Download
Mobile App

android apple
signal

April 8, 2024 10:29 AM

printer

Aaj savere

नमस्‍कार। सुप्रभात। आज सवेरे में सभी श्रोताओं का हार्दिक अभिनंदन। मैं हूं नवीन सक्सेना और मेरे साथ हैं मेरी सहयोगी सायरा मुज्‍तबा । Good morning सायरा।

मुख्य समाचार-

Hello NAVEEN  and a very warm welcome to all our listeners tuned in to Akashvani FM Gold on 100.1 Mhz and the Akashvani Network. We bring you, our forever exciting, daily news magazine programme, Aaj Savere — where in the next half an hour we will bring you the latest in National and international News, Metro City Updates as well as some historical information related to this day, that is 8th April 2024. So, let’s begin with the headlines.

 

 

<><><> 

 

 

Senior BJP leader and Prime Minister Narendra Modi will visit Chandrapur in Maharashtra this evening in support of BJP candidates running for the Lok Sabha seats in Chandrapur and Gadchiroli.

The public meeting at Morwa Airport Ground will be attended by senior BJP leaders of the State and leaders of the Mahayuti alliance in Maharashtra. Sudhir Mungantiwar,  the State Forest Minister is the candidate for the Chandrapur Lok Sabha constituency and the sitting MP of Gadchiroli, Ashok Nete, is the candidate for the Gadchiroli Lok Sabha constituency.  Five constituencies in the Eastern Vidarbha including Nagpur, Ramtek, Handrapur, Gadachiroli-Chimur, and Bhandara-Gondia will go to Poll on the 19th of this month.

 

 

<><><> 

 

 

भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कल पश्चिम बंगाल में जलपाईगुडी के झूमुर में एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव देश को मजबूत और स्थिर बनाने के लिए है ताकि केंद्र में एक सशक्‍त और स्थिर सरकार हो।

श्री मोदी ने कहा क‍ि सरकार की नीतियों के कारण आज भारत में निवेश में वृद्धि हो रही है और वैश्विक मामलों में देश का कद बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि श्‍यामा प्रसाद मुखर्जी की दूरदर्शिता के कारण भारत आज आतंक से मुक्‍त है।

 

 

<><><> 

 

 

In Chhattisgarh, security forces have recovered a huge cache of explosives, hidden by Naxalites, from two places in Sukma district yesterday. The recovery was made between Tondamarka and Dabbamarka villages under Kistaram police station limits by a joint team of the CRPF and its elite CoBRA battalion and Bastar Battalion. The seized materials include 350 gelatin sticks, 105 electric detonators, a Barrel Grenade Launcher, 22 BGL projectors, 19 BGL bombs, several BGL rounds, an improvised explosive device (IED) weighing 5 kg, 30 kg gun powder and Maoist literature.

 

 

<><><> 

 

 

सेना के तीनों अंगों का संयुक्‍त सम्‍मेलन– परिवर्तन चिंतन आज नई दिल्‍ली में होगा। एक दिन के सम्‍मेलन का उद्देश्‍य नये विचारों, पहलों और सुधारों पर जोर देना है ताकि तीनों अंगों के बीच तालमेल को और बेहतर किया जा सके। सम्‍मेलन की अध्‍यक्षता रक्षा प्रमुख अध्‍यक्ष -सीडीएस जनरल अनिल चौहान करेंगे।

यह सेना के तीनों अंगों के प्रमुखों, सैन्‍य कार्य विभाग और इंटीग्रेटिड डिफेंस स्‍टाफ के मुख्‍यालयों का पहला संयुक्त सम्‍मेलन होगा। सम्‍मेलन में सेनाओं के विभिन्‍न स्‍तर के अधिकारी अपने अनुभव साझा करेंगे और एकीकृत व्यवस्था को कार्यरूप देने संबंधी सुझाव देंगे।

 

 

<><><> 

 

 

For the upcoming Lok Sabha elections, there will be polling stations controlled by disabled workers in every constituency. The Central Election Commission has emphasized that there should be polling stations for the disabled in every constituency and ‘Disabled Controlled Polling Stations’ will be set up to meet the requirement. The facility of home voting will be available to those voters whose disability rate is more than 40 percent through postal ballot.

 

 

<><><> 

 

 

रूस में बन रहे दो भारतीय नौसेना युद्धपोतों के इस साल के अंत तक सेना में शामिल किए जाने की संभावना है। पहला युद्धपोत आईएनएस तुशिल के नाम से जाना जाएगा, जबकि दूसरा युद्धपोत आईएनएस तमाल होगा।

 

 

<><><> 

 

 

In Tennis, Sumit Nagal became the first Indian to enter the Monte Carlo Masters singles main draw in 42 years, beating Facundo Diaz Acosta of Argentina in a three-setter in the final qualifying round in Monte Carlo yesterday. Nagal, ranked 95th in the world, defeated his world number 55 rival in a gruelling match.

 

 

<><><> 

 

 

आई.पी.एल. क्रिकेट में आज चेन्नई सुपरकिंग्स का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा। यह मैच आज शाम साढ़े सात बजे चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शुरू होगा।

 

 

<><><> 

 

 

The Arappor Iyakkam, an anti corruption NGO has launched a mobile application to help people know more about the contestants in the Lok Sabha election. The information collated from the affidavits such as details on education, occupation, annual income, assets, liabilities and criminal cases is available on the application. The complete details of the total number of candidates in the fray in Tamil Nadu and Puducherry is available. More than 100 volunteers across the State and Puducherry have entered the relevant data from the submitted affidavits.

 

 

<><><> 

 

 

A three month program called ‘My gut My health’ is being introduced by Medindia hospitals in Chennai, an affiliated institution of the Tamil Nadu Dr. MGR Medical University, in the wake of the World Health Day on Sunday. This initiative called ‘The Gut Evaluation Scoring System Program’ was introduced to the public for free of cost evaluation of their gut health. It is a numerically linked symptom based assessment launched to guide the public to assess the severity of digestive health symptoms they are suffering from and also to suggest treatment options. The public can register for the program between April 8 and June 30.

 

 

<><><> 

 

 

The Bangalore Medical College and Research Institute hostel warden Dr. Akhilandeshwari has been suspended after two of the students were tested positive for cholera yesterday. All the 47 students staying in the hostel were hospitalised after they complained of diarrhea and dehydration. The Institute has informed that the cook will be replaced and the kitchen will be disinfected. The pest control measures were initiated in the hostel and food and water was supplied from the Victoria hospital. The Health and Family Welfare Department in the state issued advisory on the precautions to be taken to prevent the spread of Cholera in the city. The Bruhat Bengaluru Mahanagara Palike and Bengaluru Water Supply and Sanitation Board have worked out standard operating procedures to ensure there is no Cholera outbreak in the rest of the city.

 

 

<><><> 

 

 

In Telangana, in view of the prevailing hot weather conditions since five days, the State Public Health Department advised immediate medical attention to the general public. An advisory for protection against the heat wave issued by the Director of Public Health & Family Welfare Dr. B. Ravinder Nayak, said people feeling anxiety, dizziness, fainting and light headedness and those  experiencing altered mental sensorium with disorientation like confusion and agitation, irritability, ataxia, seizure, should also seek immediate medical attention. He also said  hot, red and dry skin or muscle weakness or cramps, nausea and vomiting, rapid heartbeat and rapid and shallow breathing, as danger signs calls for medical attention. He also cautioned infants, young children, pregnant women, people working outdoors and those with health issues are at greater risk than others and need additional attention.

 

 

<><><> 

 

 

दिल्‍ली मेट्रो आज से 5 मई तक ऑनलाइन ग्राहक संतुष्टि सर्वेक्षण करेगी। इसका आयोजन ट्रांसपोर्ट स्‍ट्रैटजी सेंटर, लंदन के सहयोग से किया जा रहा है। सर्वेक्षण का मुख्य उद्देश्य यात्री सेवा की गुणवत्ता में सुधार के बारे में लोगों की राय जानना है। दिल्‍ली मेट्रो के अनुसार, इस सर्वेक्षण में भागीदारी के लिए दिल्‍ली मेट्रो की वेबसाइट देलही मेट्रो रेल डॉट कॉम पर जाकर सुझाव दर्ज किया जा सकता है। यात्रियों के लिए सर्वेक्षण फॉर्म अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में उपलब्ध होंगे।

 

 

<><><> 

 

 

दिल्‍ली यातायात पुलिस ने कल बताया कि राजधानी में नशे में गाडी चलाने वालों की संख्‍या में काफी वृद्धि हुई है। यातायात पुलिस के अनुसार, इस वर्ष के पहले तीन महीने में ही छह हजार पांच सौ 91 उल्‍लंघनकर्ताओं पर मामले दर्ज किये गए हैं। यातायात पुलिस ने इस संबंध में एक समीक्षा बैठक की है। यातायात पुलिस आने वाले दिनों में सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने को लेकर जागरूकता अभियान चलाएगी। इसके अलावा, यातायात नियमों में और सख्‍ती बरतने के निर्देश भी जारी किए हैं।

 

 

<><><> 

 

 

राजधानी में पिछले कई दिनों से वायु गुणवत्‍ता लगातार मध्‍यम श्रेणी में बनी हुई है। केन्‍द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार कल शाम सात बजे वायु गुणवत्‍ता सूचकांक 173 रहा।

 

 

<><><> 

 

 

जिला निर्वाचन अधिकारी राजेंद्र क्षीरसागर ने बताया है कि मुंबई उपनगरीय जिले में औद्योगिक समूहों, निगमों, कंपनियों और संस्थानों, औद्योगिक उपक्रमों या अन्य प्रतिष्ठानों के कर्मचारियों को मतदान के लिए छुट्टी या रियायत न देने की शिकायत मिली तो कार्रवाई की जाएगी। लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिए, मुंबई उपनगरीय जिले में शामिल लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 20 मई 2024 को मतदान होगा। वे सभी कर्मचारी जो मुंबई उपनगरीय जिला क्षेत्राधिकार में मतदाता हैं, लेकिन काम के कारण मतदान क्षेत्र से बाहर काम कर रहे हैं, उन्हें मतदान करने में सक्षम बनाने के लिए पर्याप्त छुट्टी या दो घंटे की छूट देने का निर्देश दिया गया है। जो प्रतिष्ठान पूरा दिन देने में सक्षम नहीं हैं मतदाताओं को दो घंटे की छूट दी जानी चाहिए, लेकिन इसके लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी की अनुमति लेना जरूरी होगा। मुंबई उपनगरीय जिले में मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने में सक्षम बनाने के लिए एक परिपत्र जारी किया गया है।

 

 

<><><> 

 

 

राष्‍ट्रीय अन्वेषण अभिकरण -एनआईए ने पश्चिम बंगाल में भूपतिनगर विस्‍फोट के सिलसिले में दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गैर-कानूनी तरीके से कार्रवाई करने के आरोपों को खारिज़ किया है। एजेंसी ने एक बयान में कहा कि गिरफ्तारी के लिए नियमानुसार ही कार्रवाई की गई है। एनआईए ने यह भी कहा कि दिसम्‍बर-2022 में बम बनाने से जुड़ी इस घटना में नारूविला गांव में तीन लोगों की मौत हुई थी। एनआईए ने यह भी कहा कि कल नारूविला गांव में तलाशी के प्रयास के दौरान उपद्रवी भीड ने टीम पर अकारण हमला कर सरकारी कामकाज में बाधा डालने की कोशिश की।

 

 

<><><> 

 

 

अब एक नजर आज के मौसम पर

दिल्ली में आसमान साफ रहेगा। अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्‍यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।

वहीं मुंबई का आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। न्‍यूनतम तापमान 26 डिग्री रिकार्ड किया गया जबकि अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।

बात करें कोलकाता की तो… आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।  न्‍यूनतम तापमान 26 डिग्री रिकार्ड किया गया जबकि अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।

Chennai is expected to have Partly cloudy sky. The minimum temperature is 28 degrees Celsius and maximum will be around 34 degrees.

Bengaluru is expected to have mostly sunny. The minimum temperature is 21 degrees Celsius and maximum will be around 36 degrees.

Hyderabad is expected to have Partly cloudy sky. The temperature will hover between a minimum of 23 degrees and a maximum of 39 degrees Celsius.

 

 

<><><> 

 

 

1857 – भारत के प्रथम स्वतन्त्रता संग्राम के दौरान अंग्रेज़ों पर पहली गोली चलाने वाले मंगल पांडेय को फाँसी दी गयी।

In 1455, Alfonso de Borgia was elected as Pope Callistus III.

In 1759, British troops chased the French out of Masulipatam, India.

In 1820, the famous ancient Greek statue, Venus de Milo was discovered on the Aegean island of Milos. Art historians have two strong theories. One of the strongest and most popular speculations is that she is supposed to be Venus,  goddess of love. However, she may also represent the goddess of the sea- who held special significance on the Greek island of Melos, where the work of art was found.

1929 – भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान, दिल्ली सेंट्रल असेम्बली में बम फेंकने के ज़ुर्म में भगत सिंह और बटुकेश्वर दत्त को गिरफ़्तार किया गया।

2000 – गुटनिरपेक्ष देशों के विदेश मंत्रियों का 13वां सम्मेलन कोलंबिया के कार्टिजेना शहर में प्रारम्भ।

2002 – अमेरिकी अंतरिक्ष यान सफलतापूर्वक प्रक्षेपित।

In 1997, Microsoft released Internet Explorer 4 Beta.

In 1963, Anne Bancroft and Gregory Peck won Oscars for “Lawrence of Arabia” at the 35th Academy Awards. The story of T.E. Lawrence, the English officer who successfully united and led the diverse, often warring, Arab tribes during World War I in order to fight the Turks.

 

 

<><><> 

 

 

Mangal Pandey was an Indian soldier who played a key role in the events taking place just before the outbreak of the Indian rebellion of 1857. He was a sepoy (infantryman) in the 34th Bengal Native Infantry (BNI) regiment of the British East India Company. In 1984, the Indian government issued a postage stamp to remember him. His life and actions have also been portrayed in several cinematic productions.

1857 – मंगल पांडेय- भारतीय स्वतन्त्रता के प्रथम संग्राम के प्रथम नायक थे। आज ‘भारतीय स्वाधीनता संग्राम’ में अग्रणी योद्धा मंगल पांडे  की पुण्यतिथि है।  (अंग्रेज़ी: Mungal Pandey अथवा Mangal Pandey, जन्म: 19 जुलाई, 1827; मृत्यु: 8 अप्रैल, 1857) का नाम ‘भारतीय स्वाधीनता संग्राम’ में अग्रणी योद्धाओं के रूप में लिया जाता है, जिनके द्वारा भड़काई गई क्रांति की ज्वाला से अंग्रेज़ ईस्ट इंडिया कंपनी का शासन बुरी तरह हिल गया था। मंगल पांडे की शहादत ने भारत में पहली क्रांति के बीज बोए थे।  अंग्रेज़ों ने भारतवर्ष पर निष्कंटक राज्य करने के सपने देखें होंगे; पर उन्हें क्या पता था कि सन 1857 का वर्ष उनकी आशाओं पर तुषारपात का वर्ष सिद्ध होगा। मारो फिरंगी को” यह प्रसिद्ध नारा भारत की स्वाधीनता के लिए सर्वप्रथम आवाज़ उठाने वाले क्रांतिकारी मंगल पांडे की जुबां से 1857 की क्रांति के समय निकला थ।

 

 

<><><> 

 

 

Jaddanbai Hussain (1 April 1892 – 8 April 1949; known professionally as Jaddanbai) was an Indian singer, music composer, dancer, actress, filmmaker, and one of the pioneers of Indian cinema. She along with Bibbo and Saraswati Devi was one of the first female music composers in Indian cinema. She was the mother of Akhtar Hussain, Anwar Hussain, and the well-known Hindi actress Nargis, and maternal grandmother of Priya Dutt.

शरन रानी – ‘हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत’ की विद्वान् और सुप्रसिद्ध सरोद वादिका आज  ‘हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत’ की विद्वान और सुप्रसिद्ध सरोद वादक शरन रानी की पुण्यतिथि है।   (अंग्रेज़ी: Sharan Rani, जन्म- 9 अप्रैल, 1929, दिल्ली; मृत्यु- 8 अप्रैल, 2008, दिल्ली)। वे पहेली महिला थीं, जिन्होंने सरोद जैसे मर्दाना साज को संपूर्ण ऊँचाई प्रदान की। इसी कारण उनके प्रशंसक उन्हें ‘सरोद रानी’ के नाम से पुकारते थे। शरन रानी का देहांत उनके अस्सीवें जन्मदिन से एक दिन पहले ही हो गया था। शरन रानी 20वीं सदी की ‘म्यूजिक लीजेंड’ मानी जाती हैं। ‘पद्मभूषण’ और ‘पद्मश्री’ से नवाजी जा चुकीं शरन रानी को पंडित जवाहरलाल नेहरू ने ‘भारत की सांस्कृतिक राजदूत’ कह कर सम्मानित किया था।

शरन रानी का जन्‍म 9 अप्रैल, 1929 को दिल्‍ली के एक जाने माने कायस्थ परिवार में हुआ था। उस समय लड़कियों के संगीत के क्षेत्र में बढ़-चढ़कर हिस्‍सा लेने की मनाही थी, लेकिन प्रतिकूल वातावरण होने के बावजूद भी शरन रानी ने सरोद वादन में निपुणता हासिल की। उन्होंने उस्ताद अलाउद्दीन ख़ाँ और उस्ताद अली अकबर ख़ाँ से संगीत की शिक्षा ग्रहण की थी।

शरन रानी ने 1992 में सरोद के उद्भव, इतिहास और विकास पर एक किताब भी लिखी थी। उन्हें सरकार की ओर से ‘राष्ट्रीय कलाकार’, ‘साहित्य कला परिषद पुरस्कार’ और ‘राजीव गांधी राष्ट्रीय उत्कृष्टता पुरस्कार’ से नवाजा गया था

 

 

<><><> 

 

 

Pandit Kumar Gandharva ( 8 April 1924 – 12 January 1992), originally known as Shivaputra Siddharamayya Komkalimath was an Indian classical singer, well known for his unique vocal style and for his refusal to be bound by the tradition of any gharana. The name, Kumar Gandharva, is a title given to him when he was a child prodigy; a Gandharva is a musical spirit in Hindu mythology.

पंडित कुमार गंधर्व (अंग्रेज़ी: Kumar Gandharva, जन्म: 8 अप्रॅल, 1924; मृत्यु: 12 जनवरी, 1992) भारत के सुप्रसिद्ध शास्त्रीय गायक थे, जिनका वास्तविक नाम ‘शिवपुत्र सिद्धरामैया कोमकाली’ है।

आज  महान संगीति कुमार गंद्धर्व की जयंती है।   कुमार गंधर्व  का भारतीय संगीत की दुनिया में कुमार गंधर्व का कद इतना विशाल है, जिसे शायद ही कभी कोई छू पाये. बचपन से ही उनमें संगीत की चमत्कारिक प्रतिभा थी. कुमार जी ने संगीत की शिक्षा जरूर प्राप्त की, लेकिन उनकी सांगीतिक दक्षता शिक्षण से परे थी. शास्त्रीय संगीत की परंपराओं की समझ के साथ स्वतंत्र होकर उन्होंने अपने गायन को उस शीर्ष तक पहुंचा दिया, जहां एक ध्रुव तारा की तरह उनका संगीत, उनके राग हमेशा संगीत के नये साधकों को राह दिखलाते रहेंगे. बेहतरीन बंदिशें, तराने, जोड़ राग, धुन उगम राग, भजन, लोकसंगीत और ऋतुसंगीत. कुमार जी के अथाह रचना सागर के वे चुनिंदा मोती हैं, जिन्हें सुनकर आप दूसरी दुनिया में खो जाने को विवश हो जायेंगे. तपेदिक से रिकवरी के बाद उन्होंने वर्ष 1953 में अपना पहला संगीत कार्यक्रम किया. हालांकि, तपेदिक तो उन्हें छोड़ कर चला गया था, लेकिन उनके शरीर पर काफी प्रभाव पड़ा था. इस वजह से भी उन्हें अपनी गायन की पारंपरिक पद्धति को बदलना पड़ा और रागों के साथ नये प्रयोग करने पड़े. पारंपरिक हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत के साथ प्रयोग करते हुए उन्होंने कई नये रागों की रचना की, जिन्हें सामूहिक रूप से उन्होंने ‘धुन उगम राग’ नाम दिया.

उस समय इन प्रयोगों के कारण उन्हें जहां एक ओर प्रसिद्धि मिली, तो कई लोगों की आलोचना का भी सामना करना पड़ा, लेकिन वे रुके नहीं, थके नहीं और संगीत की दुनिया में इस कदर छा गये कि आकाश भी छोटा पड़ गया. आज उनके राग मधसुरजा, अहिमोहिनी, सहेली, तोड़ी, बीहड़ भैरव, लगन गंधार, संजरी और मालवती जैसे कई राग संगीतकारों द्वारा व्यापक रूप से स्वीकार और अभ्यास किये जाते हैं. कुमार जी ने संगीत कार्यक्रमों की श्रृंखला का भी निर्माण किया, जिनमें ऋतुओं के थीम बेस्ड लोकगीतों और राग का चयन किया

In 1952, streptomycin emerged as a treatment for tuberculosis, and Gandharva began to take it. Gradually, helped by excellent medical support and care from wife Bhanumati, he recovered and began singing again. However, his voice and singing style would always bear the scars of his illness: one of his lungs had been rendered useless, so he had to adapt to singing with a single lung.

His first post-recovery concert took place in 1953. The illness greatly affected Gandharva’s singing in later years – he was to be known for powerful short phrases and his very high voice.

 

 

<><><> 

 

 

1894 – बंकिम चन्द्र चट्टोपाध्याय – आज 19वीं शताब्दी के बंगाल के प्रकाण्ड विद्वान् तथा महान् कवि और उपन्यासकार थे बंकिम चन्द्र चट्टोपाध्याय (अंग्रेज़ी: Bankim Chandra Chattopadhyay, जन्म: 26 जून, 1838; मृत्यु: 8 अप्रैल, 1894) ।

1874 में प्रसिद्ध देशभक्ति गीत वन्देमातरम् की रचना की जिसे बाद में आनन्द मठ नामक उपन्यास में शामिल किया गया उन्ही की रचना है।  वन्देमातरम् गीत को सबसे पहले 1896 में कांग्रेस के कलकत्ता अधिवेशन में गाया गया था। बंगला भाषा के प्रसिद्ध लेखक बंकिम चन्द्र चट्टोपाध्याय का जन्म 26 जून, 1838 ई. को बंगाल के 24 परगना ज़िले के कांठल पाड़ा नामक गाँव में एक सम्पन्न परिवार में हुआ था।

 

 

<><><> 

 

 

Amit Trivedi (born 8 April 1979) is an Indian music director, singer, film scorer, composer, music producer and lyricist who works primarily in Hindi films. After working as a theatre and jingle composer and composing for non-film albums, he debuted as a film composer in the 2008 Hindi film Aamir, he gained prominence for his work in the Hindi film Dev.D (2009). He is considered as one of the best music composers in the present bollywood music industry due to his unique style of composition and originality, gaining a huge fanbase.

 

 

<><><> 

 

 

नवीन- और अब समय आपसे विदा लेने का हो गया है। अब अनुमति दीजिए नवीन सक्‍सेना और सायरा मुज्‍तबा को कार्यक्रम आज सवेरे यहीं समाप्त करने की। लेकिन आप सुनते रहिए AIR FM Gold. अगर आप आज सवेरे कार्यक्रम को दोबारा सुनना चाहते हैं तो लॉग-ऑन कर सकते हैं हमारी वेबसाइट newsonair.com पर।

Stay Tuned for Coming up next is Samachar Prabhat our Hindi news bulletin, followed by Morning News in English at 8.15 a.m. Thanks for tuning in. Have a Superb day. Namaskar.

 

 

<><><>