मुख्य समाचार:-
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सिक्किम, पश्चिम बंगाल और बिहार में आज कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे।
- केंद्र ने 14 खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि की। किसान क्रेडिट कार्ड ऋणों के लिए ब्याज सहायता योजना को चालू वित्त वर्ष में भी जारी रखने की घोषणा।
- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु राष्ट्रपति भवन के सांस्कृतिक केंद्र में आज साहित्य सम्मेलन का उद्घाटन करेंगी।
- देश के उत्तर पूर्वी हिस्सों, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में आज मूलसलाधार बारिश की चेतावनी।
- इजरायली हवाई हमले में हमास के गाजा पट्टी प्रमुख मोहम्मद सिनवार की मौत की पुष्टि।
- आईपीएल क्रिकेट में, आज पहले प्लेऑफ में पंजाब किंग्स का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से।
*******
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सिक्किम, पश्चिम बंगाल और बिहार में आज कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे।
सिक्किम में, प्रधानमंत्री आज राजधानी गंगटोक में, “सिक्किम के 50 वर्ष: प्रयोजनमूलक प्रगति और प्रकृति के साथ विकास” विषय पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। वे राज्य के लिए कुछ विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और कुछ परियोजनाओँ की आधारशिला रखेंगे। श्री मोदी एक जनसभा को भी संबोधित भी करेंगे। सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग के राजनीतिक सचिव बिकाश बस्नेत ने कहा कि लोगों में प्रधानमंत्री के स्वागत और उन्हें सुनने की उत्सुकता है।
माननीय प्रधानमंत्री जी यहां पर आएंगे और आने के बाद ये आपका विभिन्न उद्घाटन करेंगे पीएम डेवलपमेंट प्रोजक्टस के। उनके बाद में उनका संभाषण मुख्य आकर्षण रहेगा और उस संभाषण के बाद हम लोग फौरन यहां से निकलेंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज गंगटोक में पलजोर स्टेडियम में सिक्किम के 50 साल पूरे होने के उत्सव में हिस्सा लेंगे । प्रधानमंत्री नामची में 750 करोड रुपए की लागत से बने पांच सौ बिस्तरों वाले जिला अस्पताल समेत कई विकास परियोजना का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। दूसरी परियोजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री मोदी द्वारा गेजिंग में पर्यटन स्थल, पेलिंग में रोप–वे और गंगटोक जिले में पूर्व प्रधानमंत्री तथा भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का स्थापित करना शामिल है। प्रधानमंत्री के दौरे को और यादगार बनाने के लिए सिक्किम सरकार आज शाम एक ड्रोन शो का आयोजन करेगी। गंगटोक से मानस प्रतिम शर्मा की रिपोर्ट के साथ, समाचार कक्ष से मनोज।
प्रधानमंत्री मोदी आज दोपहर बाद पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार और कूचबिहार जिलों में सिटी गैस वितरण परियोजना की आधारशिला रखेंगे। इस परियोजना से ढाई लाख से अधिक लोगों और सौ से अधिक वाणिज्यिक संस्थानों और उद्योगों को पीएनजी तथा लगभग 19 सीएनजी स्टेशनों को सीएनजी उपलब्ध होगी। इससे ईंधन सस्ता होगा और रोजगार के अवसर पैदा होंगे। प्रधानमंत्री मोदी आज शाम बिहार में पटना हवाई अड्डे के नवनिर्मित टर्मिनल का उद्धाटन करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम बिहार दौरे पर पहुंचने के बाद पटना के जय प्रकाश नारायण हवाई अड्डे के नवनिर्मित यात्री टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे। 65000 वर्ग मीटर क्षेत्र में इसके विस्तार से हवाई यात्रियों को काफी सुविधा होगी। श्री मोदी पटना जिले में ही बन रहे दूसरे बड़े हवाई अड्डे बिहटा एयरपोर्ट के सिविल एन्क्लेव के निर्माण कार्य की भी शुरुआत करेंगे। उद्घाटन समारोह के बाद प्रधानमंत्री पटना में एक भव्य रोड शो करेंगे, जो पटना हवाई अड्डे से शुरू होगा और भाजपा मुख्यालय, पटना में समाप्त होगा। करीब छह किलोमीटर के रोड शो में 32 स्थानों पर प्रधानमंत्री का स्वागत किया जाएगा। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम और रोड शो के मद्देनजर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। पटना से धर्मेंद्र कुमार राय की रिपोर्ट के साथ समाचार कक्ष से मुकेश कुमार बल।
*******
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कल प्रगति बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में 62 हज़ार करोड़ रूपए से अधिक की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की समीक्षा की गई। ये परियोजनाएँ देशभर में सड़क परिवहन, बिजली और जल संसाधन से जुड़ी हैं।
बैठक में, श्री मोदी ने कहा कि अमल संबंधी बाधाओं को दूर करने के लिए समेकित प्रयास की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि परियोजनाओं के पूरा होने में देरी से लागत बढ़ती है और जनता जरूरी सेवाओं से वंचित रहती है।
प्रधानमंत्री ने रीएल एस्टेट नियामक प्राधिकरण–रेरा से जुड़ी लोक शिकायतों की समीक्षा के दौरान कहा कि शिकायतों का गुणवत्तापरक और समयबद्ध तरीक़े से निपटारा ज़रूरी है। उन्होंने सभी रीएल एस्टेट परियोजनाओं का पंजीकरण अनिवार्य रूप से करने पर ज़ोर दिया। बैठक में, प्रधानमंत्री ने देश में सेमीकंडक्टर के क्षेत्र में हुई प्रगति की समीक्षा भी की। उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र की उत्तम कार्यशैली अन्य राज्यों के लिए प्रेरणा–स्रोत बन सकती है और इससे राष्ट्रीय सेमीकंडक्टर मिशन को मज़बूती मिलेगी। अब तक, प्रगति बैठकों में, 20 लाख करोड़ रूपए से अधिक की 373 परियोजनाओँ की समीक्षा की जा चुकी है। प्रगति केंद्र और राज्य सरकारों की भागीदारी से शासन और समयबद्ध कार्यान्वयन की समीक्षा का मंच है। आनन्द की रिपोर्ट के साथ समाचार कक्ष से मृगनयनी पांडेय।
*******
आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने चौदह खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि को मंजूरी दे दी है। सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कल नई दिल्ली में कहा कि किसानों को उनकी उपज का लाभकारी मूल्य सुनिश्चित करने के लिए यह वृद्धि की गई है।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने प्रतिबद्धता दिखाई है किसानों को उनकी कॉस्ट के ऊपर पचास परसेंट मिनिमम मार्जेन मिले उसका ध्यान रखा गया है तो जितने भी क्रॉप्स है, हरेक क्रॉप के कास्ट प्लस फिफ्टी परसेंट। इस चीज का ध्यान रखा गया है ।
मंत्रिमंडल ने किसान क्रेडिट कार्ड पर चालू वित्त वर्ष में वर्तमान डेढ प्रतिशत ब्याज अनुदान योजना को जारी रखने की भी मंजूरी दी है। इस योजना का उद्देश्य किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किसानों को सस्ती ब्याज दर पर अल्पकालिक ऋण की उपलब्धता सुनिश्चित करना है।
चार परसेंट पर दो लाख रूपए तक का किसानों को कैपिटल मिले वो ध्यान रखा गया है इस स्कीम में । सेवेन परसेंट नॉमिनल रेट है। उसमें वन प्वाइंट फाइव परसेंट समेशन है और थ्री परसेंट है प्राम, रिपेमेंट, इन्सेटिव । करीब चार परसेंट में किसानों को दो लाख रूपए तक का लोन मिलता है। 449 बैंक्स, फाइनेनशियल इस्टीटयूशन्स इस स्कीम में जुडे हुए हैं।
मंत्रिमंडल ने महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में रेलवे की दो मल्टीट्रैकिंग परियोजनाओं को भी मंजूरी दी है।
*******
वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने कल नई दिल्ली में सार्वजनिक क्षेत्र की गैर जीवन बीमा कंपनियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में प्रीमियम संग्रह, बीमा का दायरा बढ़ाने और दावों के अनुपात सहित विभिन्न पहलूओं की समीक्षा की गई। वित्तमंत्री ने कहा कि सेवा उपलब्धता और दक्षता में सुधार के लिए सभी सरकारी जनरल इंश्योरेंस कंपनियों के डिजिटल रूपांतरण की आवश्यकता है ताकि दावों का समयबद्ध और सटीकता से निपटारा किया जा सके।
*******
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आज राष्ट्रपति भवन सांस्कृतिक केंद्र में साहित्य सम्मेलन का उद्घाटन करेंगी। दो दिन के इस सम्मेलन में कई सत्र होंगे। इनमें कवियों से मुलाक़ात, भारत का स्त्रीवादी साहित्य, साहित्य में परिवर्तन बनाम साहित्य से परिवर्तन तथा वैश्विक परिप्रेक्ष्य में भारतीय साहित्य की नई दिशा विषय पर सत्र शामिल हैं। सम्मेलन में देवी अहिल्याबाई होल्कर की गाथा भी प्रस्तुत की जाएगी।
*******
कांग्रेस सांसद शशि थरूर पनामा में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। उन्होंने आज आतंकवाद के विरुद्ध भारत के दृढ़ रवैये की पुन: पुष्टि की है। श्री थरूर ने कहा कि देश किसी भी आतंकी हमले का सख्ती से जवाब देगा। पनामा में भारतीय दूतावास में आयोजित एक कार्यक्रम में श्री थरूर ने कहा कि पहलगाम में हुआ बर्बर आतंकी हमला उन कुटिल उद्देश्यों की पूर्ति के लिए किया गया था, जिन्हें पाकिस्तानी सेना, पर्यटन के साथ फल-फूल रही कश्मीरी अर्थव्यवस्था को कमजोर करने के लिए अपनाना चाहती है।
भाजपा सांसद बैजयंत पांडा ने नेतृत्व में एक अन्य प्रतिनिधिमंडल ने सऊदी अरब के विदेश मंत्री अब्देल बिन अहमद अल जुबैर से रियाद में बातचीत की।
*******
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बीच, राष्ट्र भारतीय सैनिकों की वीरता को नमन कर रहा है। आकाशवाणी समाचार सशस्त्र बलों के लिए श्रद्धांजलि स्वरूप, एक विशेष श्रंखला प्रसारित कर रहा है। आज इस कड़ी में हम याद कर रहे हैं परमवीर चक्र विजेता मेजर धानसिंह थापा को जिन्होंने 1962 में चीन-भारत युद्ध में अदम्य साहस दिखाते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया था।
1928 में हिमाचल प्रदेश के शिमला में जन्में मेजर धन सिंह थापा अगस्त, 1949 में आठ गोरखा राइफल्स में भर्ती हुए। 1962 में हुए भारत–चीन के युद्ध के दौरान मेजर थापा लद्दाख में पेंगोंग झील के पास एक रणनीति ग्रुप से महत्वपूर्ण सिरीजाप-1 पोस्ट पर सी कंपनी की एक पलटन की कमान संभाल रहे थे। इस पलटन का काम चुशुल एयरफील्ड की रक्षा करना था। 21 अक्तूबर 1962 को चीनियों ने इस पोस्ट पर तोप और मोटार्र से तेज हमला किया । इस हमले में वहां क्षेत्र में आग लगने के साथ–साथ कुछ वायरलैस सेट को भी नुकसान पहुंचा। संख्या में कम होने के बावजूद मेजर थापा और उनके साथियों ने लगातार दो बार दुश्मन द्वारा किए गए हमलों को विफल कर उसे काफी नुकसान पहुंचाया। लगातार हो रहे दुश्मन के हमलों से विचलित हुए बिना मेजर थापा और उनके साथी दुश्मन का मुकाबला डटकर करते रहे। इसके बाद चीनी सेना ने टैंकों की मदद से तीसरा और अधिक तीव्र हमला किया। गोला बारूद की कमी के बावजूद पलटन ने प्रतिरोध जारी रखा और जब चौकी पर आखिरकार दुश्मन ने कब्जा कर लिया तो मेजर थापा अपने ट्रेंट से बाहर निकले दुश्मन के साथ अपने हाथों से हमला किया। अंत में दुश्मन ने उन्हें अपने कब्जे में ले लिया। अपने असाधारण साहस, नेतृत्व और बहादूरी के लिए मेजर धन सिंह थापा को परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया। सकलेन अख्तर, आकाशवाणी समाचार, दिल्ली।
*******
इस्राइल के प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू ने पुष्टि की है कि गाज़ा में हमास का नेता मोहम्मद सिनवार मारा जा चुका है। उसकी मौत इस महीने के शुरु में, इस्राइल के एक हवाई हमले में हुई। सिनवार, हमास नेता याह्या सिनवार का भाई था। संसद में श्री नेतन्याहू ने कहा कि हाल के इस्राइली हमले गाज़ा में हमास के नियंत्रण वाले ठिकानों को ध्वस्त करने पर केन्द्रित रहे हैं।
*******
अरबपति अमरीकी और ट्रम्प प्रशासन के सरकारी दक्षता विभाग-डॉज के प्रमुख एलन मस्क ने इस्तीफा दे दिया है। श्री मस्क ने एक दिन पहले ट्रम्प की आलोचना करते हुए कहा था कि व्यय विधेयक से बजट घाटा बढेगा और डॉज टीम का महत्व कम होगा।
*******
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखदेव सिंह ढींडसा के निधन पर शोक व्यक्त किया है और इसे देश के लिए एक बड़ी क्षति बताया है। श्री ढींडसा का कल शाम पंजाब में मोहाली के एक अस्पताल में निधन हो गया था।
*******
मौसम विभाग ने आज देश के उत्तर-पूर्वी हिस्सों, कर्नाटक के तटवर्ती इलाक़ों और भीतरी क्षेत्रों, केरल, तमिलनाडु और पुद्दुचेरी में मूसलाधार वर्षा की संभावना व्यक्त की है। ओडिसा, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल में भी आज तेज वर्षा हो सकती है।
*******
और खेलों में, आई.पी.एल. क्रिकेट में प्लेऑफ मैच के पहले क्वालीफायर में, आज पंजाब किंग्स का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू से होगा। यह मैच शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा। एलिमिनेटर राउंड में, कल मुम्बई इंडियंस का मैच गुजरात टाइटन्स से होगा। प्रतियोगिता का फाइनल तीन जून को अहमदाबाद में होगा।
*******
इसके अलावा, टेनिस में, भारत के युकी भांबरी और उनके अमरीकी जोड़ीदार रॉबर्ट गैलोवे ने पेरिस में फ्रेंच ओपन पुरुष डबल्स के पहले दौर में जीत हासिल की।
*******
केन्द्र सरकार द्वारा एमएसपी में की गई वृद्धि, मणिपुर में बढी राजनीतिक हलचल, जस्टिस वर्मा पर महाभियोग और तीनों सेनाओं की संयुक्त कमान के गठन से जुडी खबरें अधिकांश अखबारों के पहले पन्ने पर हैं।
नवभारत टाइम्स की सुर्खी है – किसानों को खरीफ की फसलों का ज्यादा दाम, रियायती दर पर कर्ज मिलता रहेगा। वीर अर्जुन लिखता है – केन्द्र का किसानों को तोहफा, धान का एमएसपी 3 प्रतिशत, दलहन-तिलहन का 9 प्रतिशत तक बढा।
जनसत्ता के पहले पन्ने पर है – मणिपुर में सरकार बनाने की मांग, राज्यपाल से मिले दस विधायक।
जस्टिस वर्मा पर महाभियोग की तैयारी – राष्ट्रीय सहारा में है। हिन्दुस्तान ने लिखा है – जस्टिस वर्मा के स्टोर रूम में मिला था जले नोटों का डेढ फुट ऊंचा ढेर।
केन्द्र ने तीनों सेनाओं में अंतर सेवा संगठन अधिनियम के प्रावधानों को अधिसूचित किया – हिन्दुस्तान की सुर्खी है।
*******
अंत में मुख्य समाचार एक बार फिरः–
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सिक्किम, पश्चिम बंगाल और बिहार में आज कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे।
- केंद्र ने 14 खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि की। किसान क्रेडिट कार्ड ऋणों के लिए ब्याज सहायता योजना को चालू वित्त वर्ष में भी जारी रखने की घोषणा।
- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आज राष्ट्रपति भवन के सांस्कृतिक केंद्र में साहित्य सम्मेलन का उद्घाटन करेंगी।
- देश के उत्तर पूर्वी हिस्सों, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में आज मूलसलाधार बारिश का अनुमान।
- इजरायली हवाई हमले में हमास के गाजा पट्टी प्रमुख मोहम्मद सिनवार की मौत की पुष्टि।
- आईपीएल क्रिकेट में, आज पहले प्लेऑफ में पंजाब किंग्स का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से।
*******