October 13, 2024 6:52 PM

printer

“विश्व मानक दिवस” सोमवार ने मनायो जायेला।

“विश्व मानक दिवस” सोमवार ने मनायो जायेला। ई मौके काले भारतीय मानक ब्यूरो-बीआईएस जयपुर” मांय “मानक महोत्सव” रो आयोजन कर्यो जायेला। ब्यूरो री राजस्थान प्रमुख कनिका कालिया बतायो के विश्व मानक दिवस ने हर साल 14 अक्टूबर ने वां जाणकारां रो सनमान कर्यो जावे है जो स्वैच्छिक अंतरराष्ट्रीय मानकां ने विकसित करे है। वणा कह्यो के “मानक महोत्सव” मांय सरकारी अहलकारां, मानक क्लब मेंटर्स, रिसोर्स पर्सन, उपभोक्ता संगठनां अर बीआईएस लाइसेंस धारकां रा ठांवां योगदान सारू सनमानित ई कर्या जायेला।

सबसे अधिक पढ़ा गया
सभी देखें arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिली।