Download
Mobile App

android apple
signal

April 14, 2024 10:31 AM

printer

समाचार प्रभात

मुख्‍य समाचार:-

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा-भारत अब वैश्विक स्‍तर पर प्रतिस्‍पर्धी लागत से विश्‍व स्‍तरीय सामान बनाने के लिए सबसे उपयुक्‍त है।
  • प्रधानमंत्री और भाजपा के वरिष्‍ठ नेता नरेन्‍द्र मोदी आज उत्‍तराखण्‍ड के ऋषिकेश और राजस्‍थान के करौली में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता राहुल गांधी राजस्‍थान में दो जनसभाएं करेंगे।
  • कलकत्‍ता उच्‍च न्‍यायालय ने पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं पर अत्‍याचार, जमीन पर कब्‍जा और जबरन वसूली के आरोपों की सीबीआई जांच कराने का आदेश दिया।
  • केन्‍द्र ने राज्‍यों और केन्‍द्रशासित प्रदेशों को आयातित पीली मटर सहित दालों के भंडारण पर निगरानी के निर्देश दिये।
  • ईदउलफित्र का त्‍योहार देश भर में मनाया जा रहा है।
  • जर्मनी में डब्‍ल्‍यूटीटी फीडर डसेलडॉफ टेबिलटेनिस प्रतियोगिता में यशस्विनी घोरपडे दूसरे दौर में पहुंची।

——–

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत को अब वैश्विक स्‍तर पर प्रतिस्‍पर्धी लागत से विश्‍व स्‍तरीय सामान बनाने के लिए सबसे उपयुक्‍त माना जाता है। अमरीका की एक पत्रिका को दिये एक साक्षात्‍कार में श्री मोदी ने कहा कि भारत उन लोगों के लिए एक आदर्श स्‍थान है, जो विश्‍वसनीय और लचीली अर्थव्‍यवस्‍था स्‍थापित करना चाहते हैं। उन्‍होंने कहा कि लोगों ने भारत को 11वीं सबसे बडी अर्थव्‍यवस्‍था से पांचवी सबसे बडी अर्थव्‍यवस्‍था बनते हुये देखा है और वे अब देश को जल्‍द ही तीसरी सबसे बडी अर्थव्‍यवस्‍था बनते हुये देखना चाहते हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत अंतरिक्ष, अर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, हरित ऊर्जा, सेमी कंडक्‍टर और भविष्‍य की अन्य प्रौद्योगिकियों जैसे क्षेत्रों में कदम बढा रहा है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में पिछले दस वर्षों में दुनिया का सबसे बडा गरीबी उन्‍मूलन अभियान के कारण ही 25 करोड लोग गरीबी से बाहर आये हैं।

——–

लोकसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दल रैलियों के माध्‍यम से जारेशोर से प्रचार में जुटे हुए हैं। पहले चरण में 19 अप्रैल को और दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा।

——–

प्रधानमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेंद्र मोदी आज उत्‍तराखंड में  ऋषिकेश में एक रैली को संबोधित करेंगे। रैली का उद्देश्य गढ़वाल मंडल के तीन संसदीय क्षेत्रों, टिहरी, हरिद्वार और पौडी की जनता से भाजपा के लिए समर्थन जुटाना है।

उत्तराखंड में 19 अप्रैल को सभी पांच सीटों के लिए मतदान होना है। ऐसे में श्री मोदी की यह रैली क्षेत्र में अपनी स्थिति मजबूत करने की भाजपा की रणनीति का अहम हिस्‍सा है।

——–

श्री मोदी आज राजस्‍थान के करौली में भी चुनाव रैली को संबोधित करेंगे। रैली को विजय शंखनाद सभा नाम दिया गया है। उधर, कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता राहुल गांधी भी आज राजस्‍थान में बीकानेर के अनूपगढ और जोधपुर के फलौदी में जनसभाएं करेंगे। दोनों दलों के कई अन्‍य वरिष्‍ठ नेता भी चुनाव प्रचार करेंगे।

——–

मध्‍य प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस सहित सभी पार्टियों ने लोकसभा चुनाव के प्रचार में अपनी पूरी ताकत लगा दी है। हमारे संवाददाता ने बताया है स्‍टार प्रचारकों से लेकर क्षेत्रीय नेता प्रचार के लिए विभिन्‍न लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में पहुंच रहे हैं।

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंडला और कटनी जिले में जनसभाओं को संबोधित करेंगे । श्री शाह आज अन्य स्थानीय कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे। वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी आज मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं। वे सतना और रीवा जिले में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। कांग्रेस के सभी बड़े नेताओं ने कल भोपाल स्थित प्रदेश मुख्यालय में पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया। कांग्रेस से वरिष्ठ नेता कमलनाथ,दिग्विजय सिंह, जीतू पटवारी और अरुण यादव प्रचार की कमान संभाल रहे हैं। उधर, बसपा,आम आदमी पार्टी, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी और निर्दलीय उम्मीदवार भी प्रचार में जुटे हैं। संजीव शर्मा, आकाशवाणी समाचार, भोपाल

——–

कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए दो उम्मीदवारों की सूची जारी की है। डॉ. कल्याण काले को महाराष्‍ट्र में जालना से और डॉ. शोभा दिनेश बच्छाव को धुले से  उम्‍मीदवार बनाया गया है।

——–

लोकसभा के मुख्‍य निर्वाचन क्षेत्रों की श्रृंखला में आज हम तमिलनाडु की नीलगिरी संसदीय सीट पर एक नजर डालेंगे। यह पर्वतीय क्षेत्र एक आरक्षित निर्वाचन क्षेत्र भी है। यहां कम से कम दस जनजा‍तीय समूहों की अच्‍छी खासी आबादी है। एक रिपोर्ट-

नीलगिरी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में चौदह लाख 18 हजार 915 मतदाता 16 उम्मीदवारों के लिए मतदान करेंगे। द्रमुक के ए राजा, पूर्व राज्य भाजपा अध्यक्ष और केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. एल मुरुगन और अन्नाद्रमुक के लोगेश तमिलसेल्वन के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। पूर्व राज्य भाजपा अध्यक्ष और केंद्रीय राज्य मंत्री एल. मुरुगन ने 2011, 2012 के उपचुनाव और 2021 के राज्य विधानसभा चुनावों में रासीपुरम निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा। ये पहली बार है कि वे इस सीट से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट से कांग्रेस सात बार जीत चुकी है और कांग्रेस के आर प्रभु पांच बार चुने गए।  टीएमसी यहाँ से एक बार और डीएमके तीन बार विजयी रह चुकी है। पूर्व केंद्रीय मंत्री ए. राजा तीसरी बार इस निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं। भाजपा ने 1998 और 1999 में इस निर्वाचन क्षेत्र पर जीत हासिल की है। चेन्नई से जॉय की रिपोर्ट के साथ समाचार कक्ष से मैं मनोज।

——–

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए अधि‍सूचना कल जारी होगी। इस‍ चरण में दस राज्‍यों और दो केन्‍द्र शासित प्रदेशों की 94 लोकसभा सीटों के लिए 7 मई को वोट डाले जा रहे हैं।

——–

निर्वाचन आयोग ने सभी राज्‍यों और केन्‍द्र श‍ासित प्रदेशों को निर्देश दिया है कि चुनाव से संबंधित सामग्री पर मुद्रक और प्रका‍शकों की स्‍पष्‍ट जानकारी होनी चाहिए ताकि चुनाव प्रचार में जवाबदेही और पारदर्शिता बनी रहे।

——–

कलकत्ता उच्च न्यायालय ने आदेश दिया है कि केंद्रीय अन्‍वेषण ब्यूरो-सीबीआई पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में तृणमूल कांग्रेस के निलंबित नेता शाहजहां शेख और उनके सहयोगियों पर लगे जबरन वसूली, भूमि अतिक्रमण और यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच करेगी। न्‍यायालय ने कहा कि संदेशखाली में मुद्दों की जटिलता के कारण निष्पक्ष जांच की आवश्यकता है और यह जरूरी है कि राज्य सरकार घटनाओं की जांच के लिए सीबीआई की पूरी तरह सहयोग करे। शाहजहाँ शेख और उसके सहयोगी संदेशखाली में जबरन वसूली, भूमि अतिक्रमण और यौन उत्पीड़न के मामलों के मुख्य आरोपी हैं।

——–

केंद्र ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को यह सुनिश्चित करने को कहा है कि सभी भंडारण संस्था दालों के साप्ताहिक स्टॉक की जानकारी दें और इसका सत्‍यापन भी किया जाए। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने कहा है कि प्रमुख बंदरगाहों और दाल उद्योग केंद्रों में स्थित गोदामों में  भी स्टॉक का समय-समय पर सत्यापन किया जाना चाहिए। मंत्रालय ने पोर्टल पर स्टॉक के बारे में गलत जानकारी देने वाली संस्थाओं पर सख्त कार्रवाई करने को भी कहा है।

पांच प्रमुख दालों, अरहर, उड़द, चना, मसूर और मूंग के अलावा, आयातित पीली मटर के स्टॉक की स्थिति पर भी नजर रखने के लिए कहा गया है।

——–

आज देशभर में ईद-उल-फित्र का पर्व मनाया जा रहा है। इस अवसर पर लोग ईदगाहों और मस्जिदों में ईद की नमाज अदा कर रहे हैं।

राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दी हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने कहा है कि यह त्योहार प्रेम और भाईचारे का संदेश देता है। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि ईद-उल-फितर हमें करुणा, उदारता और एकता के मूल्यों की याद दिलाता है। उन्होंने कामना की कि ईद सभी के जीवन में खुशी, संतुष्टि और दुआएं लेकर आए।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने अपने संदेश में सभी में करुणा और शांति की भावना की कामना की है।

——–

तेलंगाना में ईदगाहों में नमाज के सुचारू संचालन के लिए सभी इंतजाम किए गए हैं। राज्‍य में मुख्‍य आयोजन आज सुबह 10 बजे हैदराबाद के बहादुरपुरा में मीर आलम में होगा। प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्‍यवस्‍था की है।

——–

विदेशों से भी ईद मनाए जाने की खबरें आ रही हैं। दुबई में हजारों लोग सड़कों और समुद्र तटों पर एकत्र हुए और आतिशबाजी की। ईद की नमाज के साथ त्‍योहार की शुरुआत हुई।

——–

राजस्‍थान में गणगौर का त्‍यौहार पारंपरिक श्रद्धा और उल्‍लास के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर महिलाएं पारंपरिक परिधानों में इसर यानी शिव और गणगौर यानी पार्वती की पूरी धार्मिक भावना से पूजा अर्चना करती है। एक रिपोर्ट-

जयपुर के चारदीवारी क्षेत्र में आज और कल पूरे लवाजमे के साथ गणगौर की शाही सवारी निकाली जायेगी। इस सवारी को देखने के लिए देश-विदेश के हजारों लोग जयपुर पहुंचते हैं। उदयपुर में भी गणगौर का तीन दिन का उत्सव आज से शुरू हो रहा है। वहां तीन दिन तक गणगौर की शाही सवारी निकली जाएगी। यह सवारी उदयपुर के राजमहल से जहाजनुमा नाव में निकलेगी और गणगौर घाट तक पहुंचेगी। पर्यटक इस सवारी और घूमर नृत्य को देखने के लिए हर साल बड़ी संख्या में उदयपुर आते हैं। तीन दिन के इस उत्सव में मेवाड़ के पारंपरिक कला, संस्कृति, संगीत और नृत्य का झलक देखने को मिलेगी। राज्य के अन्य जिलों में भी यह पर्व मनाया जा रहा है- जितेन्द्र द्विवेदी, आकाशवाणी समाचार, जयपुर

——–

मौसम विभाग ने महाराष्‍ट्र और मध्‍य प्रदेश के कई हिस्‍सों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अगले तीन दिनों तक मध्‍य प्रदेश, छत्तीसगढ और मध्‍य महाराष्‍ट्र के कई भागों में आंधी और बिजली चमकने के साथ मध्‍यम वर्षा हो सकती है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक आर के जेनामणि ने बताया अगले पांच दिनों के दौरान दक्षिण भारत के आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, तेलंगाना, केरल, कर्नाटक और पु्द्दुचेरी में भी इसी तरह का मौसम रहेगा।

जो हीट वेव चल रहा था दक्षिण भारत में वो कम हो चुका है और तापमान जो पहले 41 से 44 डिग्री था अभी कम हो के 41 डिग्री के नीचे है। लेकिन हॉट ह्यूमिडिटी डेज कंटिन्यू करेगा। तीन दिन 11, 12 और 14 अप्रैल ओवर केरला, तमिलनाडु और आन्ध्र प्रदेश और एक बहुत बड़ा एक्टिव वेस्टर्न डिस्टर्बेस वो आ रहा है 13 तारीख से के प्रवाह से हमारे उत्तर भारत में जो पश्चिम भारत में जो पश्चिम हिमालच का क्षेत्र है उसमें हैवी रेन स्नो 13 और 14 को होगा। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और उसके साथ-साथ जो प्लेन एरिया है राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश उसमें भी 13 और 14 को रेन और थंडर स्ट्रोम होगा। उसके साथ-साथ ओले गिरने की भी संभावना है।

——–

यशस्विनी घोरपड़े जर्मनी में डब्ल्यूटीटी टेबलटेनिस प्रतियोगिता के दूसरे दौर में पहुंच गई हैं। उन्होंने पहले दौर में दक्षिण कोरिया की जी यूनचे को 3-2 से हराया।

——–

आईपीएल क्रिकेट में कल रात जयपुर में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को रोमांचक मुकाबले में तीन विकेट से हरा दिया।

मुंबई में आज शाम 7.30 बजे शुरू मुंबई इंडियंस का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा।

——–

समाचार पत्रों की सुर्खियों के साथ हैं – रवि कपूर।

  • चंद्रिका संदेशखाली मामले में कलकत्‍ता हाईकोर्ट सख्‍त, दिया आदेश- जनसत्‍ता, हिन्‍दुस्‍तान और हरिभूमि की बडी खबर है।
  • दिल्‍ली के मंत्री राजकुमार आनंद का पार्टी और पद से इस्‍तीफा भी अखबारों की बडी खबर बना है।
  • जनसत्‍ता और हिन्‍दुस्‍तान ने पहले पन्‍ने पर लिखा है-बिना शर्त माफी मांगने का रामदेव और बालकृष्‍ण का नया हलफनामा नामंजूर।
  • अमर उजाला की पहली सुर्खी है-शेयर बाजार का अमृतकाल, सूचकांक पहली बार 75 हजार पार। नवभारत टाइम्‍स ने लिखा है-सोना, चांदी ऑलटाइम हाई पर।
  • लोकसभा चुनाव के प्रचार में जुटे नेताओं के आरोप और उनके पलटवार आज भी लगभग सभी अखबारों के पहले पन्‍ने पर छाये हुए हैं।
  • राष्‍ट्रीय सहारा के मुखपृष्‍ठ की खबर है-जेएनयू देश का शीर्ष विश्‍वविद्यालय बना, विश्‍व के शीर्ष 50 संस्‍थानों में आईआईटी दिल्‍ली, मद्रास और बॉम्‍बे को जगह। अहमदाबाद आईआईएम पहले 25 में शामिल। नवभारत टाइम्‍स ने लिखा है-क्‍यूएस रैकिंग में भारत का जलवा,
  • दैनिक भास्‍कर ने विशेष शीर्षक से आलेख दिया है- जीवन जैसा है, वैसा ही सबके बीच प्रस्‍तुत करने का दौर युवाओं में परफेक्‍ट पिक्‍चर दिखाने की बजाय अब अपनी कमजोरियां बताने का ट्रेंड। पत्र ने लिखा है- ये साहस मुश्किल पलों में ताकत देता है।
  • राजस्‍थान पत्रिका की बडी खबर है- मौसम की करवट, मध्‍यप्रदेश और राजस्‍थान सहित कई राज्‍यों में झमाझम, आंधी बारिश ने रोकी चढते पारे की रफ्तार।

——–

अंत में मुख्य समाचार एक बार फिरः

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा-भारत अब वैश्विक स्‍तर पर प्रतिस्‍पर्धी लागत से विश्‍व स्‍तरीय सामान बनाने के लिए सबसे उपयुक्‍त है।
  • प्रधानमंत्री और भाजपा के वरिष्‍ठ नेता नरेन्‍द्र मोदी आज उत्‍तराखण्‍ड के ऋषिकेश और राजस्‍थान के करौली में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता राहुल गांधी राजस्‍थान में दो जनसभाएं करेंगे।
  • कलकत्‍ता उच्‍च न्‍यायालय ने पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं पर अत्‍याचार, जमीन पर कब्‍जा और जबरन वसूली के आरोपों की सीबीआई जांच कराने का आदेश दिया।
  • केन्‍द्र ने राज्‍यों और केन्‍द्रशासित प्रदेशों को आयातित पीली मटर सहित दालों के भंडारण पर निगरानी के निर्देश दिये।
  • ईद-उल-फित्र का त्‍योहार देश भर में मनाया जा रहा है।
  • जर्मनी में डब्‍ल्‍यूटीटी फीडर डसेलडॉफ टेबिलटेनिस प्रतियोगिता में यशस्विनी घोरपडे दूसरे दौर में पहुंची।

——–