan, 4 thousand Ex-Servicemen volunteers have been identified for this initiative. Among them, 435 individuals possess licensed personal weapons, significantly enhancing the capacity to respond effectively to localize security situations. These ESM will be employed for the protection of critical infrastructure in all the 20 districts of Jammu & Kashmir, including power stations, bridges, government installations, and other vulnerable points. The initiative builds upon the previous success during the Covid-19 pandemic, where 2 thousand and 5 hundred Ex-Servicemen volunteered to support the administration. These Ex-Servicemen volunteers will serve under the overall coordination of the respective District Sainik Welfare Officers. They will function in close coordination with the district administration and local police. Their role is non-combatant, focusing on static guard duties, presence-based deterrence, and local coordination. Uniforms and basic equipment will be provided through the Sainik Welfare Board with administrative support from district authorities. Training and orientation programmes are being planned to ensure standardized conduct and efficiency. This initiative not only utilizes the discipline, experience, and commitment of the Ex-Servicemen community but also represents a model of inclusive and participatory security. It further cements the Indian Army’s legacy of service beyond the battlefield, contributing meaningfully to civil society and local governance structures in Jammu and Kashmir. This is N. Gulshan Raina, For Parikrama, From Akashvani Jammu

 

<><><> 

 

केन्द्रीय वस्त्र मंत्रालय द्वारा शिमला के ऐतिहासिक रिज़ मैदान पर ^^एकता** प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। 26 मई तक चलने वाली इस प्रदर्शनी में देश भर के स्वयं सहायता समूहों व उद्यमियों द्वारा निर्मित उत्पादो के 70 से ज्यादा स्टॉल लगाए गए हैं। एक रिपोर्ट:

 

भारत सरकार द्वारा हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के पदम देव कॉम्प्लेक्स रिज मैदान पर ‘एकता’ यानि एग्जिबिशन कम नॉलेज शेयरिंग फॉर टेक्सटाइल एडवांटेज प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। 19 मई से शुरू हुई यह प्रदर्शनी 26 मई तक चलेगी जिसमें देश भर के स्वयं सहायता समूहों और उद्यमियों द्वारा निर्मित उत्पादो के 70 से ज्यादा स्टॉल लगाए गए हैं। यह प्रदर्शनी एकता मंच वस्त्र मंत्रालय और हिमाचल सरकार की एक संयुक्त पहल है। इसका उद्देश्य ऊन, जूट और रेशम शिल्प, कपड़ा व्यवसायियों, नीति निर्माताओं और कारीगरों के लिए एक व्यापक मंच प्रदान करना है ताकि उन्हें आज के प्रतिस्पर्धा के दौर में बाजार में टिकने के लिए जरूरी जानकारी और कौशल मिल सके। इस प्रदर्शनी में हिमाचल प्रदेश सहित मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, और जम्मू-कश्मीर के कारीगर भी भाग ले रहे हैं। प्रदर्शनी के उद्घाटन अवसर पर हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने कहा कि टेक्सटाइल मंत्रालय के द्वारा इस तरह का आयोजन करवाना काफी सराहनीय है।

 

सबसे पहले तो मैं मिनिस्ट्री ऑफ टेक्सटाइल को बहुत धन्यवाद देना चाहूंगा कि उन्होंने इतना अच्छा आयोजन जो है वो शिमला में किया हैए राज सरकार जो है वो उनके प्रति बहुत कृतज्ञ है कि उन्होंने शिमला को चूज किया इस एक्सिबिशन के लिए और कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक की यहां पर सबसे सर्वश्रेष्ठ जो कृतियां हैं वो लोगों को देखने को मिलेंगी तो मैं समझता हूं कि ये जो शिमला वासियों के लिए और जो यहां परयतकआएंगे इस सीजन में उनके लिए एक बहुत बड़ा आकर्षणण्  इस मौके पर केन्द्रीय वस्त्र मंत्रालय] की ट्रेड एडवाइजर शुभ्रा ने बताया कि एकता का उद्देश्य देशभर के कारीगरों] बुनकरों और हस्तशिल्प उद्यमियों को एक ऐसा साझा मंच प्रदान करना है] जहाँ वे अपने उत्पादों का प्रदर्शन व विक्रय कर सकें। साथ ही डिजाइन] बाजार] तकनीक और सरकारी योजनाओं की जानकारी हासिल कर अपने व्यवसाय को और अधिक सशक्त बना सकें।

 

इसमें यहां पे 70 से ज्यादाए आई थिंक 75 के करीब इनके स्टॉल्स हैंए क्राफ्ट और हैंडलूम वाले टोटल मिला के हमारे देश में करीब 65 लाख लोग हैं जो डायरेक्टली यही काम करते हैंए या तो हैंड लूम की कुछ चीजें वीव करते हैंए हैंडीक्राफ्ट छोटा.छोटा कुछ भी बनाते हैंए पूरे हर जगह पे जहां पे एक इंडस्ट्री नहीं जा सकतीए जहां पे कोई बड़े क्लस्टर्स नहीं जा सकतेए बट घर में बैठ के अपना काम भी वो लोग करते हैं तो इस तरह के जो हार्ड टाइप ऑफ कांसेप्ट होता हैए उससे क्या होता है कि जो मार्केट नहीं जा सकता तो उसको मार्केट हम उसके पास लेकर आ रहे हैंए इसी में ये सीरीज ऑफ एकता एक्सिब्यूशन हम लोग करेंगे और अभी हिमाचल में आए हैंए उसके बाद उत्तराखंड में भी जाएंगे और डिफरेंट डिफरेंट जगहों पे पूरे इंडिया से बहुत बड़े.बड़े इंडस्ट्रीस आए हुए हैंए डिफरेंट काउंसिल्स एंड एसोसिएशन के मेंबर्स आए हुए हैं तो सब लोग बैठ के उसमें विचार विमर्श करेंगे किस तरह से टेक्सटाइल को आगे लेके जाया जाएगा तो पूरा इवेंट जो है वो टेक्स्टाइल फोकस हैण् निश्चित तौर पर एकता प्रदर्शनी में जहां ऊन, जूट और रेशम के उत्पाद स्थानीय लोगों सहित देश विदेश से शिमला घूमने आए पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं] वहीं विभिन्न स्वयं सहायता समूहों] कारीगरों] बुनकरों और हस्तशिल्प उद्यमियों को भी अपने उत्पादों की बिक्री के लिए बेहतर मंच मिल रहा है। इस तरह के आयोजन उनकी आर्थिकी को सुदृढ़ करने में भी कारगर सिद्ध होते है। परिक्रमा के लिए आकाशवाणी शिमला से रितेश कपूर।

 

<><><> 

 

Karnataka Chief Minister Siddaramaiah launched a guided walking tour of Vidhana Soudha for tourists in Bengaluru today. CM Siddaramaiah has opened the doors of Vidhana Soudha, the state legislative house, for the general public. More from our Correspondent:

 

Bengaluru’s most iconic landmark that stands as a symbol of Karnataka’s rich democratic and governance legacy Vidhana Soudha is no longer out of bounds for the tourists who admired its architectural magnificence from outside. Chief Minister Siddaramaiah launched today the guided walking tour of the state legislative house. The tour offers exclusive insights into its historical significance, architectural marvels and key areas within the complex. Each stop reveals stories of the architecture, artmanship and key events that shaped the legislature and democratic heritage. The structure bearing white granite from Magadi and Turuvekere is designed in the neo-Dravidian style borrowed from the Chalukyas, Hoysalas and Vijayanagara dynasties that ruled over the parts of Karnataka. Its 12 metres tall 12 granite columns and 45 grand steps and central dome are charming. The visitors opting for the walking tour will be accompanied by a trained tour guide for a duration of 90 minutes. They will be shown the grand steps of Vidhana Soudha, banquet hall, the sandalwood model of Vidhana Soudha, Assembly and Council house, the huge statue of Mahatma Gandhi and other statues installed within the complex. The tours will be conducted only on Saturdays and Sundays and a fee of 50 rupees will be charged per head. Tickets can be purchased on KSTDC state tourism development portal. Sudhindra reporting for Parikrama from Bengaluru.

 

<><><> 

 

मल्टीपल स्क्लेरोसिस बीमारी के बारे में जागरूकता के लिए दिल्ली में एक सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें देश के न्यूरोलॉजिस्ट सहित इस बीमारी से जूझ रहे लोगों ने हिस्सा लिया। यह एक अप्रत्याशित बीमारी है जो लोगों को अलग-अलग तरह से प्रभावित करती है। पेश है ये खास रिपोर्ट:

 

मल्टीपल स्क्लेरोसिस केंद्रीय तंत्रिका तंत्र की एक बीमारी है। इसे एक ऑटोइम्यून विकार माना जाता है, जिसमें शरीर गलती से खुद पर हमला करता है। इसके लक्षणों में थकान होना, हाथ या पैरों में संवेदना कम हो जाना, चलने फिरने में मुश्किल पैदा होना या दृष्टि खो देना शामिल हैं। इस बीमारी के बारे में जागरूकता के लिए दिल्ली में मल्टीपल स्क्लेरोसिस सोसाइटी ऑफ इंडिया ने यह सम्मेलन आयोजित किया। इसमें देशभर के न्यूरोलॉजी के डॉक्टरों और मरीजों के साथ-साथ नीति निर्माताओं ने भाग लिया। इस बीमारी से पीड़ित एक मरीज प्रोफेसर सीमा चोपड़ा सेखड़ी ने बताया कि तेरह साल पहले जांच के दौरान उन्हें पता चला कि वह इस बीमारी से ग्रसित हैं।

 

देश में करीब चार लाख से अधिक लोग इस बीमारी से ग्रसित हैं। डॉक्टरों का कहना है कि इस बीमारी में मस्तिष्क पर प्रभाव पड़ता है और जितनी जल्दी पहचान हो उतना बेहतर होता है।

 

मल्टीपल स्क्लेरोसिस सोसाइटी ऑफ इंडिया, दिल्ली चैप्टर की प्रमुख डॉक्टर बिपाशा गुप्ता ने बताया कि मल्टीपल स्क्लेरोसिस के मरीजों को न तो मेडिकल इंश्योरेंस मिलता है ना ही सभी जगह इसकी जांच की सुविधा है।

 

यह बीमारी महिलाओं को बीस से तीस और पुरुषों को तीस से चालीस वर्ष की उम्र में होती है। इस सम्मेलन में मल्टीपल स्क्लेरोसिस रोगियों की देखभाल पर व्यापक चर्चा की गई। परिक्रमा के लिए अक्षित वेद्यां के साथ अमन यादव आकशवाणी दिल्ली।

 

<><><> 

 

खेल के मैदान में

 

In IPL T20 Cricket, Chennai Super Kings, opting to bat, were at 173 for loss of 4 wickets in 16 over against Gujarat Titans at the Narendra Modi Stadium in Ahmedabad, when reports last came in.

 

In the second match of the day, Sunrisers Hyderabad will clash with Kolkata Knight Riders at the Arun Jaitley Stadium in Delhi from 7:30 PM.

 

फ्रेंच ओपन टेनिस प्रतियोगिता आज फ्रांस के पेरिस में शुरू हो रही है। भारतीय खिलाड़ी अब तक फ्रेंच ओपन में पुरुष डबल्स और मिक्स्ड डबल्स के कुल सात खिताब जीत चुके हैं। महेश भूपति ने चार, लिएंडर पेस ने दो और रोहन बोपन्ना ने एक खिताब जीता है।

 

<><><> 

 

समय है उन व्यक्तित्वों को याद करने का, जिनकी आज है पुण्यतिथि या जन्मदिवस।

 

<><><> 

 

सुनील दत्त (पुण्यतिथि)

 

आज हिंदी सिनेमा के एक ऐसे अभिनेता की पुण्यतिथि है, जिनमें एक आम हिन्दुस्तानी अपनी ज़िंदगी की झलक देखता था।

 

हम बात कर रहें हैं- सुनील दत्त की

 

सुनील दत्त ने रेडियो सिलोन की हिन्दी सेवा के उद्घोषक के तौर पर अपना कैरियर शुरू किया था। सुनील दत्त की पहली फ़िल्म ‘रेलवे प्लेटफॉर्म’ 1955 में प्रदर्शित हुई, जिसमें उन्होंने अभिनेता के रूप में कार्य किया। 1957 में प्रदर्शित हुई फ़िल्म ‘मदर इंडिया’ से सुनील दत्त को अभिनेता के रूप में ख़ास पहचान मिली। सुनील दत्त की सुपरहिट फ़िल्म ‘वक़्त’ 1965 में प्रदर्शित हुई।

 

सुनील दत्त के सिने करियर का 1967 सबसे महत्त्वपूर्ण साल साबित हुआ। उस साल उनकी ‘मिलन’, ‘मेहरबान’ और ‘हमराज़’ जैसी सुपरहिट फ़िल्में प्रदर्शित हुई, जिनमें उनके अभिनय के नए रूप देखने को मिले। इन फ़िल्मों की सफलता के बाद वह अभिनेता के रुप में शोहरत की बुलंदियों पर जा पहुंचे।

 

उन्हें ‘साधना’, ‘सुजाता’ ‘मुझे जीने दो’, ‘ख़ानदान’, ‘पड़ोसन’ जैसी सफल फ़िल्मों से भारतीय दर्शको के बीच एक सफल अभिनेता के रूप में पहचान मिली।

 

He left an indelible mark on Indian cinema and is known for his stellar performances in classics like ‘Mother India,’ ‘Waqt,’ ‘Padosan,’ and ‘Sadhna’.

 

Sunil Dutt’s final film appearance was in ‘Munna Bhai MBBS,’ where he shared the screen with Sanjay, creating memorable moments that fans still cherish.

 

<><><> 

 

लक्ष्मीकांत शांताराम कुदलकर (पुण्यतिथि)

 

आज हिन्दी सिनेमा के प्रसिद्ध संगीतकार लक्ष्मीकांत शांताराम कुदलकर की पुण्यतिथि है। जिनकी जोड़ी संगीतकार प्यारेलाल के साथ ‘लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल’ के नाम से मशहूर है। लक्ष्मीकांत ने संगीत की प्रारंभिक शिक्षा उस्ताद हुसैन अली से हासिल की।

 

अपने कॅरियर की शुरुआत में कल्याण जी आनन्द के सहायक के रूप में उन्होंने ‘मदारी’, ‘सट्टा बाज़ार’, ‘छलिया’ और ‘दिल तेरा हम भी तेरे’ जैसी कई फ़िल्मों में काम किया।

 

इस जोड़ी पर संगीत का ऐसा जुनून था कि मशहूर निर्माता-निर्देशक बाबू भाई मिस्त्री की क्लासिकल फ़िल्म ‘पारसमणि’ ने इनकी तक़दीर बदल कर रख दी।

 

<><><> 

 

दाग़ देहलवी (जयंती)

 

मिलाते हो उसी को ख़ाक में जो दिल से मिलता है

 

मिरी जाँ चाहने वाला बड़ी मुश्किल से मिलता है

 

आज उर्दू जगत् के प्रसिद्ध शायर दाग़ देहलवी की जयंती है। उनके जीवन का अधिकांश समय दिल्ली में व्यतीत हुआ था, यही कारण है कि उनकी शायरियों में दिल्ली की तहज़ीब नज़र आती है। दाग़ देहलवी की शायरी इश्क़ और मोहब्बत की सच्ची तस्वीर पेश करती है।

 

Laxmikant’s passing in 1998 marked the end of an era, but his contributions to music and cinema continue to inspire future generations of musicians and composers. Their legacy lives on through their unforgettable melodies, which remain a significant part of India’s cultural landscape.

 

<><><>