Download
Mobile App

android apple
signal

June 20, 2024 8:38 AM

printer

Aaj Savere

नमस्‍कार। सुप्रभात। Good Morning, AIR FM Gold चैनल पर न्‍यूज़ मैगज़ीन प्रोग्राम आज सवेरे में आपका अभिनंदन करते हैं दो मेज़बान। मैं हूं दिव्‍या तोमर और साथ हैं रेणु कटारिया। Good morning। रेणु –

 

Hello  DIVYA and a very warm welcome to all our listeners tuned in to Akashvani FM Gold on 100.1 Mhz and the Akashvani Network. We bring you, our daily news magazine programme, Aaj Savere — where in share the latest in National and international News, Metro City Updates as well as some historical information related to this day, that is 20th June 2024. So, let’s begin with the headlines.

 

 

<><><> 

 

 

Prime Minister Narendra Modi is set to embark on a two-day visit to Jammu and Kashmir starting today. He will lay the foundation stone and inaugurate 84 major developmental projects valued at more than One Thousand Five Hundred crore rupees in the Union Territory. Mr. Modi will participate in the “Empowering Youth, Transforming J&K” event in Srinagar today. The Prime Minister will also distribute appointment letters to more than 2,000 individuals appointed to government service. He will also launch the Competitiveness Improvement in Agriculture and Allied Sectors Project, worth One Thousand Eight Hundred crore rupees.

 

Tomorrow, PM Modi will lead the tenth International Yoga Day celebrations in Srinagar by participating in a yoga session and addressing the gathering.

 

 

<><><> 

 

 

केंन्‍द सरकार ने 14 फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने, महाराष्ट्र का वधावन बंदरगाह विकसित करने और गुजरात तथा तमिलनाडु में समुद्र तट के पास पहला पवन टर्मिनल विकसित करने का निर्णय लिया है। सरकार ने वाराणसी हवाई अड्डे के विकास और राष्ट्रीय न्यायालयिक विज्ञान अवसंरचना वृद्धि योजना को भी मंजूरी दी है।

 

केन्‍द्रीय मंत्रि‍मंडल की कल नई दिल्ली में हुई बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि सरकार ने बैठक में पांच बड़े फैसले लिये हैं। उन्‍होंने कहा कि कैबिनेट ने 14 फसलों पर विपणन सत्र 2024-25 के लिए खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य -एमएसपी को मंजूरी दी है। श्री वैष्‍णव ने कहा कि धान, कपास, बाजरा, दलहन और तिलहन के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य में उल्लेखनीय वृद्धि होने से किसानों को लाभ होगा। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार देशभर में दो लाख गोदाम बनाने पर काम कर रही है।

 

श्री वैष्‍णव ने बताया कि केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र के वधावन में सभी मौसम के लिए उपयुक्त नया बंदरगाह विकसित करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि इस बंदरगाह को बनाने में 76 हजार करोड़ रुपये से अधिक की लागत आयेगी और यह दुनिया के शीर्ष 10 बंदरगाहों में से एक होगा। उन्होंने यह भी कहा कि इस बंदरगाह का विकास दो चरणों में किया जाएगा और इसकी मालवाहन प्रबंधन क्षमता दो करोड़ तीस लाख टन होगी। उन्होंने कहा कि यह बंदरगाह आने वाले वर्षों में लगभग 12 लाख लोगों को रोजगार देगा।

 

श्री वैष्णव ने कहा कि सरकार देश में नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रही है और इस दिशा में सरकार ने पहले तटीय पवन टर्मिनल विकसित करने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि गुजरात और तमिलनाडु में 500-500 मेगावाट क्षमता की दो परियोजनाओं का शुभारंभ किया जाएगा।

 

श्री वैष्‍णव ने बताया कि बैठक में दो हजार 869 करोड़ रुपये की लागत से वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के विकास को भी मंजूरी दी गई। उन्होंने कहा कि पर्यावरणीय स्थिरता सुनिश्चित करते हुए हवाई अड्डे को हरित हवाई अड्डे के रूप में विकसित किया जाएगा। एक अन्य निर्णय की जानकारी देते हुए श्री वैष्णव ने बताया कि मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय फोरेंसिक बुनियादी ढांचा संवर्धन योजना को स्‍वीकृति दी है जिसके तहत देश भर में राष्ट्रीय न्यायालयिक विज्ञान विश्वविद्यालय और केंद्रीय न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशालाओं के ऑफ कैंपस की स्थापना की जाएगी।

 

 

<><><> 

 

 

UGC-NET June 2024 Examination has been cancelled by the government. A fresh examination will be conducted later for which the information will be shared separately.

 

The examination has been cancelled after the inputs from Indian Cyber Crime Coordination Centre indicated that the integrity of the examination may have been compromised. The matter is being handed over to the Central Bureau of Investigation for thorough investigation in the matter.

 

The National Testing Agency (NTA) conducted the UGC-NET June 2024 Examination on Tuesday in two shifts across different cities of the country. Yesterday, the University Grants Commission (UGC) received certain inputs from National Cyber Crime Threat Analytics Unit of Indian Cyber Crime Coordination Centre (I4C) under the Ministry of Home Affairs on the Examination.

 

 

<><><> 

 

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैंकिंग क्षेत्र में बदलाव लाने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की भूमिका की सराहना की है। उन्‍होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म MyGovIndia पोस्ट में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के लाभ अर्जन दर्शाए जाने पर इसकी प्रशंसा की। आंकड़ों के अनुसार भारतीय स्टेट बैंक का 2013-14 में दस हजार 800 करोड़ रुपये से अधिक का लाभ बढ़कर 2023-24 में 61 हजार करोड़ रुपये से अधिक हो गया है। बैंक ऑफ बड़ौदा का मुनाफा एक दशक पहले के चार हजार पांच सौ करोड़ रुपये से बढ़कर 2023-24 में 17 हजार करोड़ रुपये से अधिक हो गया है। सार्वजनिक क्षेत्र के अन्य बैंकों ने भी पिछले दस वर्षों में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की है।

 

इसके अलावा पिछले साल निफ्टी पीएसयू बैंक सूचकांक में 82 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई। उसने मुंबई शेयर बाजार संवेदी सूचकांक के 21 फीसदी और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज-फिफ्टी के 25 फीसदी की वृद्धि की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है।

 

 

<><><> 

 

 

External Affairs Minister S. Jaishankar will reach Colombo today as part of his official visit to Sri Lanka. During the visit, Dr. Jaishankar will have meetings with the leadership of Sri Lanka on wide-ranging issues of the bilateral partnership. This will be External Affairs Minister’s first bilateral visit after the formation of new government under Prime Minister Narendra Modi. Reaffirming India’s Neighbourhood First Policy, the visit underlines India’s continued commitment to Sri Lanka as its closest maritime neighbour and time tested friend.

 

 

<><><> 

 

 

भारतीय कंप्‍यूटर आपात प्रतिक्रिया दल-सीईआरटी-इन और मास्टरकार्ड इंडिया ने देश में वित्तीय क्षेत्र की साइबर-अनुकूलन क्षमता बढ़ाने के लिए साइबर सुरक्षा सहयोग समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने कहा कि वित्तीय क्षेत्र की साइबर सुरक्षा मजबूत करने में दोनों संस्थाएं साझा विशेषज्ञता का इस्तेमाल करेंगी।

 

वित्तीय क्षेत्र के संगठनों की साइबर सुरक्षा बढ़ाने में वे साइबर क्षमता वर्धन, नवीनतम  प्रचलन और सर्वोत्तम प्रणाली के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम और कार्यशालाएं आयोजित करेंगे। दोनों संस्थाएं भारत के वित्तीय क्षेत्र की सूचना सुरक्षा सुदृढ़ करने के लिए मौजूदा साइबर खतरे से बचाव तथा तकनीकी जानकारी और आसन्न खतरे की खुफिया जानकारी तथा गंभीर कमियों की रिपोर्ट भी साझा करेंगी।

 

 

<><><> 

 

 

On the occasion of President Droupadi Murmu’s birthday today, Akashvani will broadcast a recording of her exclusive interview by Former Union Minister Smriti Zubin Irani.

 

This broadcast can be heard at 8.45 AM on Akashvani Gold and the entire national network of Akashvani.

 

You can also listen to this interview on our YouTube channel as well as on other social media channels of Akashvani.

 

 

<><><> 

 

 

In Tamil Nadu, 22 people died and more than 70 are undergoing treatment at various hospitals following a hooch tragedy in Kallakurichi yesterday. Those who fell ill after consuming spurious liquor have been hospitalised at various hospitals in  Kallakurichi, Salem and JIPMER in Puducherry. District Collector of Kallakurichi, where the incident happened, has been transferred and ten other officials including DSP have been suspended. The bootlegger has been arrested and 200 litres of illicit liquor has been seized from him and sent for examination. Most of the affected people who consumed the illicit liquor had complained of giddiness, stomach pain and irritation in the eyes.

 

 

<><><> 

 

 

The 18th edition Mumbai International Film Festival (MIFF) organised special screening of films interpreted in Indian Sign Language for divyang students on the fifth day yesterday. These curated package films included episodes of “Little Krishna,” “The Crossover,” and “Jai Jagannath,” all interpreted in Indian Sign Language. More than 50 students from Sanskar Dham Vidyalaya and Victoria Memorial School for the Blind attended the special screening, giving an overwhelming response to the films showcased. The organizers highlighted that, for the first time ever, the entire MIFF team has been sensitized and trained to ensure a culture of inclusivity and empathy at MIFF 2024.

 

 

<><><> 

 

 

टेनिस में, भारत के रोहन बोपन्ना और उनके ऑस्ट्रेलियाई जोडीदार मैथ्यू एबडेन, क्वींस क्लब चैंपियनशिप के पुरुष डबल्‍स क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। शीर्ष वरीयता प्राप्त इंडो-ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी ने प्री-क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रिया के अलेक्जेंडर एर्लर और लुकास मिडलर की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-4, 6-4 से हराया।

 

 

<><><> 

 

 

ट्वेन्टी-ट्वेन्टी क्रिकेट विश्व कप में आज सुपर 8 ग्रुप वन में भारत और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला होगा। ब्रिजटाउन बारबेडस में भारतीय समयानुसार मैच रात 8 बजे शुरू होगा। ग्रुप 2 के सुपर 8 में आज इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच मुकाबला होगा। सेंट लूसिया के डेरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार यह मैच सुबह 6 बजे से जारी है।

 

 

<><><> 

 

 

India women’s compound team of Jyothi Surekha Vennam, Parneet Kaur and Aditi Gopichand Swami clinched a thumping win over Turkey in the semi-final round of the Archery World Cup Stage 3 yesterday.

 

 

<><><> 

 

 

आज सवेरे में अब प्रमुख महानगरों से जुड़ी प्रमुख खबरें।

 

CHENNAI METRO

 

Greater Chennai Corporation is in the process of identifying land to set up cow sheds. The City Mayor R.Priya said that this initiative aims to address the issue of stray cattle causing accidents and inconveniences in the city. She said that many cow owners in the city lacked adequate space for their animals and the cattle roam around freely often being the reasons for accidents on the road. The corporation first imposes a penalty of Rs. 5000 and Rs. ten thousand for subsequent offences. The Corporation has also initiated a dog census with assistance from NGO World Veterinary Services and TN Animal Welfare Board. This drive is expected to be completed in two months.

 

 

<><><> 

 

 

V.Prem Watsa. an alumnus of IIT Madras and founder of Canada based Fairfax  holdings limited has donated Rs.41 Crore as research grant to Sudha Gopalakrishnan Brain Centre at the Institute. Prem graduated from IIT- M with a first class degree in Chemical engineering in 1971. Sudha Gopalakrishnan Brain Centre was launched to power a global project to image the human brain at cellular levels by generating unprecedented human brain, scientific output and technology tools. The Centre has developed a world class high throughput history pipeline that processes human brains into high resolution digital images at petabyte -scale.

 

 

<><><> 

 

 

BENGALURU METRO

 

The National Sickle Cell disease elimination mission of the Central Government is being implemented in seven districts of Karnataka. Over the next two years, the mission aims to screen a total tribal population of 3,52,187 individuals aged 0-40 years in these seven districts. Priority is given to six main Particularly Vulnerable Tribal Groups, PVTGs namely Jenu Kurubas and Koraga followed by tribal communities such as Betta Kuruba, Beda, Yerava, Paniya, Eediga and Nayaka due to higher prevalence of sickle cell disease. Those suffering from the sickle cell disease will receive a special genetic counselling card with several benefits. The card holders receive free hydroxyurea tablets, folic acid tablets, symptomatic management, blood transfusion services and counselling services at the government hospitals.

 

 

<><><> 

 

 

HYDERABAD METRO

 

The Supreme Court is going to conduct a special Lok Adalat from July 29 to August 3. With this, both the parties need not go to the Supreme Court in New Delhi. The Telangana State Legal Authority (TSLA) informed that the High Court identified 295 cases from the Telangana State, and notices have been issued to the concerned parties. There is a chance of compromise in these matters. The Authority further said the Supreme Court sent the list of cases to the High Court and if both parties are interested, the court will be conducting a virtual conference with them. Member Secretary of the Authority, said some of the parties have agreed to solve their cases in the Lok Adalat. He further said in the 75th year of its establishment, the Supreme Court of India is organising this Special Lok Adalat to facilitate amicable settlements of suitable pending cases.

 

 

 

<><><> 

 

 

On the occasion of 10th International Day of Yoga, the Central Bureau of Communication (CBC), Ministry of Information and Broadcasting, Hyderabad in coordination with the Gandhi Gyan Mandir Yoga Kendra, has conducted an essay writing competition on ‘Yoga for Self and Society’, which is the theme of the Yoga Day this year. The event had participation of students of all age groups, Yoga enthusiasts and Yoga instructors.

 

 

<><><> 

 

 

दिल्‍ली

 

दिल्‍ली की एक अदालत ने दिल्‍ली आबकारी नीति से संबंधित धन शोधन के मामले में दिल्‍ली के मुख्‍य मंत्री अ‍रविंद केजरीवाल और अन्‍य आरोपी विनोद चौहान की न्‍यायिक हिरासत 3 जुलाई तक बढाई। न्‍यायिक हिरासत की अवधि समाप्‍त होने के बाद दोनों को आज तिहाड जेल से विडियों कॉन्‍फ्रेस के माध्‍यम से न्‍यायालय में पेश किया गया था।

 

अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय ने 31 मार्च को गिरफ्तार किया था। प्रवर्तन निदेशालय के मामले में मनीष सिसोदिया सहित 38 आरोपी हैं।

 

आईएएस अश्वनी कुमार ने आज दिल्ली नगर निगम में आयुक्‍त का पद ग्रहण कर लिया है। निगम ने सोशल मीडिया के माध्‍यम से बताया कि श्री कुमार 1992 बैच के आईएएस (एजीएमयूटी) के अधिकारी हैं।

 

 

<><><> 

 

 

दिल्ली में भीषण गर्मी के बीच कई ईलाकों में आज भी जल संकट बरकरार रहा। राजधानी के वसंत विहार, गीता कॉलोनी, ओखला, ईस्‍ट पटेल नगर, नेहरू विहार, लुटियन्‍स दिल्‍ली, बवाना, नरेला, आनंद पर्वत, दिलशान गार्डन, संगम विहार, करावल नगर और पंजाबी बस्‍ती सहित अन्य क्षेत्रों में पानी की समस्या बनी रही। इस बीच इस मुद्दे को लेकर राजनीतिक आरोप प्रत्‍यारोप का दौर भी जारी है।

 

दिल्‍ली की जलमंत्री आतिशी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर हरियाणा सरकार से पानी दिलवाने का अनुरोध किया। अपने पत्र में श्रीमती आतिशी ने दावा किया कि दिल्‍ली को हरियाणा द्वारा केवल पांच सौ तेरह मिलियन गैलन पानी प्रतिदिन मिल रहा है जो उनकी जरूरत से सौ मिलियन गैलन प्रतिदिन पानी कम है। उन्‍होंने कहा कि इसके कारण राजधानी के 28 लाख लोग पानी की कमी से प्रभावित हैं। जलमंत्री आतिशी ने प्रधानमंत्री मोदी से इस मुद्दें पर हस्‍तक्षेप करने का आग्रह किया है।

 

इसके अलावा उन्‍होंने घोषणा की कि अगर 21 जून तक दिल्‍ली में जरूरत के अनुसार पानी नहीं मिलता है तो वह अनिश्चितकाल तक अनशन पर बैठेंगी।

 

दूसरी ओर भाजपा ने आतिशी के पत्र की आलोचना करते हुए कहा कि दिल्‍ली सरकार अपनी जिम्‍मेदारियां दूसरों पर डाल रही है। दिल्‍ली भाजपा के अध्‍यक्ष वीरेन्‍द्र सचदेवा ने सवाल उठाया कि श्रीमती आतिशी को अपने पत्र में यह भी बताना चाहिए कि दिल्ली जल बोर्ड पिछले 10 साल में 600 करोड़ के फायदे से 73 हजार करोड़ के घाटे पर कैसे आया। 

 

इसके अलावा, जल संकट पर ध्‍यान बढ़ाने के लिए भाजपा ने श्री सचदेवा के नेतृत्व में दिल्ली के सभी मंडलों में  दिल्‍ली सरकार के विरूद्ध पदयात्रा निकाली। पदयात्रा के दौरान दिल्‍ली के सातों सांसदों समेत अन्‍य भाजपा नेताओं ने जनता से बातचीत की और मिट्टी के खाली घड़े भी फोड़ें।

 

वहीं, कांग्रेस ने भी जल मंत्री आतिशी की चिट्ठी की आलोचना की। दिल्‍ली कांग्रेस के अध्‍यक्ष देवेन्‍द्र यादव ने पूछा कि अगर उन्हें यह पत्र लिखना ही था तो 15 दिन पहले क्‍यों नहीं लिखा। इसके अलावा उन्‍होंने आरोप लगाया कि राजधानी में जल वितरण की योजना बेहद लचर है। 

 

बेघर आश्रयों के कथित रूप से औचक निरीक्षण न करने पर दिल्‍ली के शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड- डीयूएसआईबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। श्री भारद्वाज ने बताया कि 11 जून को उन्‍होंने डीयूएसआईबी को आदेश दिया था कि कम से कम 5 बेघर आश्रयों का औचक निरीक्षण करने के लिए तीन वरिष्ठ अधिकारियों को नियुक्त किया जाना चाहिए था। इन अधिकारियों को आश्रय स्थलों का निरीक्षण करना था और पाई गई कमियों की निरीक्षण रिपोर्ट कल तक सौंपनी थी, जो उन्‍हे अब तक नहीं मिली है। इस कारण श्री भारद्वाज ने डीयूएसआईबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को निर्देशों का पालन न करने वाले अधिकारियों के विरूद्ध उचित कार्यवाही करने का आदेश दिया है।

 

 

<><><> 

 

 

देश के विभिन्‍न भागों में लू की स्थिती को देखते हुए केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री जे पी नड्डा ने केद्र सरकार के अस्‍पतालों में लू के मरीजों के इलाज के लिए की गई व्‍यवस्‍था की समीक्षा की। उन्‍होंने केंद्र सरकार के अस्‍पतालों में ऐसे मरीजों के इलाज के लिए विशेष इकाई बनाने का निर्देश दिया है। उन्‍होंने आदेश दिया है कि लू की मरीजों को बेहतर स्‍वास्‍थ्‍य सुविधा उपलब्‍ध कराई जाए।

 

इस बीच राजधानी के राम मनोहर लोहिया अस्‍पताल में पिछले तीन सप्‍ताह में लू से नौ लोगों के मरने की पुष्टि हुई है।

 

 

<><><> 

 

 

राजधानी में वायु गुणवत्ता के स्‍तर में आज भारी गिरावट आई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार आज शाम चार बजे तक वायु गुणवत्‍ता बहुत खराब श्रेणी में रही और वायु गुणवत्‍ता सूचकांक 306 दर्ज किया गया।

 

शून्‍य से 50 तक वायु गुणवत्‍ता अच्‍छी मानी जाती है। 51 से एक सौ तक के बीच वायु गुणवत्‍ता संतोषजनक, 101 से 200 के बीच सामान्‍य, 201 से 300 के बीच खराब तथा 301 से 400 के बीच बहुत खराब मानी जाती है।

 

 

<><><> 

 

 

मुंबई

 

दक्षिण मुंबई के मरीन ड्राइव पर प्रतिष्ठित क्वीन्स नेकलेस अब आगंतुकों और पर्यटकों के स्वागत के लिए तैयार है। बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने बुनियादी ढांचे को बढ़ाते हुए मुंबई तटीय सड़क (दक्षिण) परियोजना के हिस्से के रूप में व्यापक बहाली और विकास कार्य पूरा कर लिया है। एक आधिकारिक बयान में, निगम ने कहा कि इस परियोजना में 1.07 किमी लंबा पैदल मार्ग की मरम्‍मत शामिल है, जो पर्यटकों को निर्बाध पहुंच प्रदान करेगा। बीएमसी ने कहा कि बेहतर परिवहन के लिए 10.56 मीटर की चौड़ाई के साथ 1 किमी लंबा एक नया मार्ग बनाया गया है। यह सड़क प्रिंसेस स्ट्रीट फ्लाईओवर और मफतलाल क्लब सिग्नल के बीच 400 मीटर के इंटरसिटी मार्ग के साथ फैली हुई है। आधिकारिक बयान में कहा गया है कि बीएमसी आयुक्त और प्रशासक भूषण गगरानी ने आगंतुकों को सुविधाएं प्रदान करने के महत्व पर प्रकाश डाला है और पैदल मार्ग को साफ रखने और आसपास के शौचालयों का नियमित रखरखाव का निर्देश दिया। पुनर्स्थापना परियोजना में अच्छी तरह से सुसज्जित आगंतुक बैठने की व्यवस्था शामिल है जो आरामदायक यात्रा की गारंटी देती है।

 

 

<><><> 

 

 

कोलकाता

 

कोलकाता में आयोजित 18वें मुंबई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के चौथे दिन कल सत्यजीत रे फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट एसआरएफटीआई कोलकाता में 11 डॉक्यूमेंट्री दिखाई गईं। इनमें शामिल हैं अर्जुन दास की पुकार, आशुतोष कश्यप की सिबुक, इकबाल हुसैन की सबमर्ज, इन्‍हें राष्ट्रीय प्रतियोगिता श्रेणी में दिखाया गया। बुधवार को रेड कार्पेट कार्यक्रम में अभिनेता और निर्देशक अभिजीत गुहा और निर्देशक नंदिता रॉय मौजूद थे।

 

अब बात महानगरों के मौसम की। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान दिल्‍ली और आसपास के क्षेत्रों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ हल्‍की बारिश होने की सम्‍भावना है। इसके अलावा शहर के कुछ क्षेत्रों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की तीव्रता से तेज हवाओं की भी संभावना है। आज का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

 

मुम्बई में आसमान साफ रहेगा। न्यूनतम तापमान 26 और अधिकतम 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।

 

कोलकाता में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं। 25 और अधिकतम 34 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।

 

 

<><><> 

 

 

 

Chennai is expected to have Partly cloudy sky with possibility of moderate rain or Thunderstorm. The minimum temperature was 25 degrees Celsius and maximum will be around 36 degrees.

 

Bengaluru is expected to have Partly cloudy sky with one or two spells of rain or thundershowers. The minimum temperature was 21 degrees Celsius and maximum will be around 30 degrees.

 

Hyderabad is expected to have Generally cloudy sky with one or two spells of rain or thundershowers. The temperature will hover between a minimum of 25 degrees and a maximum of 35 degrees Celsius.

 

 

<><><> 

 

 

 

और आइये अब पलटते हैं इतिहास के पन्‍नों को और जानते हैं कि इतिहास में आज के दिन क्‍या-क्‍या हुआ।

 

  • 1858- Gwalior fort was captured by British troops and the first Indian Sepoy Mutiny officially came to an end.

 

  • 1998 – विश्वनाथन आनंद ने ब्लादीमीर कैमनिक को हराकर पाचवीं फ़्रैकफ़र्ट क्लासिक शतरंज टूर्नामेंट का ख़िताब जीता।

 

  • 1916- Sreemati Nathibai Damodher Thackersey (SNDT) Indian Women’ s University, first women’s and the fifth Indian University, was established in Pune by D.K. Karve.

 

  • 2001 – जनरल परवेज मुशर्रफ़ पाकिस्तान के राष्ट्रपति बने, भारत-पाक शिखर वार्ता को संवैधानिकता प्रदान करने का प्रयास, श्रीलंका मुस्लिम कांग्रेस के समर्थन वापस लेने से चंद्रिका कुमारतुंग सरकार अल्पमत में, ताइवान का मिसाइल परीक्षण।

 

  • 1921- Tilak University was established.

 

  • 1996- Government of India declares at Geneva conference on ‘Global Ban On Nuclear Testing’ that it won’t sign the CTBT.

 

 

<><><> 

 

 

और अब बात उन महान शख्सियतों की जिनका आज जन्‍दिन, जयंती या पुण्‍यतिथ‍ि है।

 

70 के दशक में फिल्‍म ‘जय संतोषी मां’ में मां संतोषी का किरदार निभाकर रातो रात प्रसिद्ध हुई अभिनेत्री अनीता गुहा की आज पुण्‍यतिथि है। अनीता गुहा ने महज 15 वर्ष की उम्र में अपने करियर की शुरुआत की। बतौर अभिनेत्री उन्होंने वर्ष 1955 की फिल्म ‘तांगा वाली’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया। इसके बाद वह 1957 में ‘देख कबीरा रोया’, ‘शारदा’ और ‘गूंज उठी शहनाई’ जैसी मूवी का हिस्सा बनीं। अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वालीं अनीता गुहा को फिल्म फेयर अवॉर्ड में बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए नॉमिनेट किया गया था। करियर में आगे बढ़ते हुए अनीता वर्ष 1961 की फिल्म ‘संपूर्ण रामायण’ में सीता के किरदार में नजर आई थीं। आइये सुनते हैं उनकी फिल्‍मों के कुछ गीत –

 

 

<><><> 

 

 

राष्‍ट्रपति दौपदी मुर्मु का आज जन्‍मदिन है। वें इस सर्वोच्च संवैधानिक पद पर पहुंचने वाली देश की पहली आदिवासी और दूसरी महिला राष्ट्रपति हैं, और देश की 15वीं राष्‍ट्रपति हैं। साल 2015-2021 के बीच झारखंड की गवर्नर रहीं द्रौपदी मुर्मू का जन्म 20 जून, 1958 को उड़ीसा में हुआ था। द्रौपदी मुर्मू का बचपन बेहद अभावों और गरीबी में बीता था। लेकिन अपनी परिस्थिति को उन्होंने अपनी मेहनत के आड़े नहीं आने दिया उनका जीवन हम सबके लिए प्रेरणा का स्रोत है।

 

 

<><><> 

 

 

Rahul Khanna (born 20 June 1972) is an Indian actor, VJ and writer who works in Bollywood. He is the elder son of actor Vinod Khanna and the elder brother of Akshaye Kkanna.

 

He made his feature film debut in Deepa Mehta’s 1947 Earth (1999), along side Aamir Khan. His performance earned him several awards including the Filmfare Best Male Debut Award. He has since appeared in Mehta’s Bollywood/ Hollywood (2003) and Wake up Sid starring Ranbir Kapoor and Konkana Sen Sharma. Rahul’s mainstream Bollywood films include Elaan and Raqeeb and his international credits include The Emperor’s Club with Kevin Kline.

 

 

 

<><><>

 

 

 

आज ही जन्‍मदिन है विश्वनाथ प्रसाद तिवारी का – 20 जून, 1940 को जन्‍मे विश्‍वनाथ प्रसाद तिवारी प्रसिद्ध भारतीय हिन्दी साहित्यकार हैं। वे 2013 से 2017 तक साहित्य अकादमी के अध्यक्ष रहे।

 

वे गोरखपुर से प्रकाशित होने वाली ‘दस्तावेज’ साहित्यिक त्रैमासिक पत्रिका के संस्थापक-संपादक थे। यह पत्रिका रचना और आलोचना की विशिष्ट पत्रिका है, जो 1978 से नियमित प्रकाशित हो रही है।

 

सन 2010 में विश्वनाथ प्रसाद तिवारी को ‘व्यास सम्मान’ प्रदान किया गया था। वर्ष 2019 में उन्हें ‘मूर्ति देवी पुरस्कार’ से भी सम्मानित किया गया।

 

 

<><><> 

 

 

Nicole Mary Kidman AC (born 20 June 1967) is an Australian and American actress and producer. Known for her work in film and television productions across many genres, she has consistently ranked among the world’s highest-paid actresses. Her accolades include an Academy Award, a BAFTA Award, two Primetime Emmy Awards, and six Golden Globe Awards. She became the first Australian actor to receive the AFI Life Achievement Award honor in 2024.

 

 

<><><> 

 

 

Vikram Seth CBE, FRSL

 

(born 20 June 1952) is an Indian novelist and poet. He has written several novels and poetry books. He has won several awards such as Padma Shri, Sahitya Akademi Award, Pravasi Bharatiya Samman, WH Smith Literary Award and Crossword Book Award.

 

Seth’s collections of poetry such as Mappings and Beastly Tales are notable contributions to the Indian English language poetry canon.

 

 

<><><> 

 

 

Sushma Seth (born 20 June 1936) is an Indian stage, film and television actress. She started her career in the 1950s, and was a founder member of the Delhi-based theatre group Yatrik. Her first film was Junoon in 1978. She is known for playing a mother and grandmother role in movies and on television, and notable for her role as Dadi in the pioneering TV soap Hum Log (1984–1985).

 

 

<><><> 

 

 

Lionel Brockman Richie Jr. (born June 20, 1949) is an American singer, songwriter, record producer, and television personality. He rose to fame in the 1970s as a songwriter and the co-lead singer of the Motown group Commodores; writing and recording the hit singles “Easy”, “Sail On”, “Three Times a Lady” and “Still”, with the group before his departure. He has won four Grammy Awards, including Song of the Year for “We Are the World”, and Album of the Year for Can’t Slow Down. “Endless Love” was nominated for an Academy Award; while “Say You, Say Me” won both the Academy Award and the Golden Globe award for Best Original Song. In 2016, Richie received the Songwriters Hall of Fame’s highest honor, the Johnny Mercer Award. In 2022, he received the Gershwin Prize for Popular Song by the Library of Congress; as well as the American Music Awards Icon Award.He was also inducted into Black Music & Entertainment Walk of Fame, and the Rock and Roll Hall of Fame in 2022.

 

 

<><><> 

 

 

हिंदी के प्रसिद्ध एकांकीकार, लेखक एवं कवि भुवनेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव का आज जन्‍मदिवस है। भुवनेश्वर का जन्म उत्‍तर प्रदेश के शाहजहांपुर के केरुगंज में, 20 जून, 1910 में हुआ था। भुवनेश्वर साहित्य जगत् का ऐसा नाम है, जिन्‍होंने अपने छोटे से जीवन काल में लीक से हटकर  साहित्य सृजन किया।

 

 

<><><> 

 

 

Stay Tuned for Coming up next is Samachar Prabhat our Hindi news bulletin, followed by Morning News in English at 8.15 a.m. Thanks for tuning in. Have a Superb day. Namaskar.

 

 

<><><>