आकाशवाणी गोल्ड पर एक नयी सुबह का आगाज़ हो चुका है और हर सुबह हमारी जीवन में लेकर आती है एक नयी आशा और उम्मीद की किरण। ऐसे में जब देश एक ऐसे दौर से गुजर रहा है जब हमारी सशस्त्र सेनाओं ने दुश्मन को मुंहतोड जवाब दिया है, हम सभी भारतवासी अपने सैनिकों के शौर्य, पराक्रम, वीरता और वतन परस्ती के सामने नतमस्तक हैं और हम हमारे सैनिकों की वीरता और साहस के लिए इन्हें सलाम करते हैं और इस घडी में हम सब एकजुट होकर, एक दूसरे का हाथ पकडकर सिर्फ यही कहेंगे :-
सॉन्ग- भारत हमको जान से प्यारा है
इसी के साथ शुरुआत करते है न्यूज मैगज़ीन आज सवेरे की जो रोज सुबह ताज़ा तरीन ख़बरों के साथ देता है आपको वो सारी जानकारी जिनका आपसे है सरोकार। आज सवेरे के इस अंक के साथ हूँ मै आपका होस्ट और दोस्त सिद्धार्थ सिंह और मेरे साथ है मेरी कोहोस्ट शगुन चौपड़ा। सभी श्रोताओं को हमारा नमस्कार और शगुन- very good morning to you.
Hello Siddharth and a very warm welcome to all our listeners tuned in to Akashvani FM Gold on 100.1 Mhz and the Akashvani Network. We bring to you, our daily news magazine programme, Aaj Savere- where in we give the latest in National and international News, Metro City Updates as well as some historical information related to this day, that is 15th of MAY 2025.
<><><>
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि नक्सलियों के विरूद्ध सुरक्षा बलों की सफलता दर्शाती है कि नक्सलवाद को जड़ से समाप्त करने का अभियान सही दिशा में आगे बढ़ रहा है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सोशल मीडिया पोस्ट को साझा करते हुए श्री मोदी ने कहा कि सरकार नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांति स्थापित करने और वहां के लोगों को विकास की मुख्यधारा में शामिल करने के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है।
<><><>
Central Consumer Protection Authority has issued notices to Amazon India, Flipkart, Ubuy India, Etsy, the Flag Company and the Flag Corporation over the sale of Pakistani flags and related merchandise. In a social media post, Union Consumer Affairs Minister Pralhad Joshi said, such insensitivity will not be tolerated. He said, E-commerce platforms have been directed to immediately remove all such content and adhere to National laws.
<><><>
सरकार ने उत्तर प्रदेश में जेवर हवाई अड्डे के पास सेमीकंडक्टर इकाई स्थापित करने की स्वीकृति दे दी है। नई दिल्ली में मंत्रिमंडल की बैठक के बाद सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि इस इकाई को प्रति माह 20 हजार वेफर्स के लिए डिजाइन किया गया है। श्री वैष्णव ने कहा कि 37 अरब रुपये के निवेश वाली इस इकाई की डिजाइन आउटपुट क्षमता 3 करोड 60 लाख यूनिट प्रति माह है।
<><><>
In Jammu and Kashmir, an encounter has broken out between terrorists and security forces at Nader in Tral area of Awantipora in Pulwama district early this morning.
A police spokesperson in a social media post said, J&K Police Police and other security agencies are on the job. Details are awaited.
<><><>
ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक सफलता ने पूरे राष्ट्र को गौरवान्वित किया है। इस ऑपरेशन के दौरान सेना की वीरता और रणनीति प्रत्येक नागरिक के लिए प्रेरणा स्रोत बन गयी है। हमारे जम्मू संवाददाता ने बताया कि इस उल्लेखनीय उपलब्धि के प्रति सम्मान में आज शाम जम्मू में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। सेनाओं के प्रति समर्थन और सराहना व्यक्त करने के लिए जम्मू-कश्मीर भाजपा महासचिव अशोक कौल ने नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में तिरंगा रैली में शामिल होने की अपील की है।
यह यात्रा भारतीय सेना के प्रति लोगों के गहरे सम्मान और अटूट समर्थन का प्रतीक है। सशस्त्र बलों के प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए जम्मू-कश्मीर में 25 मई तक जिला, मंडल, वार्ड स्तरों पर भी ‘तिरंगा यात्राएं’ आयोजित की जाएँगी।
<><><>
The government has debunked a video being circulated over social media claiming that of an Indian Army soldier, accusing the central government of the Pahalgam terrorist attack. The Fact Check Unit of the Press Information Bureau said that the soldier seen in the video is a deserter and is not present at his duty since March this year, nor in contact with his family. The government urged people to please stay vigilant and do not fall for such videos.
<><><>
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय-जेएनयू ने ऐलान किया है कि उसने तुर्की के इनोनू विश्वविद्यालय के साथ समझौता ज्ञापन-एमओयू को रद्द कर दिया है। एक सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से जेएनयू ने इस बात की जानकारी दी और कहा कि जेएनयू ने यह निर्णय राष्ट्रीय सुरक्षा कारणों को देखते हुए लिया गया है।
<><><>
As we celebrate the success of Operation Sindoor, the Nation salutes the valour of the Indian Soldiers.
As a tribute to the Armed Forces, Akashvani News brings in a special series. Today we remember, Param Vir Chakra awardee Captain Vikram Batra who made supreme sacrifice during the Kargil War.
During the Kargil War, Captain Batra’s unit was tasked with capturing Point 4875 a strategically important mountain peak in the Dras sub-sector. On the night of 7th July 1999, despite adverse weather conditions Captain Batra advanced to capture point 4875. Despite sustaining grave injuries, he crawled towards the enemy and hurled grenades clearing the position with utter disregard to his personal safety. Leading from the front, he rallied his men and pressed on the attack and achieved a near impossible military task in the face of heavy enemy fire. Captain Batra’s bravery led to India’s capture of Point 4875 but sadly he succumbed to his injuries. One of his radio message during the war, Yeh Dil Maange More later on became the catch-line for the Kargil War. The inspiring words reverberates even today.
Captain Vikram Batra’s bravery, camaraderie and devotion to his duty were extraordinary and find an exalted place in the annals of India military history. He was awarded India’s highest military decoration Param Vir Chakra posthumously. The Nation salutes his courge, valour and sacrifice. ANUPAM MISHRA, AKASHVANI NEWS, DELHI.
<><><>
The National Human Rights Commission-NHRC, has invited entries for its 11th annual competition for short films on human rights. NHRC in a statement said that the films may be in English or any Indian language, with subtitles in English. The duration of the short film should be a minimum of 3 minutes and a maximum of 10 minutes. The last date to receive the entries is 31st August this year. The short films can be send at nhrcshortfilm@gmail [dot]com.
<><><>
बैंकॉक में थाईलैंड बैडमिंटन ओपन के प्री-क्वार्टर फाइनल में आज भारतीय खिलाडी अपने-अपने मुकाबले खेलेंगे। पुरूष सिंगल्स में थारुन मन्नेपल्ली का सामना डेनमार्क के एंडर्स एंटोनसेन से होगा। महिला सिंगल्स में भारत की शीर्ष खिलाडी मालविका बंसोड़, उन्नति हुडा और आकर्षि कश्यप अपनी चुनौती पेश करेंगे।
<><><>
In Khelo India Youth Games in Bihar the curtains will come down today.
The grand closing ceremony will be held at the Patliputra Sports Complex in Kankarbagh, Patna, at 6:30 PM. The Youth Games were commenced on 4th of this month. Maharashtra leads the medal tally with 149 medals, including 56 gold and 45 silver. Haryana made a strong showing yesterday, winning 35 gold and 26 silver to secure the second position with a total of 107 medals.
Rajasthan is in third place with 55 medals, including 22 gold.
Maharashtra, Rajasthan, and Gujarat dominated the initial days of the Khelo India Youth Games, but the final phase belonged to Haryana. Yesterday, Haryana’s athletes put on a stellar performance in weightlifting, boxing, and athletics, winning a series of medals and surpassing Rajasthan to claim the second spot. The performance of players from Manipur, Jharkhand, and Bihar was also commendable.
Manipur won seven medals in the martial art Thang-Ta. Jharkhand clinched the gold medal in the boys’ football final by defeating Odisha. Bihar’s Khushi Yadav won a gold medal in the 2000-meter steeplechase, and the state also added two gold medals in Thang-Ta, improving its position in the medal tally. The colourful closing ceremony will be attended by Union Minister of State for Youth Affairs and Sports Raksha Nikhil Khadse, Bihar’s Deputy Chief Minister Samrat Choudhary, and many other dignitaries. With Dharmendra Kumar Rai, from Patna Manik Sharma, Akashvani News.
<><><>
CHENNAI
IIT Madras, the energy consortium is partnering with energy systems catapult, a leading UK government-backed innovation Centre supporting the transition to a net-zero energy system, and to work on energy innovation and sustainability. The partnership opens new opportunities for cross-border knowledge exchange, applied research, and commercialisation of clean energy technologies. The Catapult Network fosters collaboration between industry, government, research organisations, academia, and many others to transform great ideas into valuable products and services.
<><><>
दिल्ली
दिल्ली सरकार का आर्काइव्स विभाग एक अनूठी प्रदर्शनी का आयोजन करने जा रहा है जो दिल्ली की ऐतिहासिक समग्र विरासत को प्रदर्शित करेगी। इसके अंतर्गत दिल्ली के ऐतिहासिक दस्तावेज, सरकारी रिकॉर्ड और साहित्य से संबंधित सामग्री को प्रदर्शित किया जाएगा। हमारे संवाददाता ने बताया कि यह प्रदर्शनी दिल्ली के समृद्ध इतिहास के बारे में जनता को जागरूक करेगी।
<><><>
Bengaluru
The Bangalore Electricity Supply Company, BESCOM will launch a digital portal to enhance efficiency in the consumer grievance redressal process. The Managing Director of BESCOM Dr N Sivashankar has announced that the new portal facility for the electricity consumers will improve transparency, strengthen consumer rights and improve accountability. Once the portal starts functioning the consumers can escalate their complaints to Karnataka Electricity Regulatory Commission.
<><><>
मुम्बई
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दहिसर ईस्ट और काशीगांव के बीच मुंबई मेट्रो लाइन 9 के पहले चरण के ट्रायल रन को हरी झंडी दिखाई। कल निरीक्षण के बाद काशीगांव में पत्रकारों से बात करते हुए, श्री फडणवीस ने कहा कि मेट्रो लाइन तकनीकी परीक्षण के अंतिम चरण में है और जल्द ही इसे यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा, जिससे वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर भीड़भाड़ कम करने में महत्वपूर्ण मदद मिलेगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार की योजना 2027 तक सभी लंबित प्रमुख मेट्रो परियोजनाओं को पूरा करने की है।
<><><>
Hyderabad
Miss World contestants have explored the Kakatiya culture and visited the Warangal Fort, the iconic Thousand Pillars Temple, testaments to the architectural brilliance and sculptural mastery of the era in Warangal in Telangana last evening.
As part of the ‘Telangana Zaroor Aana’ campaign, 22 contestants from across the American continent visited Hanamkonda. The contestants participated in Bathukamma celebrations with local women, singing traditional songs before touring the heritage sites.
<><><>
कोलकाता
अब एक अच्छी खबर कोलकाता के उन लोगों के लिए जो सांस्कृतिक गतिविधियों में रूचि रखते हैं।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कल कोलकाता के न्यू टाउन में विश्व स्तरीय सूचना प्रौद्योगिकी मनोरंजन और सांस्कृतिक केंद्र स्थापित करने की घोषणा की। विश्व आंगन नाम का यह केंद्र 25 एकड़ भूमि पर बनेगा।
<><><>
श्रोताओं आप सुन रहे हैं कार्यक्रम आज सवेरे आकाशवाणी गोल्ड पर सिद्धार्थ और शगुन के साथ। इस समय हमारी स्टूडियो की घडी में ठीक सात बजकर …… मिनट और पूरे …….सेकिंड हो चुके हैं।
और अब जानते हैं कि आज मेट्रोज में मौसम कैसा रहने वाला है। सबसे पहले बात दिल्ली, मुंबई और कोलकाता के मौसम की।
राष्ट्रीय राजधानी में आज आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। दिल्ली का अधिकतम तापमान 40 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मुम्बई में आज दोपहर या शाम के समय गरज के साथ बौछारें पडने की संभावना है। आज का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है जबकि ।
कोलकाता में आज आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे तथा गरज के साथ बिजली चमकने की संभावना है।न्यूनतम तापमान 28 डिग्री दर्ज किया गया वहीं आज का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है जबकि।
<><><>
Chennai is expected to have Generally cloudy sky. The minimum temperature was 26 degree Celsius and maximum will be around 35 degree.
Bengaluru is expected to have Partly cloudy sky with possibility of development of thunder lightning. The minimum temperature was 21 degree Celsius and maximum will be around 33 degree.
Hyderabad is expected to have Generally cloudy sky with one or two spells of rain or thundershowers. The temperature will hover between minimum of 24 degree and a maximum of 36 degree Celsius.
<><><>
आज अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस है और हर साल ये दिन 15 मई को मनाया जाता है। संयुक्त राष्ट्र महासभा ने परिवार के महत्त्व को समझते हुए 1983 में अंतरष्ट्रीय परिवार दिवस मनाने की घोषणा की। पहली बार 1994 में अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस मानने की शुरुआत हुई थी। परिवार हमारी ताकत होता है ये हमें एक दूसरे के लिए प्यार करना और जीना सिखाता है।
ये परिवार सिर्फ घर में ही नहीं होता है बल्कि पूरा देश और हमारा समाज एक परिवार के रूप में रहते हैं। परिवार को लेकर सबसे बडा त्याग हमारी सशस्त्र सेनाओं के जवान करते हैं, जब हम अपने घरों में परिवार के साथ खुशियां मनाते हैं तो हमारे जवान अपने परिवार से दूर सरहदों पर हमारी रक्षा में तैनात होते हैं।
सैनिकों के हाथ में हथियार होते हैं लेकिन उनके दिल में उनका परिवार होता है और ये कहना सही होगा कि उनके लिए पूरा देश ही एक परिवार है। कई ऐसे मौके आते हैं जब इन सैनिकों को अपने घर की याद सताती है और कई ऐसे मौके भी होते हैं जब परिवार को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत होती है लेकिन वे उनके साथ नहीं सरहदों पर होते हैं।
<><><>
The theme for this year’s International Day of Families is “Family-Oriented Policies for Sustainable Development: Towards the Second World Summit for Social Development.”
This International Day of Families, let’s recognise and support the vital role families play in achieving sustainable futures for all.May this day remind us to cherish, support, and celebrate the beautiful bonds that hold us together.
<><><>
कोडंडेरा मडप्पा करिअप्पा (अंग्रेज़ी: Kodandera Madappa Cariappa, जन्म: 28 जनवरी, 1899 – मृत्यु: 15 मई, 1993)]
भारत के पहले ‘ कमाण्डर इन चीफ़’ कोडंडेरा मडप्पा करिअप्पा यानी के एम् करिअप्पा को भी आज हम याद कर रहे हैं जिनकी आज पुण्य तिथि है । करिअप्पा ने जनरल के रूप में 15 जनवरी, 1949 को पदभार संभाला था था। इसके बाद से ही 15 जनवरी को ‘सेना दिवस’ के रूप में मनाया जाने लगा। करिअप्पा भारत की राजपूत रेजीमेन्ट से थे। 1953 ई. में करिअप्पा सेवानिवृत्त हो गये थे, लेकिन फिर भी किसी न किसी रूप में उनका सहयोग भारतीय सेना को हमेशा मिलता रहा ।
सुखदेव (अंग्रेज़ी:Sukhdev, जन्म- 15 मई, 1907, पंजाब; शहादत- 23 मार्च, 1931, सेंट्रल जेल, लाहौर)
आज ही जयंती है देश के महान क्रन्तिकारी सुखदेव की जिन्होंने देश की आज़ादी के लिए फांसी के फंदे को गले लगाया था। उनकी गिनती देश के उन प्रसिद्ध क्रांतिकारियों और शहीदों में होती है, जिन्होंने छोटी उम्र में ही देश के लिए शहादत दी। सुखदेव , भगत सिंह और राजगुरु ये तीनों ही देशभक्त क्रांतिकारी आपस में अच्छे मित्र और देश की आजादी के लिए अपना सर्वत्र न्यौछावर कर देने वालों में से थे। 23 मार्च, 1931 को भारत के इन तीनों वीर नौजवानों को एक साथ फांसी दी गई।
करते भी गए ,कहते भी गए ,आज़ादी के परवाने
जीना तो उसी का जीना है ,जो मरना वतन पे जाने
[सांग – AE VATAN AE VATAN HAMKO TERI KASAM 0]
In 1926, Sukhdev along with other renowned revolutionaries started the ‘Naujawan Bharat Sabha’ at Lahore to prepare the youth for the freedom struggle and end communalism. Sukhdev was at the forefront of several revolutionary activities.
In the Ludhiana district of Punjab. Sukhdev was a member of the HSRA (Hindustan Socialist Republican Association). He organized revolutionary cells in Punjab and other parts of Northern India. He also educated the youth at the National College in Lahore and inspired them about India’s glories.
<><><>
इसके बाद जब ‘साइमन कमीशन’ भारत आया तो उसका तीव्र विरोध हुआ। पंजाब में इसका नेतृत्व लाला लाजपत राय कर रहे थे। लाहौर में एक विशाल जुलूस का नेतृत्व करते समय वहाँ के डिप्टी सुपरिटेन्डेन्ट स्कार्ट के कहने पर सांडर्स ने लाठीचार्ज किया, जिसमें लालाजी घायल हो गए। पंजाब में इस पर तीखी प्रतिक्रिया हुई।
8 अप्रैल, 1929 को भगत सिंह व बटुकेश्वर दत्त ने ब्रिटिश सरकार के बहरे कानों में आवाज़ पहुँचाने के लिए दिल्ली में केन्द्रीय असेम्बली में बम फेंककर धमाका किया।
<><><>
Kalindi Charan Panigrahi (2 July 1901 – 15 May 1991) was a noted Odia poet, novelist, story writer, dramatist, and essayist. He is famous for his magnum opus Matira Manisha. He has been awarded Padma Bhushan and Sahitya Akademi award for contribution to Odia literature.
<><><>
महेन्द्रनाथ मुल्ला (अंग्रेज़ी: Mahendranath Mulla ; जन्म- 15 मई, 1926, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश; मृत्यु- 9 दिसम्बर, 1971, अरब सागर, महाराष्ट्र के निकट) आज ही आज ही जयंती है महेन्द्रनाथ मुल्ला की जो भारतीय नौसेना के जांबाज ऑफ़ीसर थे ,जिन्होंने जिन्होंने देश की रक्षा करते हुए अपने जीवन का सर्वोच्च बलिदान दिया।
महेन्द्रनाथ मुल्ला भारतीय समुद्रवाहक पोत ‘आईएनएस खुखरी’ के कप्तान थे। भारत-पाकिस्तान युद्ध,1971 में पाकिस्तान की एक पनडुब्बी भारतीय जलसीमा में घूम रही थी, जिसे खोजने और नष्ट करने के लिए ‘आईएनएस खुखरी’ और ‘कृपाण’ पोतों को लगाया गया था, किंतु दुश्मन की पनडुब्बी पनडुब्बी ‘हंगोर’ ने खुखरी को निशाना बना लिया। कप्तान महेन्द्रनाथ मुल्ला ने डूबते हुए खुखरी को छोड़ने से मना कर दिया और अंत तक सैनिकों को बचाते रहे। आईएनएस खुखरी के साथ ही महेन्द्रनाथ मुल्ला ने भी जल समाधि ले ली।
<><><>