Download
Mobile App

android apple
signal

March 18, 2025 9:31 AM

printer

समाचार प्रभात

मुख् समाचार:-

  • भारत और न्यूजीलैंड ने रक्षा, शिक्षा, खेल, बागवानी और वानिकी के क्षेत्र में पांच समझौतों पर हस्ताक्षर किए।

     

  • लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला आज दिल्ली विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायकों के लिए दो दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे।

     

  • महाराष्ट्र के नागपुर में हिंसा के बाद निषेधाज्ञा लागू की गई।

     

  • अमरीका ने बांग्लादेश में धार्मिक अल्पसंख्यकों पर लगातार हो रहे अत्याचार पर गहरी चिंता व्यक्त की।

     

  • अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन संघर्ष समाप्त करने पर आज बातचीत करेंगे।

     

  • अंतर्राष्ट्रीय ओलिंपिक समिति ने 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक खेलों में मुक्केबाजी को शामिल करने की मंजूरी दी।

*******

भारत और न्यूजीलैंड ने रक्षा, शिक्षा, खेल, बागवानी और वानिकी क्षेत्रों में पांच समझौतों पर हस्‍ताक्षर किए हैं। दोनों पक्षों के बीच अधिकृत आर्थिक संचालन पारस्परिक मान्यता समझौते का भी आदान-प्रदान हुआ। न्यूजीलैंड हिंद-प्रशांत महासागर पहल में शामिल होने के साथ ही आपदा रोधी बुनियादी ढांचे के लिए गठबंधन का सदस्य भी बन गया है।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कल नई दिल्ली में न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन के साथ  भारत-न्यूजीलैंड सम्‍बंधों के विभिन्न पहलुओं पर बातचीत की। दोनों पक्षों ने रक्षा और सुरक्षा साझेदारी मजबूत करने तथा संस्थागत बनाने का फैसला किया। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा कि दोनों देशों ने पारस्परिक रूप से लाभकारी मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत शुरू करने का निर्णय लिया है।

दोनों देशों के बीच एक परस्पर लाभकारी फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर नेगोशिएशन शुरू करने का निर्णय लिया गया है। इससे आपसी व्यापार और निवेश के पोटेंशियल को बढ़ावा मिलेगा।

श्री मोदी ने कहा कि भारत और न्यूजीलैंड आतंकवादी, अलगाववादी और कट्टरपंथी तत्वों के खिलाफ सहयोग करना जारी रखेंगे।

उन्होंने कहा कि दोनों पक्ष एक स्वतंत्र, खुले, सुरक्षित और समृद्ध हिंद-प्रशांत क्षेत्र का समर्थन करते हैं और विस्तारवाद नहीं बल्कि विकास की नीति में विश्वास करते हैं। श्री लक्सन ने अपने वक्तव्य में कहा कि न्यूजीलैंड भारत में अपनी राजनयिक उपस्थिति बढ़ाएगा।

मीडिया को संबोधित करते हुए विदेश मंत्रालय में सचिव जयदीप मजूमदार ने बताया कि वार्ता के दौरान खालिस्तानी तत्वों और सुरक्षा संबंधी मुद्दे पर भी दोनों नेताओं के बीच बातचीत हुई हैं।

न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री और उनके प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से भी मुलाकात की। प्रधानमंत्री मोदी और श्री लक्सन ने कल शाम नई दिल्ली में रायसीना डायलॉग के 10वें संस्करण का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया। 

*******

दिल्ली विधानसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों के लिए आज से नई दिल्ली में दो दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। इसका उद्देश्य विधायकों को संसदीय प्रक्रियाओं, आचार संहिता और शासन के सर्वोत्तम तौर-तरीकों के बारे में बताना है।

इस कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता, उपाध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और विपक्ष की नेता आतिशी सहित कई प्रतिष्ठित और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे। दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कार्यक्रम के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि यह विधायकों की विधायी क्षमताओं को मजबूत करने की एक महत्वपूर्ण पहल है। इससे उन्हें संसदीय प्रक्रियाओं, विधायी प्रारूपण और सार्थक बहसों के महत्व को समझने में मदद मिलेगी, जिससे वे विधानसभा में कारगर तरीके से भाग ले सकेंगे। इस दो दिवसीय कार्यक्रम में विशेषज्ञों के व्याख्यान, पैनल चर्चा और सुशासन, नीतिनिर्माण तथा विधायी ढांचे पर केंद्रित सत्र होंगे।

                                                    *******

महाराष्ट्र में मध्य नागपुर के महाल इलाके में कल शाम दो गुटों के बीच तनाव पैदा हो गया। वहां पर धार्मिक प्रतीकों के कथित तौर पर तोड़फोड़ की अफवाहों के कारण दो समूहों के बीच सांप्रदायिक तनाव पैदा हुआ। इसके कारण पथराव हुआ और कुछ असामाजिक तत्वों ने वाहनों को जला दिया।

दंगा नियंत्रण के लिए तैनात पुलिस बलों ने चिटनिस पार्क और महाल इलाकों में भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसूगैस के गोले दागे और लाठीचार्ज किया। इसके बाद पुलिस की साइबर टीमों ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और हिंसा में शामिल लगभग 15 असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार करने के लिए तलाशी अभियान भी चलाया।

इस बीच, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने लोगों से अफवाहों पर विश्वास न करने तथा शांति तथा सद्भाव बनाए रखने की अपील की है। हालांकि, इस घटना का असर देर रात नागपुर के दूसरे भागों में भी देखने को मिला। कुछ जगहों पर अराजक भीड़ ने गाड़‍ियों में आग लगा दी और कुछ घरों को भी नुकसान पहुंचाया। नागपुर के पुलिस आयुक्त डॉ. रविंदर सिंघल ने नागपुर सिटी पुलिस के क्षेत्राधिकार में आने वाली कुछ जगहों पर लोगों को जमा होने से रोकने के लिए भारतीय न्‍याय संहिता की धारा 163 लागू कर दी है। स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस कर्मियों और एसपीआरएफ की एक टीम को भी वहां तैनात किया गया है।

नागपुर के प्रभारी मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले आज सुबह 10 बजे स्थिति का जाय़जा लेने के लिए महाल क्षेत्र का दौरा करेंगे।

*******

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन से बातचीत के दौरान मध्‍य प्रदेश में शहडोल जिले के विचारपुर गांव की अपनी यात्रा को याद किया। उन्होंने विचारपुर गांव को मिनी ब्राजील बताया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अपने गांव का जिक्र किए जाने से विचारपुर के खिलाड़ी और कोच बेहद खुश है। फुटबॉल कोच रईस अहमद ने प्रधानमंत्री का आभार जताया है।

                                          बाइट- रईस अहमद

प्रधानमंत्री जी ने एक बार फिर मिनी ब्राज़ील कहा है विचारपुर को यहां के खिलाड़ियों की तारीफ की है मैं बहुत शुक्रगुजार हूं उनका।

खिलाड़ी रेणु केवट और सीताराम का मानना है कि इससे खिलाडियों का उत्साह और बढेगा।

                                             बाइट- रेणु केवट

मैं बहुत खुश हूं कि इतने बडे प्लेटफार्म पर भी माननीय प्रधानमंत्री जी इतने छोटे गांव को चर्चा में ले रहे हैं।

                                         बाइट- सीताराम सहीस

मेरा नाम सीताराम सहीस है और मैं एक फुटबॉल प्लेयर हूं। प्रधानमंत्री जी समय-समय में हमारे विचारपुर शहडोल का नाम लेते रहते हैं, हमें बहुत गर्व महसूस होता है कि हमें अच्छा लगता है हमारे शहडोल जिले का नाम हो रहा है।

प्रधानमंत्री ने मन की बात के 103वें एपिसोड में भी विचारपुर का उल्लेख किया था। प्रधानमंत्री ने बताया था कि इस गांव का हर परिवार चार पीढियों से फुटबॉल खेल रहा है। अब तक गांव से करीब 80 राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी निकल चुके हैं। 

 

*******

अमरीका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड ने कहा है कि बांग्लादेश में हिंदुओं सहित अन्य अल्पसंख्यकों के लगातार उत्पीड़न को लेकर अमरीका बहुत चिंतित है। एक निजी चैनल को दिए साक्षात्कार में उन्होंने बांग्लादेश में बिगड़ती स्थिति की आलोचना की और चरमपंथी ताकतों तथा इस्लामी आतंकवाद से निपटने में ट्रम्प प्रशासन के दृढ़ संकल्प के बारें में बताया।

श्रीमती गबार्ड ने कहा कि ट्रम्प प्रशासन ने बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार के साथ बातचीत शुरू कर दी है।

*******

अमरीका के राष्‍ट्रपति डॉनल्‍ड ट्रम्‍प आज यूक्रेन युद्ध समाप्‍त करने के मुद्दे पर रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन से बातचीत करेंगे। रूस के राष्‍ट्रपति निवास क्रेमलिन के प्रवक्‍ता दमित्री पेस्‍कोव ने इस बात की पुष्‍ट‍ि की है कि दोनों नेताओं के बीच वार्ता की तैयारियां चल रही है। हालांकि, उन्‍होंने इसके बारे में विस्‍तार से जानकारी देने से इन्‍कार कर दिया।

राष्‍ट्रपति ट्रम्‍प ने यूक्रेन में युद्ध खत्‍म करवाने के अपने प्रयासों के भाग के रूप में रविवार को रूस के राष्‍ट्रपति के साथ बातचीत की योजना की घोषणा की थी। उन्‍होंने यह भी उल्‍लेख किया था कि भूमि और ऊर्जा संयंत्रों पर बातचीत वार्ता के प्रमुख विषयों में शामिल रहेंगे।

********

लेबनान और सीरिया ने सीमा पर दो दिनों से चल रही झड़पों को रोकने के लिए कल संघर्ष विराम के समझौते पर मुहर लगा दी। सीरिया के रक्षा मंत्रालय के अनुसार, इस समझौते में दोनों पक्षों के बीच तालमेल और सहयोग बढ़ाने के प्रावधान शामिल हैं।

इससे पहले कल, लेबनान के राष्ट्रपति ने सीमा पर रात भर चली भयानक लड़ाई के बाद सैनिकों को सीरियाई सीमा की ओर से गोलीबारी करनेवालों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करने का आदेश दिया था।

********

आयरलैंड के उच्‍च शिक्षा, अनुसंधान, नवाचार तथा विज्ञान संबंधी मामलों के मंत्री जेम्‍स लॉलेस ने कहा है कि उनका देश भारत के साथ शोध संबंधी सहयोग को बढावा देने पर जोर दे रहा है। उन्‍होंने कहा कि वे भारतीय विश्‍वविद्यालयों और शिक्षण संस्‍थानों के अधिकारियों से चर्चा करने के इच्‍छुक हैं।

एक उच्‍चस्‍तरीय प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्‍व कर रहे श्री लॉलेस नई दिल्‍ली, मुम्‍बई और चेन्‍नई की यात्रा पर हैं, इसका उद्देश्‍य द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करना है।

********

मौसम विभाग ने आज ओडिशा के उत्तरी आंतरिक भागों में अलग-अलग स्थानों पर लू चलने का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। तटीय गुजरात, कोंकण, गोवा और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में आज गर्म और उमस भरा मौसम रहने का अनुमान है। इन क्षेत्रों में अगले 2-3 दिनों तक मौसम की स्थिति समान बने रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने आज पूर्वोत्तर राज्यों में तेज हवाओं और बिजली कड़कने और गरज के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान दिया है। ओडिशा, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल, माहे और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक के कुछ हिस्सों में भी गरज के साथ बारिश और बिजली कड़कने की संभावना है।

*******

खेल जगत


अंतर्राष्ट्रीय
ओलिंपिक समिति ने लॉस एंजिल्स में वर्ष 2028 में होने वाले ओलिंपिक खेलों में मुक्केबाजी को फिर से शामिल करने की मंजूरी दे दी है। इस निर्णय का स्वागत करते हुए, विश्व मुक्केबाजी के अध्यक्ष बोरिस वैन डेर वोर्स्ट ने कहा कि यह निर्णय ओलिंपिक मुक्केबाजी के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण निर्णय है और इससे ओलिंपिक खेलों में मुक्केबाजी की बहाली को बल मिला है। तत्कालीन अंतर्राष्ट्रीय महासंघ को लेकर चल रही चिंताओं के कारण फरवरी 2022 में अंतर्राष्ट्रीय ओलिंपिक समिति सत्र द्वारा अनुमोदित 2028 लॉस एंजिल् खेलों के प्रारंभिक खेल कार्यक्रम में मुक्केबाजी को शामिल नहीं किया गया था। इसके अलावा, कबड्डी विश्वकप में आज शाम इंग्लैंड में वॉल्वरहैम्प्टन में भारत की पुरुष और महिला दोनों टीमें चुनौती पेश करेंगी। भारतीय समयानुसार शाम साढे पांच बजे महिला टीम का सामना ग्रुप डी की वेल्स टीम के साथ होगा, जबकि भारतीय समय के अनुसार ही साढे दस बजे पुरुष टीम ग्रुप बी की स्कॉटलैंड के साथ भिड़ेगी। पी वी सिंधू और लक्ष्य सेन आज से शुरू हो रहे स्विस ओपन बैडमिंटन में भारतीय चुनौती की अगुवाई करेंगे। पहले दौर में दो बार की ओलिंपिक पदक विजेता सिंधू का सामना मालविका बंसोड़ से होगा। वहीं, लक्ष्य सेन और एच एस प्रणय भी आमने सामने होंगे।

 

*******

अब आज के समाचार पत्रों की सुर्खियों

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की न्‍यूजीलैंड के प्रधानमंत्री से मुलाकात आज अनेक अखबारों की पहली सुर्खी है। हिन्‍दुस्‍तान ने दो टूक शीर्षक से लिखा है – प्रधानमंत्री ने न्‍यूजीलैंड और रक्षामंत्री ने अमरीका के समक्ष मुद्दा उठाया, भारत विरोधी गतिविधियां रोकें न्‍यूजीलैंड-अमरीका।

पंजाब केसरी ने भी श्री मोदी का बयान दिया है – खालिस्‍तानियों पर लगाम कसे न्‍यूजीलैंड।

नवभारत टाइम्‍स लिखता है – भारत ने अमरीका से कहा, अलगाववाद पर एक्‍शन ले।

दैनिक ट्रिब्‍यून ने हरियाणा विधानसभा में पेश बजट पर टिप्‍पणी की है, चुनावी वादों पर अमल का नायाब बजट। पत्र लिखता है – महिलाओं को 2100 रूपए महीना, किन्‍तु कब-कैसे पता नहीं। पंजाब केसरी ने हरियाणा में ‘लाडो लक्ष्‍मी योजना’ के लिए पांच हजार करोड रूपए के बजट प्रावधान को पहले पन्‍ने पर दिया है।

सुनीता और विल्‍मोर आज धरती पर लौटेंगे, नासा ने किया एलान, स्‍पेसएक्‍स के यान की वापसी का होगा सीधा प्रसारण – जनसत्ता की पहली खबर है। दैनिक भास्‍कर ने सातवें सॉवरेन गोल्‍ड बॉन्‍ड के मैच्‍योर होने और रिकॉर्ड 218 प्रतिशत रिटर्न मिलने की खबर को पहले पन्‍ने पर जगह दी है।

सोने के एक दिन में 13 सौ रूपए चढ़कर 90 हजार सात सौ 50 रूपए प्रति 10 ग्राम होने का समाचार खबर जनसत्ता में प्रमुखता से है।

*******

मुख्य समाचार एक बार फिरः

  • भारत और न्यूजीलैंड ने रक्षा, शिक्षा, खेल, बागवानी और वानिकी के क्षेत्र में पांच समझौतों पर हस्ताक्षर किए।

     

  • लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला आज दिल्ली विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायकों के लिए दो दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे।

     

  • महाराष्ट्र के नागपुर में हिंसा के बाद निषेधाज्ञा लागू की गई।

     

  • अमरीका ने बांग्लादेश में धार्मिक अल्पसंख्यकों पर लगातार हो रहे अत्याचार पर गहरी चिंता व्यक्त की।

     

  • अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन संघर्ष समाप्त करने पर आज बातचीत करेंगे।

     

  • अंतर्राष्ट्रीय ओलिंपिक समिति ने 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक खेलों में मुक्केबाजी को शामिल करने की मंजूरी दी।