मुख्य समाचार :-
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमरीका की मध्यस्थता वाले युद्धविराम समझौते के अंतर्गत हमास की कैद से सभी जीवित इज़राइली बंधकों की रिहाई का स्वागत किया। कहा भारत क्षेत्र में शांति लाने के राष्ट्रपति ट्रंप के ईमानदार प्रयासों का समर्थन करता है।
- अमरीका के राष्ट्रपति डॉनाल्ड ट्रम्प ने इज़राइली संसद को संबोधित करते हुए बंधकों की रिहाई को पश्चिम एशिया क्षेत्र के लिए नए युग की शुरुआत बताया।
- मंगोलिया के राष्ट्रपति खुरेलसुख उखना चार दिन की भारत यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से कल बातचीत करेंगे।
- अर्थशास्त्र विज्ञान का नोबेल पुरस्कार जॉल मॉकियर, फिलिप एगिऑन और पीटर हॉविट को नवाचार और आर्थिक विकास पर अभूतपूर्व कार्य के लिए देने की घोषणा।
- देश में खुदरा मुद्रास्फीति सितंबर में घटकर आठ साल के निचले स्तर एक दशमलव पांच चार प्रतिशत पर।
- और क्रिकेट में, भारत, वेस्टइंडीज से दूसरा टेस्ट जीतने और श्रृंखला 2-0 से क्लीन स्वीप करने से केवल 58 रन दूर।
******
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमरीका की मध्यस्थता वाले युद्धविराम समझौते के अंतर्गत हमास की कैद से सभी जीवित इज़राइली बंधकों की रिहाई का स्वागत किया है। सोशल मीडिया पोस्ट में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बंधकों की रिहाई उनके परिवारों के साहस, राष्ट्रपति ट्रंप के अटूट शांति प्रयासों और प्रधानमंत्री नेतन्याहू के दृढ़ संकल्प का परिणाम है। उन्होंने कहा कि भारत क्षेत्र में शांति लाने के राष्ट्रपति ट्रंप के ईमानदार प्रयासों का समर्थन करता है।
******
अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने कहा है कि इज़राइल-गाज़ा शांति समझौते के तहत बंधकों की रिहाई पश्चिम एशिया में नये युग की शुरुआत है। हमास द्वारा सभी जीवित 20 बंधकों को रिहा करने और इज़राइल द्वारा अमरीका की मध्यस्थता वाले युद्धविराम समझौते के अंतर्गत फ़िलिस्तीनी कैदियों को रिहा करने के बाद श्री ट्रम्प ने इज़राइली संसद को संबोधित करते हुए, दो साल से चल रहे युद्ध की समाप्ति का जश्न मनाया।
गाज़ा में बचे हुए 20 बंधकों को दो साल के युद्ध के बाद आज सुबह इज़राइल वापस भेज दिया गया। 28 बंधकों के शव अभी भी उस परिक्षेत्र में हैं।
******
इस बीच, इस्राइल के प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू मिस्र में होने वाले गज़ा शांति शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं होंगे। श्री नेतन्याहू ने राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप को निमंत्रण के लिए धन्यवाद देते हुए इस कार्यक्रम में शामिल होने में असमर्थता जताई। राष्ट्रपति ट्रंप मिस्र के शर्म अल-शेख में गज़ा शांति शिखर सम्मेलन की मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी के साथ सह-अध्यक्षता करेंगे। गज़ा में संघर्ष को समाप्त करने के लिए इस शिखर सम्मेलन में 20 से अधिक वैश्विक नेता शामिल होंगे।
******
उधर, इज़राइल, अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प को गाजा में युद्धविराम कराने और इज़राइली बंधकों की रिहाई सुनिश्चित करने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के लिए अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान इज़राइली प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ़ ऑनर से सम्मानित करेगा।
इज़राइल के राष्ट्रपति इसहाक हर्ज़ोग श्री डॉनल्ड ट्रम्प को यह पुरस्कार प्रदान करेंगे।
******
पाकिस्तान के लाहौर में इस्राइल विरोधी प्रदर्शन के दौरान तहरीक-ए-लब्बैक के समर्थकों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प में आज कई प्रदर्शनकारी और एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई। यह हिंसक झड़प मुरीदके में तहरीक-ए-लब्बैक के समर्थकों के गज़ा और फिलिस्तीन के समर्थन में इस्लामाबाद में अमरीकी दूतावास की ओर मार्च करने के समय हुईं।
******
मंगोलिया के राष्ट्रपति खुरेलसुख उखना चार दिन की भारत यात्रा पर आज नई दिल्ली पहुँचे। नागर विमानन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया। मंगोलिया के राष्ट्रपति ने सलामी गारद का निरीक्षण किया।
हमारे संवाददाता ने बताया है कि राष्ट्रपति के रूप में यह श्री खुरेलसुख की पहली भारत यात्रा है।
राष्ट्रपति खुरेलसुख उखना कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ वार्ता करेंगे और दोनों पक्ष, द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति की समीक्षा करेंगे । वार्ता के बाद कई समझौता ज्ञापनों पर भी हस्ताक्षर होने की उम्मीद है। मंगोलियाई राष्ट्रपति कल शाम राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात करेंगे और राष्ट्रपति मुर्मु उनके सम्मान में रात्रि भोज का आयोजन करेंगी। भारत और मंगोलिया के बीच राजनयिक संबंध 1955 में स्थापित हुए थे। पिछले 7 दशकों में दोनों देशों ने साझा सांस्कृतिक और आध्यात्मिक संबंधों और लोकतांत्रिक मूल्यों पर आधारित एक घनिष्ठ और बहुआयामी साझेदारी विकसित की है। यह साझेदारी रक्षा और सुरक्षा संसदीय आदान-प्रदान विकास साझेदारी, ऊर्जा, खनन, सूचना प्रौद्योगिकी, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और सांस्कृतिक सहयोग जैसे क्षेत्रों में फैली हुई है। मंगोलियाई राष्ट्रपति की राजकीय यात्रा दोनों देशों को द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति की समीक्षा करने, रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने और पारस्परिक हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान प्रदान करने का अवसर प्रदान करेगी। अनुपम मिश्र, आकाशवाणी समाचार दिल्ली।
******
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने आज नई दिल्ली में राष्ट्रपति खुरेलसुख उखना से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान, डॉ. जयशंकर ने आध्यात्मिक पड़ोसियों और वैश्विक दक्षिण के सदस्यों के रूप में रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए श्री उखना की गर्मजोशी भरी भावनाओं की सराहना की।
******
इस वर्ष का अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार जॉल मॉकियर, फिलिप एगिऑन और पीटर हॉविट को नवाचार और आर्थिक विकास पर उनके अभूतपूर्व कार्य के लिए देने की घोषणा की गई है।
जॉल मॉकियर ने तकनीकी प्रगति के माध्यम से सतत विकास के लिए आवश्यक शर्तों की पहचान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। जबकि फिलिप एगिऑन और पीटर हॉविट ने रचनात्मक विनाश के माध्यम से सतत विकास के सिद्धांत पर काम किया है । नोबेल समिति ने कहा कि इन तीनों के शोध ने अर्थशास्त्रियों और नीति निर्माता को आर्थिक प्रगति की जड़ों को बेहतर ढंग से समझने में मदद की है। उनके विचारों ने सरकारों को नवाचार का समर्थन करने बाजारों को विनियमित करने और पुराने उद्योगों की आवश्यकताओं को नए उद्योगों के अवसरों के साथ संतुलित करने के बारे में सोचने के लिए प्रेरित किया है। समाचार कक्ष से सरफिरोजी।
******
देश की खुदरा मुद्रास्फीति इस साल सितंबर में घटकर एक दशमलव पांच-चार प्रतिशत पर आ गई। यह पिछले आठ वर्ष में सबसे कम है। पिछले महीने यह दो दशमलव शून्य-सात प्रतिशत थी।
अखिल भारतीय उपभोक्ता खाद्य मूल्य सूचकांक पर आधारित खाद्य मुद्रास्फीति दर में भी लगातार चौथे महीने गिरावट आई। सितंबर महीने में यह दो दशमलव दो-आठ प्रतिशत पर आ गई। मंत्रालय के अनुसार मुद्रास्फीति और खाद्य मुद्रास्फीति में गिरावट मुख्य रूप से सब्जियों, तेल, फलों, दालों और अनाज की कीमतों में गिरावट के कारण आई है।
******
आर्थिक जगत -----
प्रमुख घरेलू सूचकांक सेंसेक्स 174 अंक घटकर 82 हजार 327 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 58 अंक गिरकर 25 हजार 227 पर बंद हुआ। अंतरबैंकिंग विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया आज 2 पैसे बढकर 88 रुपये 67 पैसे प्रति डॉलर के स्तर पर दर्ज हुआ।
******
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा घोषित और पिछले महीने की 22 तारीख से शुरू हुआ वस्तु और सेवा कर-जीएसटी बचत उत्सव से पूरे देश को लाभ हो रहा है। जीएसटी सुधार के प्रभावों की कड़ी में आज प्रस्तुत है संशोधित दरों से महाराष्ट्र के उद्योगों को मिलने वाली मजबूती के बारे में हमारे संवाददाता की रिपोर्ट-
नये जीएसटी सुधारो से महाराष्ट्र के किसानों, कारीगरों और उद्योगों को बड़ी राहत मिली है। राज्य के पर संस्कृत चीनी पर अब 12% के बजाय 5% जीएसटी लग रहा है, जिससे 50 लाख से अधिक गन्ना किसानों को सीधा लाभ हुआ है। साथ ही जीएसटी में इस बदलाव से परसंस्कृत और संरक्षित मछली पर कर की दर 12% से घटकर 5% होने से कोंकण के 2 लाख से अधिक मछुआरों और टटस श्रमिकों को मदद मिली है। तथा परसंस्कृत खाद्य पदार्थों पर कर में कमी से किसानों को लाभ हुआ है और बागवानी को भी बढ़ावा मिला है। इसके अलावा नए जीएसटी सुधारो के अनुसार ढाई हजार रुपए प्रति जोड़ी तक की कोल्हापुरी चप्पलों पर अब 5% जीएसटी लग रहा है। जिससे यह घरेलू और वैश्विक बाजारों में अधिक प्रतिस्पर्धी हो गई है। वहीं वर्ली पेंटिंग और पैटर्निंग साडि़यों पर अब 5% कर लग रहा है जिससे पारंपरिक कलाओं का संरक्षण होगा और कारीगरों की आजीविका सुरक्षित होगी। इन सुधारो से राज्य की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा तथा लोगों को रोजगार मिलेगा। रोहन के साथ दिलनशी आरजू आकाश वाणी समाचार दिल्ली।
******
बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे और उम्मीदवारों के नामों की घोषणा को लेकर राजनीतिक उठापटक जारी है। एनडीए में सीट बंटवारे पर सहमति बनने के बाद, उम्मीदवारों के नामों की घोषणा अब भी लंबित है, क्योंकि राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा सीट बंटवारे को लेकर नाखुश बताए जा रहे हैं। राष्ट्रीय लोक मोर्चा को छह सीटें आवंटित की गई हैं।
दूसरी ओर, महागठबंधन सीट बंटवारे पर औपचारिक घोषणा नहीं कर पाया है। राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस के नेता इस मामले को सुलझाने के लिए बातचीत कर रहे हैं।
इस बीच, प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने आज 65 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की। राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने भी अपनी नवगठित पार्टी जनशक्ति दल के लिए 21 उम्मीदवारों की सूची जारी की।
******
इस बीच, निर्वाचन आयोग ने कहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन और वीवीपैट की जांच का पहला चरण पूरा हो गया है। आयोग ने कहा कि ईवीएम और वीवीपैट को राष्ट्रीय और राज्य स्तर के मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में संबंधित विधानसभा के स्ट्रांग रूम में रखा जाएगा। यह सूची सभी प्रत्याशियों के साथ भी साझा की जाएगी।
******
भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद, बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और राष्ट्रीय जनता दल नेता तेजस्वी यादव पर दिल्ली की एक अदालत द्वारा लगाए गए आरोपों को गंभीर बताया है। वरिष्ठ भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने नई दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत में लालू प्रसाद पर रेल मंत्री के रूप में अपने पद का दुरुपयोग करने और रांची तथा पुरी में आईआरसीटीसी के होटलों के रखरखाव के ठेके देने की निविदा प्रक्रिया को सीधे प्रभावित करने का आरोप लगाया।
यह आरोप बहुत गंभीर है। सरकारी संपत्ति के आवंटन में भ्रष्टाचार, कंस्पायरेसी, डिशऑनेस्टी सरकार को निर्णय की प्रक्रिया में गड़बड़ करना तो कौन सा बिहार बनाने वाले हैं जो आपकी एक छवि है और आपके खिलाफ कोर्ट ने यह पाया है।
******
पश्चिम बंगाल में दुर्गापुर की एक अदालत ने एक निजी मेडिकल कॉलेज की द्वितीय वर्ष की छात्रा से सामूहिक बलात्कार के मामले में दो और आरोपियों को नौ दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। आरोपी सद्दाम और शेख शफीकुल को आज गिरफ्तार कर लिया गया। कल अदालत ने तीन अन्य आरोपियों को दस दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा था। पीड़िता के साथ कथित तौर पर कॉलेज परिसर के पास सामूहिक बलात्कार किया गया था।
******
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज गुजरात में निर्माणाधीन बिलिमोरा बुलेट ट्रेन स्टेशन का दौरा किया। यह स्टेशन मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना का एक अहम हिस्सा है। उन्होंने स्टेशन के निर्माण कार्य और ट्रैक बिछाने की प्रगति की समीक्षा की। श्री वैष्णव ने कहा कि बुलेट ट्रेन नेटवर्क का पहला हिस्सा- बिलिमोरा से सूरत तक, वर्ष 2027 तक शुरू कर दिया जाएगा।
बिलिमोरा से सूरत पहला सेक्शन होगा जो 2027 में चालू होगा। करीब 50 किलोमीटर का यह जो सेक्शन है इसमें सिविल कंस्ट्रक्शन सारा कंपलीट हो गया है। अब ट्रैक लिंक का काम चल रहा है पर साथ में जो ओवरहेड इलेक्ट्रिक ओएचई कहते हैं जिसको वह लगेंगे। साथ ही साथ स्टेशन का काम भी बहुत अच्छा हो गया है। गाड़ी जब 320 की स्पीड से यहां से जाएगी तो उस गाड़ी का प्रेशर स्टेशन को डैमेज न करें उसके लिए एक स्पेशल जैप्नीज डिजाइन बनाई है।
******
मौसम विभाग ने केरल के 14 में से छह ज़िलों में येलो अलर्ट जारी किया है। समुद्र में खराब मौसम के कारण तिरुवनंतपुरम और कोल्लम ज़िलों में कल छोटी नावों से मछली पकड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
विभाग ने आंध्र प्रदेश, माहे, दक्षिण कर्नाटक, तमिलनाडु, पुद्दुचेरी और कराईकल में भी कल बहुत तेज वर्षा की आशंका व्यक्त की है। विभाग ने दक्षिणी प्रायद्वीपीय क्षेत्र में अगले 4-5 दिनों तक गरज-चमक और तेज़ हवाओं के साथ बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया है।
******
भारत, वेस्टइंडीज से दूसरा टेस्ट क्रिकेट मैच जीतने और दो मैचों की श्रृंखला को दो-शून्य से क्लीन स्वीप करने से केवल 58 रन दूर है। दूसरे टेस्ट के चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने दूसरी पारी में एक विकेट पर 63 रन बना लिए हैं। इससे पहले, वेस्टइंडीज ने अपनी दूसरी पारी में फॉलो ऑन खेलते हुए 390 रन बनाकर भारत के सामने जीत के 121 रन का लक्ष्य रखा था।
******
दो बार की एशियाई चैंपियन, भारत की जोशना चिनप्पा ने जापान ओपन 2025 स्क्वैश टूर्नामेंट में महिला सिंगल्स का खिताब जीत लिया है। जोशना ने प्रतियोगिता के फाइनल में आज तीसरी वरीयता प्राप्त, मिस्र की हया-अली को हराकर पीएसए चैलेंजर में अपने शानदार प्रदर्शन का समापन किया।
******
आकाशवाणी का समाचार सेवा प्रभाग, आज रात साढे नौ बजे फोन-इन कार्यक्रम "पब्लिक स्पीक" में ऑनलाइन और सोशल मीडिया अपराधों से सुरक्षित रहने के उपायों पर परिचर्चा प्रसारित करेगा। भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र के डी.जी.एम. राहुल कांत साहू और साइबर अपराध विभाग, गुरूग्राम के सहायक पुलिस आयुक्त प्रियांशु दीवान परिचर्चा में भाग लेंगे।
श्रोता ऑनलाइन अपराधों की पहचान, उनकी रिपोर्ट और सुरक्षित रहने के उपायों के बारे में प्रश्न पूछ सकते हैं।
******
अंत में मुख्य समाचार एक बार फिर :-
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमरीका की मध्यस्थता वाले युद्धविराम समझौते के अंतर्गत हमास की कैद से सभी जीवित इज़राइली बंधकों की रिहाई का स्वागत किया। कहा भारत क्षेत्र में शांति लाने के राष्ट्रपति ट्रंप के ईमानदार प्रयासों का समर्थन करता है।
- राष्ट्रपति डॉनाल्ड ट्रम्प ने इज़राइली संसद को संबोधित करते हुए बंधकों की रिहाई को पश्चिम एशिया क्षेत्र के लिए एक नए युग की शुरुआत बताया।
- मंगोलिया के राष्ट्रपति खुरेलसुख उखना चार दिन की भारत यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से कल बातचीत करेंगे।
- अर्थशास्त्र विज्ञान का नोबेल पुरस्कार जॉल मॉकियर, फिलिप एगिऑन और पीटर हॉविट को नवाचार और आर्थिक विकास पर अभूतपूर्व कार्य के लिए देने की घोषणा।
- देश में खुदरा मुद्रास्फीति सितंबर में घटकर आठ साल के निचले स्तर एक दशमलव पांच चार प्रतिशत पर।
- और क्रिकेट में, भारत, वेस्टइंडीज से दूसरा टेस्ट जीतने और श्रृंखला 2-0 से क्लीन स्वीप करने से केवल 58 रन दूर।
******